महिलाओं का हील पहनकर ड्राइविंग करना बेहद खतरनाक, जान लें वरना पछतायेंगे

आज के समय में महिलायें किसी भी मामले में पुरूषों से पीछे नहीं है। जो भी काम पुरुष करते हैं वो महिलायें भी बखूबी करती हैं। महिलाओं को ड्राइविंग करते हुए भी ज्यादातर देखा जा सकता है।

आज के समय में महिलायें किसी भी मामले में पुरूषों से पीछे नहीं है। जो भी काम पुरुष करते हैं वो महिलायें भी बखूबी करती हैं। महिलाओं को ड्राइविंग करते हुए भी ज्यादातर देखा जा सकता है। लेकिन हाल के दिनों में वर्किंग वूमेन के साथ एक समस्या हो रही है। ज्यादातर महिलायें हाई हील का प्रयोग करती हैं और ऐसे में वो ड्राइविंग भी करती हैं।

महिलाओं का हील पहनकर ड्राइविंग करना बेहद खतरनाक

आपको बता दें कि, महिलाओं का हील पहनकर ड्राइविंग करना बेहद ही खतरनाक होता है। हालांकि ये किसी भी तरह से गैरकानूनी नहीं है कि महिलायें हील पहनकर ड्राइव नहीं कर सकती हैं लेकिन शोधों से ये पता चला है कि, ये कहीं न कहीं महिलाओं के ड्राइविंग स्कील को नुकसान पहुंचाता है। इसके अलावा इसका बुरा असर महिलाओं के शरीर पर भी पड़ता है। आज हम आपको अपने इस लेख में बतायेंगे कि, महिलाओं का हील पहनकर कार ड्राइ​व करना क्यों खतरनाक है।

महिलाओं का हील पहनकर ड्राइविंग करना बेहद खतरनाक

हील ड्राइविंग स्किल को कैसे करता है प्रभावित:

जब आप हील पहनकर कार ड्राइव करती हैं तो उस वक्त आपके पैरों की एड़िया बिलकुल सीधी होती हैं। इस दौरान आपके पैर के पंजे का मूवमेंट एड़ियों के बिलकुल सीधा होने के कारण ठीक तरह से नहीं होता है। इसके अलावा आपको बार बार ब्रेक, एक्सलेटर और क्लच का प्रयोग करने के दौरान हील के एंकल का भी उनमें फंसने का खतरा बना होता है। जिसके कारण ड्राइविंग के दौरान आपका उन सटीक​ नियंत्रण नहीं हो पाता है और ऐसी दशा में किसी भी आपात स्तिथी में आप पैरों का सही इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं।

महिलाओं का हील पहनकर ड्राइविंग करना बेहद खतरनाक

हील कैसे देता है खतरे को दावत:

जब आप हील पहनकर ड्राइव करती हैं उस वक्त आपको इस बात का अंदाजा नहीं होता है कि, आपको ब्रेक या फिर एक्सलेटर पर कितना प्रेशर देना चाहिये। क्योंकि आपके ​हील का प्वाइंट पहले से ही कार के सरफेस को छू रहा होता है और पैरों की दिशा बिलकुल सीधी होती है। ऐसी दशा में प्रेशर का सही अनुमान लगा पाना बेहद मुश्किल होता है। ध्यान रखिये हम भले ही पैरों में किसी भी प्रकार का फुटवियर क्यों न पहनें लेकिन ड्राइविंग के दौरान उनका फ्लैट होना बेहद जरूरी होता है ताकि आप पैडल पर पैरों की पोजिशन और प्रेशर का सही अंदाजा लगा सकें।

महिलाओं का हील पहनकर ड्राइविंग करना बेहद खतरनाक

इतना ही नहीं, यदि आपके हील का प्वाइंट जल्दबाजी में दुर्भाग्यवश कार के पैडलों में फंस गया तो स्थिती और भी गंभीर हो सकती है। कई बार ऐसा भी होता है कि लोगों के हील के फुटवियर भी उलट जाते हैं या फिर सही अनुमान न लगा पाने के कारण पैडल पर ज्यादा या फिर कम प्रेशर का इस्तेमाल हो जाता है जो कि दुर्घटना का कारण बनता है।

महिलाओं का हील पहनकर ड्राइविंग करना बेहद खतरनाक

सुरक्षित ड्राइविंग के लिए कैसे चुनें सही फुटवियर:

ड्राइविंग के लिए सही फुटवियर का चुनाव करना बेहद ही जरूरी होता है। यदि आपने हील पहना है और आपको आपात स्थिती में ड्राइविंग करनी है तो बेहतर होगा कि आप हील को पैरों से निकाल दें और किसी दूसरे फ्लैट फुटवियर का प्रयोग कर ड्राइविंग करें। इससे आपको पैडलों पर प्रयोग किये जाने वाले प्रेशर का सही अनुमान लगाने में आसानी होगी। इसके अलावा यदि आपको ड्राइविंग के लिए सही फुटवियर का चुनाव करना है तो ऐसे फुटवियर का प्रयोग करें जिसका सोल सामान्य मोटाई और अच्छी ग्रीप वाला है।

महिलाओं का हील पहनकर ड्राइविंग करना बेहद खतरनाक

भुलकर भी ऐसे फुटवियर का प्रयोग न करें जो चौड़े हों। क्योंकि कई बार चौड़े फुटवियर के चलते चालक एक साथ दो पैडलों को दबा देता है। इसके अलावा बहुत ज्यादा मोटे सोल के फुटवियर के प्रयोग में भी आप पैडल पर लगाये जाने वाले प्रेशर का सही अनुमान नहीं लगा सकते हैं। फुटवियर ​जितना सामान्य सोल और अच्छी ग्रीप के साथ बेहतर आकार का होगा ड्राइविंग करना उतना ही आसान होगा।

महिलाओं का हील पहनकर ड्राइविंग करना बेहद खतरनाक

क्या आपको नंगे पैर ड्राइव करना चाहिए?

कई बार देखा जाता है कि लोग नंगे पांव भी कार ड्राइव करते हैं। उनका ये मानना होता है कि, कार के भीतर बैठकर आप किस तरह से ड्राइव कर रहे हैं ये कोई नहीं देखता है। लेकिन आपको बता दें कि, जिस प्रकार से हील पहनकर ड्राइव करना खतरनाक होता है ठीक वैसे ही नंगे पांव ड्राइविंग करना भी बेहद ही खतरनाक होता है। हालांकि ट्रैफिक नियमों में नंगे पांव ड्राइविंग करने के लिए कोई कानून नहीं बना है लेकिन इससे भी उतना ही नुकसान होता है। नंगे पांव ड्राइव करते समय आपके पैरों में होने वाला पसीना पैडल पर सीधे तौर पर लगता है। जिससे पैडल स्लीपी हो जाता है। इसके अलावा बार बार पैडल बदलने के दौरान आपके नंगे पैर में चोट भी लग सकती है।

महिलाओं का हील पहनकर ड्राइविंग करना बेहद खतरनाक

सबसे बेहतर सुझाव: यदि आप एक बेहतर ड्राइविंग का अनुभव करना चाहती हैं तो अच्छे फुटवियर का प्रयोग करें। इसके अलावा आप अपनी कार की डिग्गी में हमेशा एक फ्लैट स्लीपर आदि रखें। ध्यान रखें कि वो स्लीपर कोई पुराना चप्पल न हो जिसका ग्रीप खराब हो चुका हो। ऐसे में आप एक नई जोड़ी चप्पल को कार में रखें जिससे समय पड़ने पर आप उनका सही इस्तेमाल कर सकें। कई लोग ये सोचते हैं कि कार में रखना है तो पुरानी चप्पल को ही इस्तेमाल किया जा सकता है, इस बात का ध्यान रखें कि आपको ऐसा करने के लिए क्यों कहा जा रहा है। ताकि आप ऐसे फुटवियर का इस्तेमाल करें जो सुरक्षित और बेहतर ग्रीप वाली हो।

महिलाओं का हील पहनकर ड्राइविंग करना बेहद खतरनाक

हमें उम्मीद है कि, आपको हमारा ये सुझाव पसंद आया होगा यदि आपके जेहन में भी ड्राइविंग स्किल संंबंधी कोई प्रश्न हो तो आप बेशक कमेंट बॉक्स में अपने विचार साझा कर सकते हैं। हम आपके प्रश्नों का जवाब एक लेख के तौर पर आपके सामने लेकर आयेंगे। सर्तक रहें सुरक्षित रहें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
If you’re like many women who drive in heels, it is important that you understand why it is so dangerous. While it might not be against the law, driving in heels affects your driving ability – no matter how good a driver you think you are. “No matter how glamorous, driving in heels is possibly the worst choice for driving,” says the Automobile Association (AA). Take a look at the following information from the AA before you decide to drive in heels again.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X