5 Rare Imported Exotic Cars: ये 5 एग्जॉटिक इम्पोर्टेड कारें जो अब पड़े-पड़े खा रही हैं जंग, तस्वीरें

आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्हें पुरानी और क्लासिक कारें पसंद होंगी। आप में से कुछ के पास हो सकता है ये कारें हों भी। इन कारों को आज भी कुछ लोगों के पास देखा जा सकता है, जो इन्हें संभाल रखते हैं। ऐसे कई लोग हैं जो विदेशी वाहनों से प्यार करते हैं और पूरी तरह से इम्पोर्टेड कारों और एसयूवी को पसंद करते हैं।

5 Rare Imported Exotic Cars: ये 5 एग्जॉटिक इम्पोर्टेड कारें जो अब पड़े-पड़े खा रही हैं जंग, तस्वीरें

हालांकि उन्हें बनाए रखना एक समस्या बन सकता है, वे कई वर्षों को इस्तेमाल के बाद टूट जाती हैं। लेकिन इसके बाद भी कुछ लो उन्हें मेंटेन करते हैं और कुछ उन्हें ऐसे ही छोड़ देते हैं। आज हम कुछ ऐसी एग्जॉटिक इम्पोर्टेड कारों की हालत दिखाने जा रहे हैं, जो लगभग स्कैप बन गई हैं।

5 Rare Imported Exotic Cars: ये 5 एग्जॉटिक इम्पोर्टेड कारें जो अब पड़े-पड़े खा रही हैं जंग, तस्वीरें

1. मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास एस320

यह एक पुरानी पीढ़ी की मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास है जिसे मुंबई की सड़कों पर छोड़ दिया गया है। यह कार एयर सस्पेंशन सिस्टम पर काम करती है, जो अब खराब हो गया है। चुंकि इसके एयर सस्पेंशन की मरम्मत काफी महंगी पड़ सकती है, इसलिए इस कार के मालिक ने इसे ऐसे ही छोड़ दिया है।

5 Rare Imported Exotic Cars: ये 5 एग्जॉटिक इम्पोर्टेड कारें जो अब पड़े-पड़े खा रही हैं जंग, तस्वीरें

2. ऑडी क्यू7

यह केवल छह साल पुरानी ऑडी क्यू7 है, जिसे सड़कों पर भी छोड़ दिया गया है। देखा जा सकता है कि इस ऑडी क्यू7 में भी एयर सस्पेंशन टूटने की समस्या है। इसके अलावा इसकी बॉडी में कोई भी स्क्रैच या डेंट नहीं दिख रहे हैं, जो कि एकदम सही है।

5 Rare Imported Exotic Cars: ये 5 एग्जॉटिक इम्पोर्टेड कारें जो अब पड़े-पड़े खा रही हैं जंग, तस्वीरें

3. मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास

यह एक और मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास सेडान है, जो केरल में मौजूद है और धीरे-धीरे जंग खा रही है। इसे देखने से पता चलता है कि इस मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास सेडान में भी एयर सस्पेंशन की ही खराबी है। इस कार की बॉडी पर शैवाल जमा हो गई है, जिसका मतलब है कि यह काफी लंबे समय से यहां पड़ी हुई है।

5 Rare Imported Exotic Cars: ये 5 एग्जॉटिक इम्पोर्टेड कारें जो अब पड़े-पड़े खा रही हैं जंग, तस्वीरें

4. जीप चेरोकी

अमेरिकन कार ब्रांड जीप काफी लंबे समय से एक जाना माना ब्रांड रहा है। बता दें कि जीप ने कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में प्रवेश किया है। यह दूसरी पीढ़ी की जीप चेरोकी है, जिसे उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में देखा गया है। इस कार को सड़क किनारे सड़ने के लिए छोड़ दिया गया है।

5 Rare Imported Exotic Cars: ये 5 एग्जॉटिक इम्पोर्टेड कारें जो अब पड़े-पड़े खा रही हैं जंग, तस्वीरें

5. बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज

यह के बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज सेडान है, जिसे केरल के कोडुन्गल्लुर में सड़ने के लिए छोड़ दिया गया है। इस कार की कंडीशन तो ठीक देखने में ठीक लगती है, लेकिन इस सेडान की मेकेनिकल हेल्थ के बारें कुछ नहीं कहा जा सकता है। हालांकि समझा जा सकता है कि यह कार काफी समय से यहां खड़ी है, क्योंकि इसके ऊपर पेड़ भी आ गया है।

Image Courtesy: Team BHP

Most Read Articles

Hindi
English summary
5 Rare Imported Exotic Cars India Abandoned On Street Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 3, 2020, 10:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X