14 DC Avanti Seized: 5 करोड़ रुपये की 14 डीसी अवन्ती हुई जब्त, दिलीप छाबरिया के बेटे की तलाश शुरू

कार डिजाईनर दिलीप छाबरिया को कुछ दिन पहले ही मुंबई में गिरफ्तार किया गया था, उन्हें कार रजिस्ट्रेशन रैकेट में गिरफ्तार किया गया था। अब मुंबई की क्राइम ब्रांच ने 14 डीसी अवन्ती को कंपनी के पुणे फैक्ट्री से जब्त किया गया है, इसके साथ ही 40 यूनिट इंजन को जब्त किया गया है जो कि इम्पोर्टेड है।

14 DC Avanti Seized: 5 करोड़ रुपये की 14 डीसी अवन्ती हुई जब्त, दिलीप छाबरिया के बेटे की तलाश शुरू

इसके साथ ही दिलीप छाबरिया के बेटे और बेटी की तलाश भी शुरू कर दी गयी है। कार डिजाईनर दिलीप छाबरिया मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने गिरफ्तार किया है, इसके पहले गिरफ्तारी के दौरान एक स्पोर्ट्स कार जब्त किया गया था।

14 DC Avanti Seized: 5 करोड़ रुपये की 14 डीसी अवन्ती हुई जब्त, दिलीप छाबरिया के बेटे की तलाश शुरू

मुंबई पुलिस ने रविवार को कहा कि इंजन के इम्पोर्ट, कार के निर्माता जिसमें कस्टमाइज्ड व मॉडिफाइड व कई वाहन के डुअल रजिस्ट्रेशन के डॉक्यूमेंट भी उन्हें मिल चुके हैं। डीसी के पुणे प्लांट से मिले सभी वाहन के डुअल रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए हैं।

14 DC Avanti Seized: 5 करोड़ रुपये की 14 डीसी अवन्ती हुई जब्त, दिलीप छाबरिया के बेटे की तलाश शुरू

पुलिस के अनुसार दिलीप छाबरिया डिजाईन प्राइवेट लिमिटेड के पास मिले डॉक्यूमेंट से पता चलता है कि अवन्ती उपयोग के लिए में 400 इंजन इम्पोर्ट किये गये हैं। हालांकि सिर्फ 127 यूनिट अवन्ती का निर्माण किया गया और बिक्री की गयी।

14 DC Avanti Seized: 5 करोड़ रुपये की 14 डीसी अवन्ती हुई जब्त, दिलीप छाबरिया के बेटे की तलाश शुरू

इसमें से 68 कार उनके व उनके परिवार द्वारा ही उपयोग में लाये गये और सभी में डुअल रजिस्ट्रेशन नंबर थे। इनमें से कई कार का उपयोग धोखे से लोन लेने के लिए किया गया था। क्राइम ब्रांच ने इसके लिए दिलीप पर केस शुरू कर दिया है।

14 DC Avanti Seized: 5 करोड़ रुपये की 14 डीसी अवन्ती हुई जब्त, दिलीप छाबरिया के बेटे की तलाश शुरू

उनकी कार फैक्ट्री में छापा पड़ने के बाद पुलिस को 19 हाई एंड कार व बाइक मिले है जो कि वहां पार्क थे। अभी तक इन वाहनों के ओनरशिप की जानकारी नहीं मिल पायी है। अभी दिलीप छाबरिया को 7 जनवरी तक कस्टडी में रखा गया है।

14 DC Avanti Seized: 5 करोड़ रुपये की 14 डीसी अवन्ती हुई जब्त, दिलीप छाबरिया के बेटे की तलाश शुरू

शुरुआती जांच में पता चला है कि यह एक बहुत बड़ा स्कैम है और इसके तहत करीब 100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गयी है। इस केस में बोनितो व उनकी बहन कंचन, कंपनी के डायरेक्टर चोकलिंगम व सेल्वारा अभी धोखाधड़ी की वजह से वांटेड है।

14 DC Avanti Seized: 5 करोड़ रुपये की 14 डीसी अवन्ती हुई जब्त, दिलीप छाबरिया के बेटे की तलाश शुरू

दिलीप छाबरिया जाने माने कार डिजाईनर है और अपने कंपनी डीसी2 के तहत उन्होंने कई सेलेब्रिटी की कार को डिजाईन किया है। खबर है कि एक भारतीय क्रिकेटर व एक्ट्रेस ने भी उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
14 DC Avantis worth Rs. 5 Crore Seized. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, January 5, 2021, 15:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X