कार का ब्रेक अचानक से फेल हो जाने पर क्या करें?

By Abhishek Dubey

समस्याएं बताकर नहीं आती। सोचिए आप कार ड्राइव कर रहें हों और अचानक से आपको पता चले कि कार का ब्रेक फेल हो गया है। ऐसी परिस्थिती में कई लोग घबड़ा जाते हैं और गंभीर दुर्घटना का सिकार हो जाते हैं।

कार का ब्रेक अचानक से फेल हो जाने पर क्या करें?

जरूरी है की ऐसी आपातकाल की स्थीति में संयम से काम लें। तो आज हम आपको कुछ एैसे तरीके बताएंगे जो ऐसी किसी आपात स्थिति में आपकी जान बचाने में काम आ सकते हैं।

कार का ब्रेक अचानक से फेल हो जाने पर क्या करें?

स्पीड स्लो करें

यदी कार का ब्रेक फेल हो जाए तो सबसे पहले गि‍यर को नीचे लेकर आए। कार की स्‍पीड कम होने पर गि‍यर को पहले गियर पर लेकर आएं।

कार का ब्रेक अचानक से फेल हो जाने पर क्या करें?

दूसरों को संकेत दें

अगर आप ट्रैफि‍क में हैं और ब्रेक फेल हो गई है तो अपनी हैजार्ड लाइट्स, हैडलाइट्स को ऑन करें और दूसरे ड्राइवर्स को चेताने के लि‍ए हॉर्न बजाएं। ऐसा करने से आपके अगल-बगल और आगे-पीछे चलने वाले वाहनों को अंदाजा हो जाएगा कि आप किसी मुसीबत में हैं।

कार का ब्रेक अचानक से फेल हो जाने पर क्या करें?

पैडल को बार-बार दबाएं

ब्रेक पैडल को बार-बार दबाएं। इससे हो सकता है कि दबाव डालने पर ब्रेक काम करने लगे।

कार का ब्रेक अचानक से फेल हो जाने पर क्या करें?

AC सहीत अन्य एक्सेसरीज चालू कर दें

अपनी एयर कंडीशन को सबसे कूलेस्ट टेंप्रेचर और अधिकतम फैन-स्पीड पर कर दें। इसके अलावा कार के सभी हेडलाइट, टेल लाइट सहीत अन्य एक्सेसरीज को भी चालू कर दें। ऐसा करने से ये कुछ किलोवॉट पावर तो कम कर ही देंगे।

कार का ब्रेक अचानक से फेल हो जाने पर क्या करें?

हैंडब्रेक का करें इस्तेमाल

गि‍यर नीचे आने पर हैंडब्रेक को ऊपर करें लेकि‍न रीयर व्‍हील्‍स को सावधानी से लॉक करें क्‍योंकि इससे आप कार का नि‍यंत्रण खो सकते हैं।

कार का ब्रेक अचानक से फेल हो जाने पर क्या करें?

स्टीयरिंग व्हील पर रखें कंट्रोल

कार को गि‍यर में रखने के साथ इग्‍नि‍शन को बंद करें और क्‍लच को छोड़ने की कोशि‍श करें और इंजन के साथ ब्रेक लगाएं। लेकि‍न ऐसा केवल एक बार ही करें क्‍योंकि इससे आप स्‍टीयरिंग व्‍हील पर अपना कंट्रोल खो सकते हैं। स्‍टीयरिंग व्‍हील पर अपना पूरा कंट्रोल रखें।

कार का ब्रेक अचानक से फेल हो जाने पर क्या करें?

रोड के किनारे से ड्राइव करें

पूरी कोशिश करने पर भी कार नहीं रुकती है तो रोड़ के साइड में रेत या कंकड़ पर ड्राइव करने की कोशि‍श करें ताकि घि‍साव को बढ़ाया जा सके। अगर कहीं साइड में रेत या कीचड़ है तो कार को वहां ले जाएं, इससे कार थोड़ी धीमी होगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #tips #how to
English summary
What should you do if your brakes fail while you are driving? Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X