विस्तृत रिपोर्ट: क्या होती है टेफलोन कोटिंग और ये आपकी कार के लिए क्यों है जरूरी?

आज के समय में कारों पर टेफलोन कोटिंग पेंट का चलन खूब बढ़ा हुआ है। बहुतायत लोग इस नाम से वाकिफ होंगे लेकिन इस टेफलोन कोटिंग का आखिर क्या मतलब होता है, वो इस बात से अनजान रहते हैं।

आज के समय में कारों पर टेफलोन कोटिंग पेंट का चलन खूब बढ़ा हुआ है। जब भी आप डीलरशिप से नई कार खरीदते हैं तो आपकी कार को तैयार करने के लिए डीलरशिप आपसे कुछ वक्त मांगता है। इस दौरान डीलरशिप में कार के एक्स्ट्रा पाटर्स, एक्सेसरीज आदि लगाये जाते हैं। इसी दौरान सबसे आखिरी में टेफलोन कोटिंग भी की जाती है।

विस्तृत रिपोर्ट: क्या होती है टेफलोन कोटिंग और ये आपकी कार के लिए क्यों है जरूरी?

बहुतायत लोग इस नाम से वाकिफ होंगे लेकिन इस टेफलोन कोटिंग का आखिर क्या मतलब होता है, वो इस बात से अनजान रहते हैं। आपको बता दें कि, टेफलोन कोटिंग एक तरह का पेंट प्रोसेस है जो कि आपकी कार के लिए बेहद ही जरूरी है। इसे एंटी रस्ट के नाम से भी जाना जाता है। ये एक तरह का बेहद ही मजबूत केमिकल होता है जिसकी कोटिंग आपकी कार के बॉडी पर एक परत ही तरह लगा दी जाती है जो कि आपकी कार को किसी भी प्रकार के स्क्रैच आदि से बचाता है।

विस्तृत रिपोर्ट: क्या होती है टेफलोन कोटिंग और ये आपकी कार के लिए क्यों है जरूरी?

दरअसल ये कार की बॉडी पेंट पर एक मजबूत सतह की तरह लगाया जाता है जो कि कार के पेंट को पूरी तरह सुरक्षित रखता है। इसके अलावा इससे कार की बॉडी में एक अलग तरह ही चमक भी दिखती है। ये कार के पेंट की लाईफ को और भी बेहतर कर देता है। टेफलोन कोटिंग कार के भीतर भी की जाती है।

विस्तृत रिपोर्ट: क्या होती है टेफलोन कोटिंग और ये आपकी कार के लिए क्यों है जरूरी?

टेफलोन कोटिंग की प्रक्रिया:

वॉशिंग: टेफलोन कोटिंग प्रॉसेस का सबसे पहला चरण होता है कार की वॉशिंग। कार को माइल्ड शैम्पू से पहले खूब अच्छी तरह से धुला जाता है ताकि कार की बॉडी पर किसी भी प्रकार की धूल मिट्टी आदि न लगी हो। कार के फाइबर पार्ट को भी ठीक प्रकार से धुला जाता है। कार की वॉशिंग के बाद उसे ठीक प्रकार से सुखाया जाता है। मुलायम कपड़े से कार की बॉडी को पोछा जाता है ताकि बॉडी पर किसी भी प्रकार की कोई गंदगी न रहे।

विस्तृत रिपोर्ट: क्या होती है टेफलोन कोटिंग और ये आपकी कार के लिए क्यों है जरूरी?

पॉलिशिंग: कार की धुलाई के बाद अगला चरण आता है, कार की पॉलिशिंग का। इस प्रॉसेस में 3M कार वैक्स का प्रयोग किया जाता है। जो कि कार के बॉडी पेंट को एक अलग चमक देता है। पॉलिशिंग को टेफलोन कोटिंग के पहले ही कर दिया जाता है। क्योंकि एक बार कार की बॉडी पर जो चमक आ जाती है उसके उपर से ही टेफलोन कोटिंग की सतह लगाई जाती है। पॉलिशिंग का असली असर पुरानी कारों पर दिखता है, इसके प्रयोग मात्र से कारों की चमक दोगुनी हो जाती है।

विस्तृत रिपोर्ट: क्या होती है टेफलोन कोटिंग और ये आपकी कार के लिए क्यों है जरूरी?

टेफलोन कोटिंग: इस प्रकिया का आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण चरण होता है टेफलोन कोटिंग। इसके लिए टेफलोन कैमिकल को पूरी कार एक मुलायम कपड़े से लगाया जाता है। ये कैमिकल बहुत ही अजीब गंध वाला होता है लेकिन एक बार जब ये सूख जाता है तो गंध अपने आप ही गायब हो जाती है। टेफलोन कैमिकल को पूरी कार की बॉडी पर लगाने के बाद उसे सूखने के लिए छोड़ दिया जाता है।

विस्तृत रिपोर्ट: क्या होती है टेफलोन कोटिंग और ये आपकी कार के लिए क्यों है जरूरी?

जब टेफलोन पूरी तरह सूख जाता है तो एक और मुलायम कपड़े को पूरी कार की बॉडी पर रगड़ा जाता है, ये प्रक्रिया तब तक जारी रहती है जब तक की कार की बॉडी पर एक चमकदार लेयर न दिखने लगे। चूकिं इस प्रकिया में काफी मेहनत करनी पड़ती है और ये हर किसी के लिए आसान नहीं होता है। इसलिए कुछ लोग इस प्रॉसेस में कपड़े के बजाय पॉलिशिंग इक्यूपमेंट का प्रयोग करते हैं।

विस्तृत रिपोर्ट: क्या होती है टेफलोन कोटिंग और ये आपकी कार के लिए क्यों है जरूरी?

जरूरी बातें:

जब कार पर टेफलोन कोटिंग कर दी जाती है उसके बाद इसका खास ख्याल रखने की भी जरूरत होती है। कोटिंग के बाद कार के बॉडी पर किसी भी प्रकार के साबुन या फिर डिटर्जेंट का प्रयोग नहीं करना चाहिए। जब भी आप कार धुलें उस वक्त Ph.-neutral शैम्पू का ही प्रयोग करें। क्योंकि डिटर्जेंट कोटिंग के थिकनेस को कम कर देता है। आप किसी भी कार एक्सेसरीज स्टोर से इस तरह के पीएच. नैचुरल शैम्पू को आसानी से खरीद सकते हैं।

विस्तृत रिपोर्ट: क्या होती है टेफलोन कोटिंग और ये आपकी कार के लिए क्यों है जरूरी?

टेफलोन कोटिंग के इस्तेमाल के बाद कार पर लगे ज्यादातर स्क्रैच और मार्क्स आसानी से गायब हो जाते हैं। लेकिन यदि इसके बावजूद भी आपकी कार पर कोई निशान या स्क्रैच रह जाता है तो आप इसके लिए 3एम, फार्मूला1, प्रेस्टॉन या फिर किसी भी बेहतर ब्रांड के वैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपकी कार से हर तरह के ​स्क्रैच या ​मार्क्स को तत्काल गायब कर देगा। इसके अलावा आप फार्मूला 1 कंपनी का लिक्वीड रबिंग पॉलिश का भी प्रयोग कर सकते हैं।

विस्तृत रिपोर्ट: क्या होती है टेफलोन कोटिंग और ये आपकी कार के लिए क्यों है जरूरी?

टेफलोन कोटिंग के फायदे:

हल्के स्क्रैच से छुटकारा: टैफलोन कोटिंग जितने बेहतर ढंग से की जाती है इसके फायदे भी उतने ही बढ़कर होते हैं। ये कार के सरफेस को बेहद ही स्मूथ कर देता है। जिसके कारण आपकी कार पर किसी भी प्रकार का स्क्रैच नहीं लगता है। कई बार लोग गंदे कपड़े से कार की बॉडी को साफ करते हैं। उस वक्त कपड़े में धूल के कड़ जमा होते हैं जो कि कार की बॉडी पर हल्के स्क्रैच का मुख्य कारण होते हैं। लेकिन यदि आपकी कार पर टेफलोन कोटिंग लगी हो तो आपकी कार पर किसी भी प्रकार का स्क्रैच नहीं पड़ता है।

विस्तृत रिपोर्ट: क्या होती है टेफलोन कोटिंग और ये आपकी कार के लिए क्यों है जरूरी?

ग्लॉसी बॉडी: टेफलोन कोटिंक आपकी कार को स्क्रैच मुक्त कर के उसे और भी चमकदार बनाता है। आप जब भी कभी अपनी कार पर वैक्स या पॉलिश का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी कार में एक अलग ही चमक दिखती है।

विस्तृत रिपोर्ट: क्या होती है टेफलोन कोटिंग और ये आपकी कार के लिए क्यों है जरूरी?

जंग से सुरक्षा: टेफलोन कोटिंग की सबसे बड़ी विशेषता ये होती है कि, ये आपकी कार के बॉडी को जंगरोधी बनाता है। किसी भी कार मालिक के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय यही रहता है कि उसकी कार के किसी भी हिस्से में जंग न लगे। टेफलोन कोटिंग कार के बॉडी को नमी से बचाता है कार की बॉडी को जंग लगने से बचाता है।

विस्तृत रिपोर्ट: क्या होती है टेफलोन कोटिंग और ये आपकी कार के लिए क्यों है जरूरी?

टेफलोन कोटिंग की समस्या:

कोई भी तकनीकी जब आपको समाधान देती है तो वो अपने साथ कुछ समस्याएं भी लेकर आती है। ठीक वैसे ही टेफलोन कोटिंग के साथ भी है। ये आपकी गाड़ी को स्क्रैच से तो बचाता है लेकिन इससे जुड़ी कुछ ऐसी बातें भी है जो लोगों को मुश्किलों में डालती है।

विस्तृत रिपोर्ट: क्या होती है टेफलोन कोटिंग और ये आपकी कार के लिए क्यों है जरूरी?

कम अ​वधि तक असरदार: टेफलोन कोटिंग बहुत लंबे समय तक असरदार नहीं रहता है। इसके लिए समय समय पर आपको अपनी कार का टेफलोन कोटिंग कराना पड़ता है। सामान्य तौर पर एक बार कराई गई कोटिंग लगभग 6 महीने तक असरदार रहता है।

विस्तृत रिपोर्ट: क्या होती है टेफलोन कोटिंग और ये आपकी कार के लिए क्यों है जरूरी?

महंगी तकनीकी: टेफलोन कोटिंग की एक समस्या ये भी है कि, इसे कराने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। ये कोटिंग उतनी सस्ती नहीं है जितना की इसे समझा जाता है। एक कार की टेफलोन कोटिंग के लिए आपको 3 हजार रुपये तक खर्च करने होंगे। यानी कि एक साल में आपको लगभग 6 हजार रुपये सिर्फ कोटिंग पर ही खर्च करने होंगे। उंची कीमत के कारण लोग नई कार में तो टेफलोन कोटिंग करा लेते हैं लेकिन कार के पुरानी हो जाने के बाद लोग इस पर पैसे खर्च करना सही नहीं समझते हैं।

विस्तृत रिपोर्ट: क्या होती है टेफलोन कोटिंग और ये आपकी कार के लिए क्यों है जरूरी?

खराब सड़कों पर सुरक्षित नहीं: यदि आप ऐसा मानते हैं कि, एक बार टेफलोन कोटिंग होने के बाद आपकी कार पर किसी भी तरह का स्क्रैच नहीं लगेगा तो आप गलत हैं। जी हां, ड्राइव करते समय सड़क पर उछलने वाले छोटे छोटे कंकण आपकी गाड़ी को बूरी तरह डैमेज करते हैं। चूकिं रफ्तार के दौरान इनकी स्पीड इतनी ज्यादा होती है कि ये कार की बॉडी को गंभीर रुप से प्रभावित करते हैं।

विस्तृत रिपोर्ट: क्या होती है टेफलोन कोटिंग और ये आपकी कार के लिए क्यों है जरूरी?

भले ही टेफलोन कोटिंग को लेकर कुछ मुश्किलें हो लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि, ये आपकी कार के लिए बेहद जरूरी है। यदि आप भी अपनी कार को हमेशा चमकता हुआ देखना चाहते हैं तो अपनी कार पर टेफलोन कोटिंग जरूर लगायें। भले ही आपकी कार पुरानी हो लेकिन यदि एक बार आप टेफलोन कोटिंग को अपनी कार कार पर लगवायेंगे तो आप खुद इसके फायदे देखेंगे। हालांकि सुरक्षा के लिए आपको थोड़े पैसे तो खर्च करने ही होंगे। इसके अलावा यदि आप नई कार खरीदते हैं तो उस वक्त डीलरशिप में टेफलोन कोटिंग करने के लिए जरूर कहें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Teflon coating also known as anti-rust coating, is done on the surface of the car. Teflon is chemically synthesized from fluoropolymer. What is Teflon Coating and why it's necessary for your car, full process and details.
Story first published: Saturday, July 14, 2018, 14:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X