Car Tips: यह 5 संकेत दिखें तो तुरंत करवा लें अपनी कार की सर्विस

कार को रेग्युलर सर्विस कराना बहुत ही जरुरी होता है ताकि इसके परफोर्मेंस, माइलेज को पहले जैसा बनाये रखा जा सके। जब आप नई कार लेते है तो कंपनी मेंटेनेस शेड्यूल देते हैं तथा उसे फॉलो करना जरुरी होता है। लेकिन पुरानी कारों को समय-समय पर मेंटेनेंस करवाना भी बहुत जरुरी होता है।

Top 5 Signs Indicating Car Needs To Be Serviced: कार टिप्स 5 संकेत कार सर्विस जानकारी

वैसे तो विशेषज्ञों का कहना है कार को हर छह महीने या साल में या फिर 10,000 किलोमीटर में एक बार सर्विस करवाना जरुरी होता है। हालांकि यह महत्वपूर्ण भी है लेकिन इस यह सुनिश्चित नहीं करता कि आपके वाहन में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी।

Top 5 Signs Indicating Car Needs To Be Serviced: कार टिप्स 5 संकेत कार सर्विस जानकारी

ऐसे ही सामने आने वाली समस्याओं की जानकारी लेकर आये हैं जो आपके वाहन में दिखने लगे तो आपके वाहन को तुरंत सर्विस करवाने की जरूरत है। इसका मतलब यह दिखे तो जल्द से जल्द भाग कर सर्विस सेंटर पहुंच जाए।

Top 5 Signs Indicating Car Needs To Be Serviced: कार टिप्स 5 संकेत कार सर्विस जानकारी

1. इंजन वार्निंग लाइट

अगर आपके कार में इंजन लाइट जला दिखे तो समझ जाए कि आपके कार के इंजन में कोई प्रॉब्लम है। चाहे कोई भी कारण हो, आपको तुरंत से तुरंत आप कार के इंजन चेक करायें। आप चाहे तो इसे तुरंत सर्विस सेंटर भी ले कर जा सकते हैं।

Top 5 Signs Indicating Car Needs To Be Serviced: कार टिप्स 5 संकेत कार सर्विस जानकारी

2. ब्रेकिंग में समस्या

वाहन के लिए ब्रेकिंग बहुत कितनी महत्वपूर्ण है यह हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है। यह कार के साथ-साथ आपकी सुरक्षा के लिए भी बहुत ही जरुरी है। सबसे बड़ी बात है कि वाह के ब्रेक पैड एक समय के बाद उखड़ने लगते हैं, ऐसे में आपके थोड़े अटके हुए महसूस हो तो तुरंत अपने कार को सर्विस सेंटर पर लेकर जाए।

Top 5 Signs Indicating Car Needs To Be Serviced: कार टिप्स 5 संकेत कार सर्विस जानकारी

3. पॉवर की कमी

अगर ड्राइविंग के दौरान कार में पॉवर की कमी महसूस हो तो इसकी वजह कम इंजन कम्प्रेसन, जाम फ्यूल फिल्टर या ऐसा कुछ हो सकता है। चाहे कुछ भी हो कार के पॉवर में कमी, कार की फंक्शनिंग व सेफ्टी को प्रभावित करता है। ऐसे में इस तरह की समस्या को नजरअंदाज ना करें तो तुरंत इसे मेकैनिक को दिखाएं।

Top 5 Signs Indicating Car Needs To Be Serviced: कार टिप्स 5 संकेत कार सर्विस जानकारी

4. कार के भीतर लीक

कई बार ऐसा होता है कि आपके कार के नीचे पानी, इंजन आयल, कूलैंट या अन्य किसी चीज को गिरते हुए देखें। ऐसे में इसमें से कुछ भी दिखे तो यह एक बड़ी समस्या हो सकती है। अगर कार शुरू हो तो इसे तुरंत इसे मेकैनिक के पास लेकर जायें।

Top 5 Signs Indicating Car Needs To Be Serviced: कार टिप्स 5 संकेत कार सर्विस जानकारी

5. अजीब सी आवाज आयें

अगर कार शुरू करते समय या चलाते समय कोई भी आवाज आये तो, पता लगाये यह कहां से आ रही है। कई बार यह बिना कोई नुकसान वाली हो सकती है लेकिन कई बार मामला बहुत गंभीर हो सकता है। अगर इसे आप ठीक नहीं कर पाए तो कार को सर्विस सेंटर लेकर जायें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 5 Signs Indicating Car Needs To Be Serviced. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, August 18, 2020, 14:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X