मोटरसाइकिल में लगे जंग की करें छुट्टी - अपनाये ये सस्ते और सरल उपाय

By Abhishek Dubey

गर्मी का महिना हो या सर्दी का या फिर चाहे बारिश का हर कोई अपनी गाड़ी को सुरक्षित और मेंटेन रखना चाहता है। फिर चाहे उसके पास दोपहिया मोटरसाइकिल हो, कार हो या कोई अन्य वाहन। कोई भी वाहन हो यदि उसे मेंटेन ना रखा गया तो, जल्द ही उसमें तमाम तरीके के दिक्कतें आनी चालू हो जाती है।

आज हम आपको बताएँगे की आप अपनी मोटरसाइकिल के क्रोम पार्ट, टैंक इत्यादि पर लगे जंग से कैसे छुटकारा पायें और उसे कैसे मेंटेन रखें।

मोटरसाइकिल में लगे जंग कि करें छुट्टी - अपनाये ये सस्ते और सरल उपाय

हर कोई हजारों और लाखों रुपए खर्च करके मोटरसाइकिल खरीदता है। कई बार पूरी कोशिश करने और सावधानी बरतने के बावजूद भी किसी कारण वश मोटरसाइकिल में जंग लगने की शिकायतें मिलती है।

मोटरसाइकिल में लगे जंग कि करें छुट्टी - अपनाये ये सस्ते और सरल उपाय

खासकर बारिश और सर्दी के मौसम में जंग लगने की संभावना सबसे अधिक होती है। हम आपको कुछ आसान और सस्ते उपाय बताएँगे जिससे आप अपनी मोटरसाइकिल को जंग लगने से बचा सकते हैं।

मोटरसाइकिल में लगे जंग कि करें छुट्टी - अपनाये ये सस्ते और सरल उपाय

रेग्युलर साफ़-सफाई

मोटरसाइकिल को जंग से बचाकर रखने का सबसे आसान तरीका है, की उसे नियमित तौर पर अच्छी तरीके से साफ़ पानी से धोएं और सूखे कपड़े से पोछें। धोने के बाद इस बात का विशेष ध्यान देना है कि पोछने के बाद उसपर कंही भी पानी छुटे ना हों।

मोटरसाइकिल में लगे जंग कि करें छुट्टी - अपनाये ये सस्ते और सरल उपाय

बेहतर होगा कि आप मोटरसाइकिल को एक बार फिर सूखे कपड़े से पोछें। क्योंकि पानी का संपर्क जब हवा से होता है, तब जंग लगने की सबसे अधिक संभावना होती है, इसलिए मोटरसाइकिल धोने के बाद उसे अच्छे से पोछना अति आवश्यक है।

मोटरसाइकिल में लगे जंग कि करें छुट्टी - अपनाये ये सस्ते और सरल उपाय

नियमित सर्विसिंग

किसी भी बिमारी से बचने के लिए सबसे अच्छा है कि बीमारी होने से पहले ही उससे बचा जाये। मोटरसाइकिल को यदि नियमित तौर पर सर्विसिंग कराया जाये तो उसमें आनेवाली दिक्कतों का पहले ही पता चल सकता है और उसे बढ़ने से रोका जा सकता है और समय पर उसका इलाज किया जा सकता है।

मोटरसाइकिल में लगे जंग कि करें छुट्टी - अपनाये ये सस्ते और सरल उपाय

नियमित सर्विसिंग से पुरे मोटरसाइकिल कि अच्छी तरह से ग्रीसिंग, ओइलिंग और साफ-सफाई हो जाती है। इसलिए किसी भी मोटरसाइकिल को मेंटेन रखने के लिए नियमित सर्विसिंग सबसे अच्छा उपाय है।

मोटरसाइकिल में लगे जंग कि करें छुट्टी - अपनाये ये सस्ते और सरल उपाय

शेंम्पू और पानी से करें साफ

मोटरसाइकिल में लगे जंग को छुड़ाने के लिए सबसे पहले प्रभावित हिस्से को शेंम्पू और साफ पानी से धोएं ताकि उसपर लगी धुल-मिट्टी और अन्य गंदगी हट जाये। उसके बाद उसे किसी मुलायम कपडे या खपरैल से धीरे-धीरे साफ़ करें।

मोटरसाइकिल में लगे जंग कि करें छुट्टी - अपनाये ये सस्ते और सरल उपाय

हल्के हाथ से साफ करें

जिस स्थान पर जंग या गंदगी कि परत काफी मोटी और मजबूत हो तो यूज़ साफ़ करने के लिए सबसे पहले उसे किसी ऐसे पेपर या मटेरियल का इस्तेमाल करें जो ज्यादा घर्षण पैदा कर सके जैसे की स्टील की पतली तारें, स्क्रैप पेपर इत्यादि।

मोटरसाइकिल में लगे जंग कि करें छुट्टी - अपनाये ये सस्ते और सरल उपाय

यंहां विशेष ध्यान देना है कि इसका इस्तेमाल मोटी मजबूत परतों पर करना है और वंहा पर भी जब जंग आसानी से साफ होने लगे तो फिर मुलायम चीजों का इस्तेमाल करें जैसे कि सैंडपेपर या स्पंज। वरना मोटरसाइकिल पार्ट्स पर स्क्रैच आ सकते हैं।

मोटरसाइकिल में लगे जंग कि करें छुट्टी - अपनाये ये सस्ते और सरल उपाय

पॉलिशिंग कपड़े से करें साफ

यदि आपके पास जंग की मोटी परतें और गंदगी साफ़ करने के लिए कोई सामग्री नहीं है तो सबसे बेहतर रहेगा की आप किसी पॉलिशिंग कपड़े का इस्तेमाल करें। पॉलिशिंग कपड़े को कितनी भी कोर से घसने पर मोटरसाइकिल पर स्क्रैच नहिं आता।

मोटरसाइकिल में लगे जंग कि करें छुट्टी - अपनाये ये सस्ते और सरल उपाय

अल्युमिनियम फॉयल या स्पंज का करें इस्तेमाल

मोटरसाइकिल में लगे जंग को साफ करने के लिए अल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल एक सस्ता, सरल और सुरक्षित तरीका है। अल्युमिनियम जंग के साथ केमिकली रियेक्ट करते है और ये जंग को सॉफ्ट बनाने में आसान होते हैं।

मोटरसाइकिल में लगे जंग कि करें छुट्टी - अपनाये ये सस्ते और सरल उपाय

इसका उपयोग कई पदार्थों के साथ किया जा सकता है जैसे इसे साधारण सॉल्ट वाटर, किसी एसिड पदार्थ जैसे विनेगर, नींबू का रस में डुबाकर प्रभावित हिस्से पर रगड़ने या पोंछकर जंग को साफ़ किया जा सकता है। यंहा भी विशेष ध्यान देना है कि साफ करने के बाद उसे अच्छी तरहं से पोंछना ना भूलें।

मोटरसाइकिल में लगे जंग कि करें छुट्टी - अपनाये ये सस्ते और सरल उपाय

कोला प्रोडक्ट का कर सकते है इस्तेमाल

बहुत से एक्सपर्ट मानते हैं कि मोटरसाइकिल में लगे जंग को साफ करने के लिए कोका कोला या फिर कोई अन्य कोला प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। अल्युमिनियम फॉयल को कोला में डूबकर प्रभावित हिस्से पर रगड़ने से जंग साफ़ हो जाता है। पर इसके इस्तेमाल करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां बरतनी जरुरी हैं, इसलिए बेहतर होगा कि इस तरीके का उपाय आप किसी एक्सपर्ट की देख-रेख में ही करें।

मोटरसाइकिल में लगे जंग कि करें छुट्टी - अपनाये ये सस्ते और सरल उपाय

क्रोम पॉलिश का करें उपयोग

छोटे-मोटे जंग को साफ करने के लिए बेहतर होगा कि आप क्रोम पॉलिश का इस्तेमाल करें। इसका इस्तेमाल बहुत ही आसान होता है इसे जंग से प्रभावित हिस्से पर लगाइए और जंग और स्क्रैच से छुटकारा पाइए।

मोटरसाइकिल में लगे जंग कि करें छुट्टी - अपनाये ये सस्ते और सरल उपाय

विंटेज मोटरसाइकिल पर ना करें इस्तेमाल

ध्यान रहे की ऊपर दिए गए उपायों को विंटेज बाइक्स पर इस्तेमाल ना करें। क्योंकि इस तरह कि बाइक्स को लम्बे समय तक सुरक्षित रखने के लिए विशेष रख-रखाव की आवश्यकता होती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #auto tips
English summary
Tips to prevent rust in motorcycle. Read full stoey in Hindi.
Story first published: Tuesday, March 13, 2018, 13:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X