TRENDING ON ONEINDIA
-
महागठबंधन में अखिलेश के हिस्से आया 'जिला गाजियाबाद', क्या ढहा पाएंगे BJP का किला?
-
शुक्रवार को सोने चांदी की कीमतों में भारी गिरावट
-
Jio ने लॉन्च किया Jio Group Talk, अब दोस्तों से करें मजेदार और स्टालिश टॉक
-
स्टडी: बस इस एक शब्द से कपल का रिश्ता बनता है मजबूत
-
Total Dhamaal Review: अजय देवगन आपके 205 रुपए नहीं लौटा पाएंगे- डूब गए फैंस के पैसे!
-
INDvEND: एकता बिष्ट की फिरकी में फंसी इंग्लिश टीम, भारत ने 66 रनों से जीता पहला मैच
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
Tips सर्दियों में कम पैसे खर्च कर कैसे रखें अपनी कार का ख्याल?
ठंड की शुरूआत हो चुकी है, ठिठुरन भरे इस मौसम जितना ध्यान आपको अपने शरीर का रखना होता है उतनी की ही केयर आपके वाहन को भी चाहिए होती है। बहुतायत लोग इस बात से अनजान होते हैं कि ठंक का बुरा प्रभाव उनकी कार पर भी ठीक वैसे ही पड़ता है जैसे कि हमारे शरीर पर। यदि समय रहते कार की ठीक से देखभाल न की जाए तो उसका भी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
जैसे ड्राइविंग एक हुनर है ठीक वैसे ही अपनी कार का ख्याल रखना भी एक हुनर है। जब आप अपनी कार की देख भाल ठीक ढंग से करते हैं तो आपको बेहतर परफार्मेंश के साथ ही स्मूथ ड्राइविंग का भी मजा मिलता है। विंटर सीजन में अपनी कार की केयर के लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे। हम आपको आपकी बजट में कार केयर के टिप्स देंगे जिससे आप महज कुछ पैसे खर्च कर के ही आसानी से अपनी कार की केयर कर सकते हैं।
आज हम आपको अपने इस लेख में इसी बारे में बतायेंगे कि ठंड के मौसम में आप अपनी कार को बेहतर परफार्मेंश के लिए किस प्रकार से तैयार कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं ठंड के मौसम में कैसे रखें अपनी कार का ख्याल -
सामान्य जांच पड़ताल:
बजट में कार की देखभाल का सबसे बेहतर तरीका ये होता है कि आप समय समय पर अपनी कार और उसके पार्टस की जांच करते रहें। दरअसल किसी भी बड़ी खराबी की शुरूआत हमेशा बहुत ही छोटी बात से होती है। यदि समय रहते आप उस कमी को देख लेते हैं और उस पर काम करते हैं तो वो बड़ी परेशानी बनने से बच जाती है। इसलिए आप ठंड के मौसम में अपनी कार की समय समय पर जांच करते रहें। मसलन, कार को एक बार स्वयं जरूर धुलें इस दौरान आप अपनी कार को नजदीक से जांच कर सकते हैं और किसी भी फॉल्ट को आसानी से पकड़ सकते हैं।
टायर चेकिंग:
ठंड के समय टायर पर तापमान का बहुत असर पड़ता है। इस दौरान आप एक सिक्के से कार के पहियों की जांच कर सकते हैं। एक सिक्का लें और उसे पहियों के थ्रेड यानि के ग्रीप गैप के बीच में डालें। यदि सिक्का के आधा हिस्सा बाहर है तो सब ठीक है यदि सिक्के का तीन चौथाई से ज्यादा हिस्सा बाहर है तो ये समय है कि आप पहियों को मकैनिक को जरूर दिखायें और यदि जरूरत पड़े तो उसे समयानुसार बदल दें। इससे आप भविष्य में ड्राइविंग के दौरान किसी भी तरह के परेशानी से आसानी से बच सकते हैं।
विंटर सीजन में तापमान कम होने के दौरान पहियों का मैटेरियल सिकुड़ता है इसका सीधा असर पहियों में भरी हुई हवा पर भी पड़ता है। इसलिए ठंड के मौसम में कार के पहियों में ज्यादा हवा न भरवायें। इससे ड्राइविंग के दौरान आपको हार्डनेस का फील होगा इसके अलावा पहियों के भी भ्रष्ट्र होने का खतरा बना रहता है।
बैटरी क्लीनिंग:
बैटरी कार का एक प्रमुख पार्ट होता है हालांकि ये कार के मैकेनिज्म से महज दो वायरों से जुड़ा होता है लेकिन कार के स्टॉर्ट होने में ये अहम भूमिका निभाता है। इसलिए समयानुसार कार के बैटरी की जांच करना भी बेहद ही जरूरी होता है। समय समय पर बैटरी के टर्मिनल्स को एक ब्रश से साफ करें इसके अलावा यदि उस पर जंग लग रही हो तो प्वाइंट्स पर वैसलीन लगाना न भूलें। यदि आप कार को लंबे समय तक गैराज में रखते हैं और कम प्रयोग करते हैं तो रोजाना कम से कम एक बार कार के इंजन को स्टॉर्ट जरूर करें। इसके लिए आप इंजन को 5 से 10 मिनट तक स्टॉर्ट कर सकते हैं। जिससे बैटरी के डिस्चार्ज होने का डर खत्म हो जाता है। विंटर सीजन में ऐसा करना बेहद ही जरूरी है।
बॉडी वैक्स:
विंटर सीजन में कार का पेंट कभी कभी डल या फेड हो जाता है। इसलिए कार के पेंट की चमक बरकरार रखने के लिए आप बॉडी वैक्स का प्रयोग कर सकते हैं। इसलिए कार को धुलने के बाद उस पर तत्काल वैक्स का प्रयोग करें। आज कल बाजार में कई कंपनियां वैक्स की बिक्री कर रही है। उनमें से किसी बेहतर का चुनाव कर के आप अपनी कार पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी कार की चमक हमेशा बनी रहेगी।
दरवाजों की जांच:
ऐसे सीजन में गिरते तापमान के कारण कार के ज्वांइंट्स प्रयोग किये गये ग्रीस और ल्यूब्रिकेंट ड्राइ होने लगते हैं। जिसके कारण ये उस हद तक स्मूथ काम नहीं करते हैं। ऐसे में आप अपने कार के दरवाजों के ज्वाइंट प्वाइंट्स पर ल्यूब्रिकेंट्स या ग्रीस का प्रयोग कर सकते हैं जिससे वो बिलकुल नये के तरह स्मूथ काम करेंगे। आज कल बाजार में स्प्रे भी मौजूद हैं जिनका प्रयोग ज्वाइंट्स पर बखूबी किया जा सकता है और इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे।
विंडशिल्ड वॉशर:
कार का विंडशिल्ड साफ और बेदाग होना बेहद ही जरूरी होता है। इससे कार का चालक बिना किसी असुविधा के आसानी से ड्राइविंग कर सकता है। इसलिए विंडशिल्ड को बेहतर बनाये रखने के लिए आप विंडशिल्ड वॉशर का प्रयोग कर सकते हैं। ये किसी भी मौसम में विंडशिल्ड को साफ और चमकदार बनाये रखता है। विशेषकर ठंड के मौसम में जब आप ड्राइव करते हैं तो विंडशिल्ड पर भाफ का जमना एक आम बात है इस दौरान ये आपकी खूब मदद करता है।
वाइपर ब्लेड:
वाइपर ब्लेड का मुख्य काम होता है कि वो कार के विंडशिल्ड को बेहतर ढंग से साफ करे। यदि आपकी कार पुरानी है तो उसके वाइपर ब्लेड का जांच करना बेहद ही जरूरी होता है। यदि आपकी कार का वाइपर प्रयोग करने के दौरान विंडशिल्ड पर कोई स्पॉट या दाग छोड़ता है तो इसका सीधा मतलब है कि अब आपको वाइपर ब्लेड को बदलने की जरूरत है। इसे आप आसानी से खरीद कर स्वयं ही बदल सकते हैं। यदि आपको ये कठीन लगता है तो आप किसी मकैनिक से भी मामूली खर्चे में वाइपर ब्लेड को बदलवा सकते हैं।
लाइटिंग:
ठंड के समय कार की लाइटिंग पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि इस दौरान भारी कोहरे के चलते सड़क पर विजीबिलटी यानि की दृश्यता कम हो जाती है। इसलिए आप अपनी कार में फॉग लाइट और एक्सट्रा लाइट का जरूर प्रयोग करें। लेकिन ध्यान रखें कि लाइट के उपर साइड पर डार्क ब्लैक पट्टी जरूर लगी हो जिससे आपके दूसरी तरह से आने वाले वाहन चालक को आपकी लाइट से कोई दिक्कत न हों। इसके लिए आप कुछ पैसे खर्च कर के कार के लाइटिंग को बेहतर बना सकते हैं।
एयर फिल्टर:
यदि आप आॅफरोडिंग के शौकीन हैं और गर्मी के मौसम में आपने अपनी कार से ज्यादा से ज्यादा आॅफरोडिंग की है तो ठंड का मौसम शुरू होने से पहले अपनी कार के एयर फिल्टर को जरूर बदलें। कार का एयर फिल्टर जांच करने का सबसे बेहतर तरीका यही है कि उसे बाहर निकालें और उसकी जांच करें। यदि फिल्टर ज्यादा गंदा हो गया है तो उसे तत्काल प्रभाव से बदल दें। यदि आपको कार का एयर फिल्टर निकालना नहीं आता है तो आप कार को किसी मैकेनिक के पास भी ले जा सकते हैं और फिल्टर की जांच करवा के बदल सकते हैं।
इमरजेंशी किट:
विंटर सीजन में ड्राइविंग से पहले अपनी कार में इमरजेंशी किट रखना न भूलें। आप अपनी कार के टूल बॉक्स के साथ ही जम्पर केबल, आइस स्क्रैपर, फ्लैश लाइट, एक्सट्रा बैटरी, फ्लेयर्स, ब्लैंकेट, हैट, ग्लॅव्स, सेलफोन चार्जर को रखना न भूलें। ये सामान आपको किसी भी आपात स्थिति में जरूरी मदद मुहैया कराते हैं।
उम्मीद है कि आपको ये टिप्स जरूर पसंद आये होंगे। आप छोटी छोटी बातों पर भी गौर कर के इस ठंड में कम पैसे खर्च कर के अपनी कार का पूरा ख्याल रख सकते हैं। ड्राइवस्पार्क अपने टिप्स सेक्शन में आये दिन ऐसे ही कुछ उपाय लेकर हमेशा हाजिर होता रहेगा। यदि आपके जेहन में भी कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे पूछ सकते हैं। हम एक लेख के माध्यम से आपके प्रश्नों का जवाब देंगे।