Tips: Bike में चौड़े टायर लगवा रहे हैं तो यह होंगे फायदे और नुकसान, यहां जानें

आज के युवाओं के बीच बाइक मॉडिफिकेशन (bike modification) का क्रेज बढ़ता जा रहा है। बाइक को कई तरह से मॉडिफाई किया जा रहा है जिसमे बाइक के डिजाइन को बदलने के साथ बाइक के पुर्जों को भी बदल दिया जाता है।

Tips: Bike में चौड़े टायर लगवा रहे हैं तो यह होंगे फायदे और नुकसान, यहां जानें

बाइक के टायर (tyre) को बदलना एक आम मॉडिफिकेशन बन गया है जिसमे बाइक के टायर को बदलकर चौड़े-मोटे टायर लगा दिए जाते हैं। यहां हम आपको बताएंगे बाइक में मोटे टायर लगवाने के क्या फायदे और नुकसान हैं।

Tips: Bike में चौड़े टायर लगवा रहे हैं तो यह होंगे फायदे और नुकसान, यहां जानें

यह इस बाइक बात पर निर्भर करता है कि बाइक का इंजन कितने cc का है। अगर बाइक 100 cc या 125 cc का है तो मोटे टायर लगवाने से बाइक की ग्रिप (grip) बढ़ेगी लेकिन इससे माइलेज (mileage) पर असर पड़ेगा। चौड़े और मोटे टायर लगवाने से बाइक का वजन बढ़ता है जिससे माइलेज कम हो जाती है।

Tips: Bike में चौड़े टायर लगवा रहे हैं तो यह होंगे फायदे और नुकसान, यहां जानें

चौड़े और मोटे टायर लगवाने से बाइक की सड़क पर पकड़ बढ़ जाती है क्योंकि टायर का ज्यादा हिस्सा सड़क से लगा रहता है। कम पॉवर वाली बाइक्स में बड़े और चौड़े टायर लगवाने से इंजन को ज्यादा फोर्स लगाना पड़ता है जिससे बाइक की परफॉर्मेंस (performance) पर असर पड़ता है।

Tips: Bike में चौड़े टायर लगवा रहे हैं तो यह होंगे फायदे और नुकसान, यहां जानें

वहीं आजकल 150 cc या उससे अधिक पॉवर की बाइक में चौड़े टायर देखने को मिलते हैं। एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि बाइक में लगे असली टायर ही उसकी बनावट और माइलेज के मुताबिक सबसे सबसे अच्छे होते हैं। चौड़े टायर लगवाने से बाइक के इंजन में दबाव बढ़ता है जिसका असर परफॉर्मेंस पर पड़ता है।

Tips: Bike में चौड़े टायर लगवा रहे हैं तो यह होंगे फायदे और नुकसान, यहां जानें

ऐसे लगवाएं सही टायर

दो तरह के टायर होते हैं ट्यूब टायर और ट्यूबलेस टायर। कीमत के हिसाब से ट्यूबलेस टायर साधारण टायर से 400-500 रुपये अधिक महंगी होती है लेकिन इससे बाइक को रोड पर बेहतर ग्रिप और नियंत्रण मिलता है। अगर टायर पंक्चर हो जाए तो ट्यूबलेस टायर में हवा काफी देर तक रहती है और गाड़ी का कंट्रोल भी नहीं बिगड़ता।

Tips: Bike में चौड़े टायर लगवा रहे हैं तो यह होंगे फायदे और नुकसान, यहां जानें

बाइक की टायर बदलवा रहे हैं तो ध्यान रखें कि पुराने टायर के आकर के ही नए टायर लगवाएं। अगर बाइक में पहले से ही चौड़े टायर लगे थे तो चौड़े टायर ही लगवाएं और अगर पतले थे तो पतले टायर ही चुनें।

Tips: Bike में चौड़े टायर लगवा रहे हैं तो यह होंगे फायदे और नुकसान, यहां जानें

आजकल बाजार में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली टायर काफी दिख रहे हैं। इसलिए टायर की जांच-परख करने के बाद ही उसे खरीदें। आप टायर की मैन्युफैक्चरिंग डेट और क्वालिटी चेक कर सकते हैं। टायर में कंपनी का होलोग्राम लगा है या नहीं यह भी देखें। यह जरूर देखें कि टायर कहीं मेड इन चाइना (made in China) तो नहीं है। टायर की वारंटी जरूर देखें और बिल जरूर लें।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टिप्‍स #tips
English summary
Upsizing tyres on bikes here are its advantages and disadvantages. Read in Hindi.
Story first published: Friday, March 27, 2020, 16:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X