सड़क हादसों से बचना है तो अपनाएं ये टिप्स

By Abhishek Dubey

आज की तेज लाइफस्टाइल में मोटरसाइकिल का इस्तेमाल आम बात हो गई है। शहर हो या कोई ग्रामिण इलाका हर जगह बाइक का जबरजस्त क्रेज है, खासकर यूवा वर्ग में। मार्केट में रोज नए-नए मोटरसाइकिल्स लॉन्च हो रहे हैं। जैसे-जैसे मोटरसाइकिल का इस्तेमाल बढ़ रहा है, वैसे-वैसे सड़क हादसे भी बढ़ते जा रहे हैं। रोजाना कहीं न कहींं एक्सीडेंट की खबरें सुनाई देती हैं।

सड़क हादसों से बचना है तो अपनाएं ये टिप्स

भारत में कई लोग कार सीखने के लिए ड्राइविंग स्कुल तो जाते हैं पर बाइक सीखने के लीए शायद ही कोई ड्राइविंग स्कुल जाता हो। यही कारण कि है लोग इधर-उधर से बाइक चलाना तो सिख जाते हैं, लेकिन रोड पर बाइक चलाने का सही तरीका और नियमों को नहीं जान पाते।

सड़क हादसों से बचना है तो अपनाएं ये टिप्स

लेकिन अगर थोड़ी सी सावधानी बरती जाए तो इन हादसों से बचा जा सकता है। तो यदी आपको बाइक चलाने का सौख है, या आप रेगुलर ड्राइविंग करते हैं या बाइक चलाना सिख रहे हैं तो आपको नीचे दिए गए टिप्स को जरुर फॉलो करना चाहिए।

सड़क हादसों से बचना है तो अपनाएं ये टिप्स

1. हेलमेट जरुर लगाएं

ड्राइविंग करते समय आपका सिर सुरक्षित रहना बहुत जरुरी है। ज्यादातर सड़क हादसों में देखा गया है कि मौत की वजह सिर में लगी गंभीर चोट रही है। इसलिए चाहे यात्रा छोटी हो या बड़ी, बाइक चालाते समय हेलमेट लगाना और आईएसआई मार्क वाला अच्छी क्वालिटी का हेलमेट लगाना बहुत जरुरी है।

सड़क हादसों से बचना है तो अपनाएं ये टिप्स

मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट लगाना ट्रैफिक नियमों के अधिन आता है। कई बार यदि चालक हेलमेट नहीं पहने होते हैं तो चेकिंग के दौरान वे ट्रैफिक पुलिस से बचकर भागने की कोशिश करते हैं और गंभीर हादसे का सिकार हो जाते हैं। इसलिए सुरक्षा के लिहाज से भी और नियमों की दृष्टि से भी बाइक चालाते समय हेलमेट लगाना अति आवश्यक है।

सड़क हादसों से बचना है तो अपनाएं ये टिप्स

2. साईड स्टैंड

बाईक स्टार्ट करने के बाद आपका पहला काम होना चाहिए कि साईड स्टैंड चेक करलें। यह एक छोटी सी बात है, लेकिन सुरक्षा कि दृष्टि से काफी महत्वपुर्ण है। लोग इस छोटी सी बात का द्यान नहीं देते और कई बार दुर्घटना का सिकार हो जाते हैं।

सड़क हादसों से बचना है तो अपनाएं ये टिप्स

3. रोड की बांए तरफ से चलें

जब आप सड़क पर बाइक लेकर निकलते हैं तो कई बार आपको रोड खाली मिलता है और आप मनमानी ढंग से पुरे रोड पर गाड़ी भगाते हैं। ऐसा करना बिल्कुल गलत है।

सड़क हादसों से बचना है तो अपनाएं ये टिप्स

सड़क चाहे जितनी भी खाली हो आप अपनी बाईक को बायीं तरफ ही रखें। क्योंकि दाईं ओर लोग काफी तेजी से ड्राइविंग करते हैं और पीछे से कभी भी तेज रफ्तार की कार,बाइक या ट्रक जैसी गाड़ीयां आ सकती है।

सड़क हादसों से बचना है तो अपनाएं ये टिप्स

4. बायीं तरफ से ओवरटेक

ओवरटेक करने के लिए कभी भी बायीं तरफ की खाली जगह का प्रयोग न करें। ऐसा करने पर आप जिस वाहन को ओवरटेक कर रहें है वो कभी भी अपने वाहन को अपनी तरफ मोड़ने के लिये स्‍वतंत्र है। इस दौरान आप उस वाहन की चपेट में आ सकतें है।

सड़क हादसों से बचना है तो अपनाएं ये टिप्स

5. रेस न लगाए

कई बार अपने बगल से जाते किसी मोटरसाइकिल या कार को देखकर आप उत्साहित हो जाते हैं और उससे प्रतियोगिता करने लगते हो। एैसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। क्योकि कई बार एैसा करना घातक हो सकता है।

सड़क हादसों से बचना है तो अपनाएं ये टिप्स

6. इंडीकेटर

सड़क पर बाइक को दायीं तरफ मोड़ने से पहने इंडिकेटर देना जरुरी है। इससे आपके सामने और पीछे से आने वाले को आपके मुड़ने का पता चल जाएगा और वह सावधान हो जाएगा। इस दौरान आप अपनी बाइक की साइड मिरर में पिछे से आने वालें वाहनों पर भी गौर कर लें उसके बाद ही बाइक को दायीं तरफ मोड़े।

सड़क हादसों से बचना है तो अपनाएं ये टिप्स

7. स्ट्रेस में ड्राइविंग

जब भी आप तनाव में हों या किसी चिंता में हो तो आपको किसी भी प्रकार की ड्राइविंग से बचना चाहिए। क्योंकि जब आप तनाव में होते हैं तो आप गाड़ी चलाते समय ड्राइविंग पर पूरा ध्यान नहीं दे पाते, जो कि किसी भी प्रकार की ड्राइविंग के लिए बेहद जरुरी है।

सड़क हादसों से बचना है तो अपनाएं ये टिप्स

8. मोबाइल का प्रयोग

ड्राइविंग के समय मोबाइल का प्रयोग ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन है। किसी भी प्रकार की ड्राइविंग के समय मोबाइल का प्रयोग बेहद ही खतरनाक हो सकता है।

सड़क हादसों से बचना है तो अपनाएं ये टिप्स

मोबाइल पर बात करते हुए हो सकता है आप मोटरसाइकिल राइडिंग से आपका ध्यान भटक जाए और दुर्भाग्यवश कोई हादसा हो जाए। इसलिए बाइक चलाते समय मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल ना करें और यदि बहुत एमरजेंसी हो तो सड़क किनारे कोई खाली जगह गाड़ी रोककर ही मोबाइल का प्रयोग करें।

सड़क हादसों से बचना है तो अपनाएं ये टिप्स

9. रोड साइड में पार्क्ड वाहन

बाइक चलाते समय हमेशा ध्यान दें कि बाइक को कभी भी सड़क किनारे खड़ी कार या किसी भी वाहन के नजदीक से ना लेकर जाएं। क्योंकि पता नहीं कार में बैठा व्यक्ति कार का दरवाजा कब खोल दे या कार को मुव कर दे।

सड़क हादसों से बचना है तो अपनाएं ये टिप्स

10. दोनों ब्रेक साथ में लगाएं

बाइक चलाते समय सबसे बेहतर होगा कि दोनों ब्रेक साथ में लगाने कि आदत डालें या कोशिश करें। क्योंकि दोनों ब्रेक लगाने से मोटरसाइकिल के स्लीप होने की संभावना कम हो जाती है।

सड़क हादसों से बचना है तो अपनाएं ये टिप्स

11. नियमों का पालन करें

अधिकांश हादसे यातायात के नियमों का पालन न करने और असावधानी बरतने ते कारण होते है। बाइक चलाते समय यातायात के नियमों को ध्यान में रखेंगे तो दुर्घटना से बचे रहेंगे।

सड़क हादसों से बचना है तो अपनाएं ये टिप्स

ट्रैफिक पुलिस की बातों पर हमेशा अमल करें। ग्रीन लाइट के जलने के बाद ही चौराहे पर बाइक को आगे बढ़ाये। जंक्शन आने पर स्पीड धीमी कर दें या जरुरप पड़ने पर रुक जाएं।

सड़क हादसों से बचना है तो अपनाएं ये टिप्स

12. धीमें चलाएं

सड़क पर आपके बाइक की स्पीड हमेशा ट्रैफिक नियमों द्वारा निर्धारित स्पाड के हिसाब से ही होने चाहिए। आप कभी भी स्पीड लिमिट क्रॉस ना करें। सुरक्षा के हिसाब से भी धीरे गाड़ी चलाना एक सही तरीका है। कई बार देखा गया है कि ओवर स्पीड या रश ड्राइविंग एक्सीडेंट का कारण रहे हैं।

सड़क हादसों से बचना है तो अपनाएं ये टिप्स

13. बाइक मेंटेनेंस

बाइक को नियमित तौर पर सर्विसिंग कराने और मेंटेन करने से बाइक के सभी पार्ट्स सही से काम करेंगे। किसी भी लंबी यात्रा पर जाने के पहले अपना मोटरसाइकिल को किसी मैकेनिक से जरुर चेक करवा लें।

सड़क हादसों से बचना है तो अपनाएं ये टिप्स

बाइक को नियमित तौर पर मेंटेनेंस कराते रहने से उसकी कमीयों का समय रहते पता चल जाता है।

सड़क हादसों से बचना है तो अपनाएं ये टिप्स

14. सेफ्टी किट का इस्‍तेमाल

अगर आप स्‍पोट्स बाइक चला रहे है या बाइक से लंबी यात्रा कर रहे हैं तो आपको सेफ्टी किट पहनाना बहुत जरूरी होता है। जैसे बाइक ट्रैव्लिंग बैग, घुटनों, कुहनियों की सुरक्षा के लिए एलबोगार्ड, ड्रायविंग जैकेट व सबसे अहम हेलमेट धारण करें।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #auto tips #tips
English summary
Top Tips To Avoid Accidents While Riding Your Motorcycle. Read full story in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X