इन तरीकों से बढ़ाएं अपनी वाहन का माइलेज, जानिये जरूरी बातें

भारत में अक्सर वाहनों को लेकर यह बात पूछी जाती है कि इसकी माइलेज कितना देती और यह बात पेट्रोल व डीजल के दामों को देखकर सही भी जान पड़ती है। इसीलिए हम आपके लिए कुछ तरीके लेकर आये है जिससे आप अपनी वाहन की माइलेज को बढ़ा सकते है।

इन तरीकों से बढ़ाएं अपनी वाहन का माइलेज, जानिये जरूरी बातें

वाहन में माइलेज को बढ़ाने के ऐसे तो कई तरीके है लेकिन हमने सबसे आसान उपायों को चुनकर आपके लिए पेश किया है।

1. सीमित गति में वाहन चलाएं - अधिकतर सभी लोग यही सोचते है कि जितनी गाड़ी की रफ़्तार अधिक होगी, उतना ही कम ईंधन खपत होगा लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। सड़को पर दिये गए गति के अनुसार लगातार ड्राइव करने से आप माइलेज में इजाफा कर सकते है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

इन तरीकों से बढ़ाएं अपनी वाहन का माइलेज, जानिये जरूरी बातें

2. समय पर ऑयल चेंज कराते रहे - वाहन को शै स्थिति में बनाये रखने के लिए भी बहुत आवश्यक है कि आप समय समय पर वाहन की ऑयल चेंज कराते रहे व वाहन का जनरल चेकअप करके उसे सही स्थिति में रखें, इससे वाहन की माइलेज हमेशा बेहतर बनी रहेगी।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

इन तरीकों से बढ़ाएं अपनी वाहन का माइलेज, जानिये जरूरी बातें

3. अधिक समय तक चालू वाहन को खड़ा ना रखे - ट्रैफिक पर या किसी का इंतजार करते हुए, हम अक्सर वाहन को चालु स्थिति में छोड़ देते है। ऐसा बिलकुल भी ना करें। इससे ईंधन की खपत तो होती ही है, वहां के माइलेज में भी कमी आती है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़ी यह रोचक खबरें

इन तरीकों से बढ़ाएं अपनी वाहन का माइलेज, जानिये जरूरी बातें

4. क्रूज कंट्रोल का उपयोग करें - हाईवे अपर अक्सर चलते समय क्रूज कंट्रोल फीचर का उपयोग करें, इससे आपको बार बार गति कम ज्यादा करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। एक सीमित गति में चलने पर वाहन के माइलेज में बढ़त होगी तथा आपको भी आराम मिलेगा।

Most Read: पढ़िए नई कारों के रिव्यू

इन तरीकों से बढ़ाएं अपनी वाहन का माइलेज, जानिये जरूरी बातें

5. सही तरीके से वाहन चलाये - हम अक्सर वाहन की गति बढ़ाकर अचानक से कम कर देते है फिर गति बढ़ा देते है। ऐसा करने से वाहन के इंजन पर प्रेशर बनता है, सुचारु रूप से काम ना कर पाने वाहन की माइलेज पर भी प्रभाव पड़ता है। गति को हमेशा एक ही सीमा तक बनाकर रखने की कोशिश करें।

Most Read: पढ़िए नई बाइक्स के रिव्यू

इन तरीकों से बढ़ाएं अपनी वाहन का माइलेज, जानिये जरूरी बातें

इसके अलावा आप वाहन में गैरजरूरी सामान को ना रखे, कार की खिड़किया बंद रखे, अधिक गियर से इंजन की गति कम करने की कोशिश करे इन सब उपायों से भी आप वाहन की माइलेज बढ़ा सकते है।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

Most Read Articles

Hindi
English summary
Know How to increase mileage of your Vehicle. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X