24-वर्षीय इंजीनियर ने अप्रिलिया एसआर 150 पर की रोड ट्रिप, 40 दिनों में किया 10 हजार किलोमीटर का सफर

चेन्नई के रहने वाले नागराजन आदित्य ने अपनी स्कूटर अप्रिलिया एसआर 150 पर दक्षिण से उत्तर भारत तक 10 हजार किलोमीटर का सफर 40 दिनों में तय किया है। उन्होंने इस दौरान 15 राज्यों का दौरा करते हुए यह मुकाम हासिल किया है।

24-वर्षीय इंजीनियर ने अप्रिलिया एसआर 150 पर की रोड ट्रिप, 40 दिनों में किया 10 हजार किलोमीटर का सफर

4 जून 2019 को अपने गृहनगर अड्यार (चेन्नई) से अपनी यात्रा की शुरुआत करते हुए, आदित्य ने 15 राज्यों (तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) से होते हुए लद्दाख (कश्मीर) तक पहुंचने के लिए यात्रा की और 13 जुलाई 2019 को लौट आए।

24-वर्षीय इंजीनियर ने अप्रिलिया एसआर 150 पर की रोड ट्रिप, 40 दिनों में किया 10 हजार किलोमीटर का सफर

सफर के दौरान आदित्य ने अपनी स्कूटर के साथ कई बाधाओं और कठोर मौसन का सामना किया। कहीं धूल भरी आंधी तो कहीं ठंडी हवाओं के थपेड़ों से आदित्य दो-चार हुए।

24-वर्षीय इंजीनियर ने अप्रिलिया एसआर 150 पर की रोड ट्रिप, 40 दिनों में किया 10 हजार किलोमीटर का सफर

राजस्थान से गुजरते हुए उन्होंने 50 डिग्री के जलाने वाले तापमान को सहन किया वहीं लेह, लद्दाख से गुजरते हुए -10 डिग्री की जमाने वाली ठंड का भी सामना किया।

24-वर्षीय इंजीनियर ने अप्रिलिया एसआर 150 पर की रोड ट्रिप, 40 दिनों में किया 10 हजार किलोमीटर का सफर

पूरे सफर के दौरान आदित्य ने समतल रास्तों और हाईवे पर स्कूटर को 80-90 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से ड्राइव किया जबकि पहाड़ियों और खड़े रास्तों पर 50 किलोमीटर की रफ्तार से स्कूटर को चलाया।

24-वर्षीय इंजीनियर ने अप्रिलिया एसआर 150 पर की रोड ट्रिप, 40 दिनों में किया 10 हजार किलोमीटर का सफर

नागराजन आदित्य पेशे से एक मकेनिकल इंजीनियर है और आईआईटी मद्रास में रिसर्च एसोसिएट के पद पर भी काम कर रहे हैं। उन्होंने अप्रिलिया एसआर 150 फरवरी 2018 में खरीदी थी और तब से 3 जून 2019 तक वे स्कूटर को 8 हजार किलोमीटर चला चुके थे।

24-वर्षीय इंजीनियर ने अप्रिलिया एसआर 150 पर की रोड ट्रिप, 40 दिनों में किया 10 हजार किलोमीटर का सफर

आदित्य कहते हैं कि वो यह प्रयोग करना चाहते थे कि अप्रिलिया 150 स्कूटर पैन-इंडिया रोड ट्रिप के लिए खरी उतरती है की नहीं।

24-वर्षीय इंजीनियर ने अप्रिलिया एसआर 150 पर की रोड ट्रिप, 40 दिनों में किया 10 हजार किलोमीटर का सफर

आदित्य आगे बताते है कि इस यात्रा के बारे में उनके शुभचिंतक चिंतित थे, लेकिन योजना अनुसार उन्होंने यात्रा शुरू की और अप्रिलिया एसआर 150 एक मजबूत और वफादार सवारी साथी साबित हुई।

24-वर्षीय इंजीनियर ने अप्रिलिया एसआर 150 पर की रोड ट्रिप, 40 दिनों में किया 10 हजार किलोमीटर का सफर

उन्होंने बताया कि 40 दिनों के यात्रा के दौरान सिर्फ 2 बार ही स्कूटर की सर्विसिंग की जरूरत पड़ी और किसी भी तरह के पंक्चर की समस्या भी नहीं आयी। पुरे सफर के दौरान अप्रिलिया एसआर 150 स्कूटर एक भरोसेमंद और मजबूत स्कूटर साबित हुई है।

24-वर्षीय इंजीनियर ने अप्रिलिया एसआर 150 पर की रोड ट्रिप, 40 दिनों में किया 10 हजार किलोमीटर का सफर

आदित्य ने कहा कि यह उनकी पहली और सबसे लंबी रोड ट्रिप थी। उन्हें देश की विभिन्न संस्कृतियों को अनुभव करने का मौका मिला और लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

24-वर्षीय इंजीनियर ने अप्रिलिया एसआर 150 पर की रोड ट्रिप, 40 दिनों में किया 10 हजार किलोमीटर का सफर

वे कहते हैं कि इस यात्रा ने उन्हें और अधिक सड़क यात्राएं करने के लिए प्रेरित किया और वे भूटान के लिए एक अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने की योजना बना रहे है।

24-वर्षीय इंजीनियर ने अप्रिलिया एसआर 150 पर की रोड ट्रिप, 40 दिनों में किया 10 हजार किलोमीटर का सफर

ड्राइवस्पार्क के विचार

अप्रिलिया के स्कूटरों को भारतीय बाजार में आये हुए अभी कुछ ही साल हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ख्याति के बाद अप्रिलिया के इटालियन तकनीक के स्कूटर भारतीय में धूम मचा रहे हैं। अप्रिलिया एसआर 150 स्कूटर 150 सीसी सेगमेंट में सबसे दमदार स्कूटर है। भारत में 150सीसी सेगमेंट में बहुत कम स्कूटर हैं। अप्रिलिया भारत में क्षेत्रीय डीलरशिप के विस्तार पर काम कर रही है। अप्रिलिया भारत में जल्द ही 160 सीसी मैक्सी स्कूटर लॉन्च कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
10,000 kilometre roadtrip Aprilia SR 150 scooter 24-year-old engineer completes epic 40 day road trip. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 24, 2019, 12:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X