सर्दियों में बाइक को स्टार्ट करने में आ रही है समस्या? अपनाएं ये आसान टिप्स

सर्दियों के समय अक्सर बाइक और स्कूटर को स्टार्ट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दरअसल, सर्दियों के मौसम में बाइक बाहर खड़ी रहने पर इंजन ठंडा पड़ जाता है, जिसकी वजह से स्टार्ट करने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में बाइक को स्टार्ट करने में काफी समय बर्बाद होता है और कभी-कभार तो बाइक स्टार्ट भी नहीं होती है। ऐसे में सर्दियों में बाइक को आसानी से स्टार्ट करने के लिए यहां हम बता रहे हैं कुछ जरूरी टिप्स -

सर्दियों में बाइक को स्टार्ट करने में आ रही है समस्या? अपनाएं ये आसान टिप्स

1. खुले में न खड़ी करें बाइक

सर्दियों में बाइक को खुले आसमान के नीचे खड़ी करने वालों को स्टार्ट करने में ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है। ठंड में बाइक ज्यादा देर बाहर खड़ी रहने से इंजन आयल अपने सामान्य तापमान से ज्यादा ठंडा हो जाता है, इस वजह इंजन को स्टार्ट करने में समस्या आती है। ऐसे में आप कोशिश करें की बाइक को छत के नीचे या किसी बंद जगह पर खड़ी करें जहां ज्यादा ठंड न हो। इसके अलावा बाइक को खड़ी करते समय बाइक कवर से ढक दें, इससे इंजन का तापमान ज्यादा नहीं गिरेगा।

सर्दियों में बाइक को स्टार्ट करने में आ रही है समस्या? अपनाएं ये आसान टिप्स

2. करें आइडल इंजन रनिंग

बाइक को स्टार्ट करते समय उसे कुछ देर बिना आगे चलाए रेस देते रहें। इससे इंजन अच्छी तरह गर्म हो जाएगा और चलाते समय बीच में बंद नहीं होगा। आइडल इंजन रनिंग से बाइक का इंजन ज्यादा समय तक अच्छा रहता है।

सर्दियों में बाइक को स्टार्ट करने में आ रही है समस्या? अपनाएं ये आसान टिप्स

3. बाइक को करें किक स्टार्ट

अगर सर्दियों में बाइक स्टार्ट करने में समस्या आ रही है तो बाइक को सेल्फ स्टार्ट करने के बजाए किक का इस्तेमाल करें। किक स्टार्ट करने से बाइक आसानी से स्टार्ट हो जाती है। हालांकि, आजकल कई मॉडर्न बाइक्स में किक स्टार्ट नहीं दिया जाता जिससे उन्हें केवल सेल्फ स्टार्ट करने का ही विकल्प होता है।

सर्दियों में बाइक को स्टार्ट करने में आ रही है समस्या? अपनाएं ये आसान टिप्स

4. स्पार्क प्लग की करें सफाई

स्पार्क प्लग में गंदगी जम जाने के कारण भी बाइक स्टार्ट नहीं होती है। ऐसे में बाइक या स्कूटर के स्पार्क प्लग की नियमित सफाई जरूरी है। इसके अलावा बाइक की सर्विसिंग भी समय पर कराते रहें।

सर्दियों में बाइक को स्टार्ट करने में आ रही है समस्या? अपनाएं ये आसान टिप्स

5. बैटरी को करवाएं चार्ज

बाइक के इंजन को स्टार्ट करने में बैटरी की अहम भूमिका होती है। अगर बैटरी डिस्चार्ज है या उसकी वायरिंग में कहीं गड़बड़ी है तो बाइक स्टार्ट नहीं होगी। यदि तार खराब स्थिति में है या बैटरी डिस्चार्ज हो गई है, तो बेहतर होगा कि इसे मैकेनिक से रिपेयर और चार्ज कराएं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टिप्स #tips
English summary
Tips to start frozen bike in cold season details
Story first published: Tuesday, November 16, 2021, 20:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X