कोरोना काल में वाहन का इंश्योरेस हो गया है एक्सपायर? ऐसे करें ऑनलाइन रिन्यू और रहें सुरक्षित

कोरोना महामारी के चलते देश के कई राज्यों में लॉकडाउन घोषित है। कोरोना गाइडलाइन के तहत लोगों को जरूरी काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है। लॉकडाउन के दौरान कई वाहनों का इंश्योरेंस भी समाप्त हो गया है। ऐसे में इंश्योरेंस कंपनी जाकर पाॅलिसी रिन्यूअल करवाना जोखिम भरा काम हो सकता है। हालांकि, इंश्योरेंस लेने या रिन्यूअल करवाने के लिए कई ऑनलाइन विकल्प भी मौजूद हैं। इसके लिए आप घर में सुरक्षित रहते हुए इंश्योरेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई या रिन्यूअल करवा सकते हैं। आइए जानते है ऑनलाइन इंश्योरेंस के कई बड़े फायदों के बारे में...

कोरोना काल में वाहन का इंश्योरेस हो गया है एक्सपायर? ऐसे करें ऑनलाइन रिन्यू और रहें सुरक्षित

बेहतर प्लान चुनने की सुविधा

अगर आप डिजिटल प्लेटफॉर्म से वाहन इंश्योरेंस खरीदना चाहते हैं, तो ऐसी कई वेबसाइट हैं जहां आप विभिन्न कंपनियों के प्लान की तुलना कर सकते हैं। इस तरह आप अपनी जरूरत के हिसाब से बेहतर प्लान चुन सकते हैं। ऑनलाइन इंश्योरेंस लेते समय आपको इंश्योरेंस से जुड़ी सभी प्रकार के अतरिक्त शुल्क और टैक्स के बारे में जानकारी दी जाती है। इस प्रक्रिया में आप यह भी जान सकते हैं कि बीमा के किस फीचर के लिए आपको कितनी रकम अलग से चुकानी पड़ेगी।

कोरोना काल में वाहन का इंश्योरेस हो गया है एक्सपायर? ऐसे करें ऑनलाइन रिन्यू और रहें सुरक्षित

तेज और अधिक सुविधाजनक

ऑनलाइन वाहन इंश्योरेंस खरीदने या रिन्यूअल कराने की प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम के मुकाबले ज्यादा आसान और तेज है। आप घर बैठे किसी भी वक्त अपने लैपटॉप या मोबाइल फोन पर व्हीकल इंश्योरेंस की पॉलिसी के बारे में पता कर उसे खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस जाने या इंश्योरेंस एजेंट से मिलने की जरूरत नहीं पड़ती।

कोरोना काल में वाहन का इंश्योरेस हो गया है एक्सपायर? ऐसे करें ऑनलाइन रिन्यू और रहें सुरक्षित

घर बैठे ही इंश्योरेंस की सुविधा मिलने से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती जिससे आप कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहते हैं। ऑनलाइन इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के बाद कुछ ही घंटों में आपको पॉलिसी से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट डिजिटल माध्यम से भेज दिए जाते हैं। वहीं ऑफलाइन तरीके से वाहन इंश्योरेंस खरीदने पर यह सुविधा नहीं मिलती है।

कोरोना काल में वाहन का इंश्योरेस हो गया है एक्सपायर? ऐसे करें ऑनलाइन रिन्यू और रहें सुरक्षित

समय की बचत

ऑनलाइन मोटर व्हीकल इंश्योरेंस का सबसे पहला फायदा है कि, इससे आपके समय की बचत होगी। अगर आप किसी एजेंट के जरिये बीमा कराते हैं तो आपका पैसा और समय दोनों ही ज्यादा लग सकते हैं। इसके साथ ही आपको डॉक्यूमेंटेंशन के लिए बहुत चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप व्हीकल इंश्योरेंस के लिए ऑनलाइन विकल्प को ही चुनें।

कोरोना काल में वाहन का इंश्योरेस हो गया है एक्सपायर? ऐसे करें ऑनलाइन रिन्यू और रहें सुरक्षित

डिस्काउंट का फायदा

जब आप वाहन व्हीकल इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदते है तो आपको किसी एजेंट या ब्रोकर को पैसे नहीं देने पड़ते है। ऑनलाइन व्हीकल इंश्योरेंस में कंपनियां सीधे ग्राहक से जुड़ती हैं और डिस्काउंट या ऑफर का फायदा सीधे ग्राहक को दिया जाता है।

कोरोना काल में वाहन का इंश्योरेस हो गया है एक्सपायर? ऐसे करें ऑनलाइन रिन्यू और रहें सुरक्षित

अगर आप किसी ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के मेंबर हैं या आपने अपने व्हीकल में एंटी-थेफ्ट डिवाइस लगाया हुआ है, तो यह बहुत अच्छा है। इससे आपको बीमा कंपनी अतिरिक्त छूट देती हैं।

कोरोना काल में वाहन का इंश्योरेस हो गया है एक्सपायर? ऐसे करें ऑनलाइन रिन्यू और रहें सुरक्षित

रिन्यूअल सिस्टम होता है आसान

आप इस बात को ठीक तरह से जानते होंगे की किसी भी सरकारी डॉक्यूमेंट को रिन्यू कराने में भी दफ्तरों बार बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। लेक‍िन वहीं ऑनलाइन व्हीकल इंश्योरेंस के मामले में आपको इसके बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। पॉलिसी को रिन्‍यू कराने के लिए आपको अपनी पूरी जानकारी दोबारा फॉर्म में भरने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। क्योंकि आपकी पूरी डिटेल पहली ही बार में ऑनलाइन स्टोर की जा चुकी होती है। इसके साथ ही पेमेंट के लिए आप डिजिटल मोड चुन सकते हैं।

कोरोना काल में वाहन का इंश्योरेस हो गया है एक्सपायर? ऐसे करें ऑनलाइन रिन्यू और रहें सुरक्षित

नो क्लेम बोनस का ट्रांसफर

अगर आपने व्हीकल इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदा है और उस साल नुकसान की भरपाई के लिए कोई दावा नहीं किया है तो अगले साल आपको इंश्योरेंस पॉलिसी पर नो क्लेम बोनस (NCB) मिलता है। इंश्योरेंस कंपनी के बदलने पर पुरानी कंपनी से मिलने वाला बोनस आपकी नई पॉलिसी में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टिप्स #tips
English summary
Vehicle insurance online renewal benefits during Covid-19 pandemic details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 25, 2021, 11:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X