पश्चिम बंगाल में 16 से 30 मई तक नहीं चलेंगे बस और मेट्रो, राज्य में सम्पूर्ण Lockdown की घोषणा

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 15 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। राज्य में 16 मई की सुबह 6 बजे से 30 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान जरूरी सेवाओं को ही अनुमति रहेगी। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज से लेकर मेट्रो और बस सेवाओं को पूरी तरह बंद रखने का ऐलान किया गया है।

पश्चिम बंगाल में 16 से 30 मई तक नहीं चलेंगे बस और मेट्रो, राज्य में सम्पूर्ण Lockdown की घोषणा

बंगाल के मुख्य सचिव ने लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा, '16 मई से राज्य में सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थान बंद होंगे सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं की इजाजत रहेगी। अंतर्राज्यीय बस सेवा, मेट्रो, फेरी सर्विस, जिम, सिनेमा हॉल, सलून, स्विमिंग पूल बंद रहेंगे। रिटेल शॉप सुबह सात बजे से 10 बजे तक खुली रहेंगी। इस दौरान लोग जरूरी सामान की खरीदारी कर सकेंगे।'

पश्चिम बंगाल में 16 से 30 मई तक नहीं चलेंगे बस और मेट्रो, राज्य में सम्पूर्ण Lockdown की घोषणा

15 दिनों के लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पंप खुले रहेंगे और आवश्यक सेवाएं जैसे कि दूध, पानी, दवा, बिजली, अग्निशमन, कानून व्यवस्था और मीडिया इस प्रतिबंध के दायरे में नहीं आएंगे। ई-कॉमर्स और घर पर सामान पहुंचाने (होम डिलीवरी) की सेवाओं को मंजूरी दी जाएगी। सभी प्रकार के सामाजिक, शैक्षणिक, राजनैतिक, धार्मिक समारोहों पर प्रतिबंध रहेगा। कारखाने भी बंद रहेंगे. मिलों में 30 फीसदी मजदूर काम करेंगे. शादी समारोहों में 50 और दाह संस्कार में 20 लोगों की अनुमति होगी।

पश्चिम बंगाल में 16 से 30 मई तक नहीं चलेंगे बस और मेट्रो, राज्य में सम्पूर्ण Lockdown की घोषणा

टैक्सी, ऑटो और वाहनों का आवागमन भी 30 मई तक बंद

मुख्य सचिव के अनुसार, शिक्षण, सांस्कृतिक, प्रशासनिक, राजनीतिक और धार्मिक आयोजन पर रोक रहेगी। शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे। प्राइवेट गाड़ियों का आवागमन, टैक्सी, ऑटो सेवा भी 30 मई तक सस्पेंड रहेगा।

पश्चिम बंगाल में 16 से 30 मई तक नहीं चलेंगे बस और मेट्रो, राज्य में सम्पूर्ण Lockdown की घोषणा

बंगाल में एक दिन में 20,846 नए केस

पश्चिम बंगाल में कोरोना के रेकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को यहां एक दिन में सर्वाधिक 20,846 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 10,94,802 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीमारी से 136 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 12,993 हो गई है। राज्य में गुरुवार से 19,131 लोग स्वस्थ हुए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
15 day lockdown in West Bengal announced vehicle movement restricted. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 15, 2021, 16:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X