ईशा अंबानी की शादी और इलेक्शन के चलते उदयपुर में लगेगा चार्टेड प्लेन का तांता

देश में शाही शादियों का मौसम चल रहा है और आनेवाला जोड़ा ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का है। जी हां, हाल ही में रणवीर सिंह एवं दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी हुई है जो मीडिया की खबरों मे छाई रही। अब बारी देश के सबसे अमीर व्यापारी मुकेश अंबानी की इकलौती लड़की ईशा अंबानी और उद्योगपती अजय एवं स्वाती पीरामल के पुत्र आनंद की है। दोनों 12 दिसंबर को मुंबई में शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

ईशा अंबानी की शादी और इलेक्शन के चलते उदयपुर में लगेगा चार्टेड प्लेन का तांता

लेकिन जो चर्चा का विषय बना हुआ है वो शादी के पहले होनेवाले कार्यक्रम की। ये प्री-वेडिंग कार्यक्रम राजस्थान के उदयपुर में होने वाला है। कहा जा रहा है कि 8 एवं 9 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में होनेवाले भव्य आयोजन में देश-विदेश के हजारों अतिथि आनेवाले हैं। इनमें से कई चार्टेड प्लेन में आएंगे। गौरतलब है कि राजस्थान में इन दिनों इलेक्शन चल रहा है और उस दौरान लास्ट स्टेज का प्रचार होगा जिसमें देश के बड़े-बड़े नेता भी घूमने वाले हैं। इन दोनों कार्यक्रमों के चलते आनेवाले हफ्ते में उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर करीब 200 से ज्यादा चार्टेड प्लेन उतरने का अनुमान है।

ईशा अंबानी की शादी और इलेक्शन के चलते उदयपुर में लगेगा चार्टेड प्लेन का तांता

इसके अलावा खबर है कि अतिथियों के ठहने के लिए अंबानी परिवार ने शहर के सभी बड़े होटलों की बुकिंग कर ली है। इतना ही नहीं इन अतिथियों को एयरपोर्ट से समारोह स्थल लाने-ले जाने के लिए जैगुआर, पोर्श, मर्सिडीज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसे कारों का इंतजाम किया गया है। जैसा की हमने बताया कि शादी मुंबई में होनी है इसलिए शादी से पहले होनेवाले इस कार्यक्रम के बाद अंबानी और पीरामल परिवार वापस मुंबई लौट आएंगे।

ईशा अंबानी की शादी और इलेक्शन के चलते उदयपुर में लगेगा चार्टेड प्लेन का तांता

राजस्थान जैसे शाही शादियों के लिए पसंदीदा स्पॉट बन गया है। पिछले दिनो बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड सिंगर निक जोनस का विवाह भी उदयपुर में ही हुआ था। अंबानी परिवार भी प्रियंका और निक के शादी कार्यक्रम में पहुंचा था। इसके बाद प्रियंका ने कई बड़े शहरों में रिसेप्शन भी रखा था जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे।

ईशा अंबानी की शादी और इलेक्शन के चलते उदयपुर में लगेगा चार्टेड प्लेन का तांता

बता दें कि ईशा और आनंद की इंगेजमेंट सेरेमेनी इटली में हुई थी जिसमें करीब 600 मेहमान पहुंचे थे। अब उदयपुर में होनेवाल कार्यक्रम में इससे कहीं ज्यादा मेहमानों के आने का अनुमान है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Isha Ambani wedding and elections will see 200 chartered flights in Udaipur this week. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 5, 2018, 13:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X