गांव के इस 19 साल के लड़के ने बनाया 'ड्राइवर-लेस' ट्रैक्टर - देखें विडियो

By Abhishek Dubey

भारत में प्रतिभाओं कि कोई कमी नहीं है इसे एक बार फिर साबित कर दिखाया है राजस्थान में बीएससी प्रथम वर्ष के एक छात्र ने। राजस्थान के बारां जिले में एक किसान परिवार में जन्मे योगेश नागर ने वो कर दिखाया जिसकी किसी को कोई उम्मीद नहीं थी। योगेश ने अपनी पिता की परेशानी को देखते हुए ड्राइवरले ट्रैक्टर बना डाला।

गांव के इस 19 साल के लड़के ने बनाया 'ड्राइवर-लेस' ट्रैक्टर - देखें विडियो

दरअसल योगेश नागर के पिता एक ट्रैक्टर ड्राइवर थे, जिसे उन्होंने बहुत समय पहले लोन लेकर खरीदा था। उनके घर की रोजी-रोटी इसी से चलती थी। लेकिन लंबे समय से गांव के उबड़-खाबड़ खेतों में ट्रैक्टर चलाते-चलाते योगेश की पिता के सेहत पर उसका बुरा असर पड़ने लगा। उनके पेट में दर्द रहने लगा।

गांव के इस 19 साल के लड़के ने बनाया 'ड्राइवर-लेस' ट्रैक्टर - देखें विडियो

योगेश को जब पता चला कि उनके पिता के पेट का दर्द अब असहनीय हो गया है और इस हालत में भी घर का खर्चा चलाने के लिए ट्रैक्टर चला रहे हैं तब योगेश कोटा में अपनी पढ़ाई कर रहे थे। योगेश बीएससी फर्स्ट इयर के छात्र थे और पिता की सहायता के लिए उन्होंने तुरंत गांव जाने का मन बनाया।

गांव के इस 19 साल के लड़के ने बनाया 'ड्राइवर-लेस' ट्रैक्टर - देखें विडियो

गांव जाने के बाद योगेश खुद ट्रैक्टर चलाने लगे और लगभग दो महिने तक उन्होंने ट्रैक्टर चलाया। दो महिने तक ट्रैक्टर चलाने के बाद योगेश के दिमाग में एक आइडिया आया और उन्होंने ट्रैक्टर को ड्राइवर लेस बनाने की सोची।

गांव के इस 19 साल के लड़के ने बनाया 'ड्राइवर-लेस' ट्रैक्टर - देखें विडियो

ड्राइवर लेस ट्रैक्टर की बात जब उन्होंने अपने पिता को बताई तो शुरुआत में उनको यकिन नहीं हुआ पर उन्होंने योगेश को 2000 रुपए देते हुए पहले उसका एक सैंपल बनाने को कहा।

गांव के इस 19 साल के लड़के ने बनाया 'ड्राइवर-लेस' ट्रैक्टर - देखें विडियो

पिता से मिले दो हजार रुपए में योगश ने कुछ सामन खरीदा और एक सैंपल बनाकर पिता जी को दिखाया। फिर भी योगेश के पिता को ये विश्वास नहीं हुआ कि ऐसा हो सकता है पर जब योगेश ने अपने बनाए रिमोट से ट्रैक्टर को थोड़ा आगे-पीछे मूव करके दिखाया, तब जाकर उनके पिता को यकिन हुआ की उनका बेटा कुछ कर सकता है।

गांव के इस 19 साल के लड़के ने बनाया 'ड्राइवर-लेस' ट्रैक्टर - देखें विडियो

योगेश के सपने को पुरा करने के लिए उसके पिता ने उसे 50 हजार रुपए अपने नजदीकी और रिश्तेदारों से कर्ज लेकर दिए। फिर उन पैसों से योगेश ने सभी जरूरी सामान खरीदे और मात्र दो महिने में ही योगेश ने एक ऐसा रिमोट तैयार कर लिया जिससे ट्रैक्टर को बिना ड्राइवर के चलाया जा सकता है।

योगेश का ये रिमोट सैटेलाइट के जरिए ट्रैक्टर में लगे ट्रांसमिटर से कनेक्ट होता है और डेढ़ किलोमीर की रेंज तक काम करता है। योगेश का ये कारनामा देख कर गांव और आस-पास वाले भी हैरान रह गए। अब योगेश को इस तरह के रिमोट बनाने का ऑर्डर भी मिलने लगा है और उनके पास साठ से ज्यादा रिमोट बनाने का ऑर्डर आ गया है।

गांव के इस 19 साल के लड़के ने बनाया 'ड्राइवर-लेस' ट्रैक्टर - देखें विडियो

योगेश का अगला सपना है कि वो भारतीय सेना के लिए ऐसा ही कुछ ड्राइवर लेस टैंक या कुछ इनोवेटिव बनाएं और इसके लिए वो मेक इन इंडिया के द्वारा कुछ फंडिंग और सहायता चाहते हैं।

गांव के इस 19 साल के लड़के ने बनाया 'ड्राइवर-लेस' ट्रैक्टर - देखें विडियो

योगेश की ये प्रतिभा और जज्बा देखकर समझा जा सकता है कि भारत के गांव तक में कितनी प्रतिभा छुपी है। जरूरत है तो बस उसे पहचान कर सही दिशा देने की।

गांव के इस 19 साल के लड़के ने बनाया 'ड्राइवर-लेस' ट्रैक्टर - देखें विडियो

यह भी पढ़ें..

Source: HISTORY

Most Read Articles

Hindi
English summary
19-year-old son of a farmer builds ‘DRIVER-LESS’ tractor: Watch Video. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 9, 2018, 13:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X