Summer Tips: ड्राइविंग के समय पीठ के पसीने से कैसे बचें

गर्मी के दिनों में ड्राइविंग के दौरान पीठ पर पसीना आम बात होता है। लेकिन इससे कई बार परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। इसके दो मुख्य कारण होते हैं एक तो भीषण गर्मी दूसरा सीट कवॅर का फैब्रिक।

ड्राइविंग एक अलग ही तरह का पेशन होता है ये एक जरूरत भी है और एक जुनून भी। लेकिन इस भीषण गर्मी में ड्राइविंग कभी कभी मजा के बजाय एक सजा में तब्दील हो जाता है। खास कर तब जब आपको किसी ऐसे फंक्शन में शामिल होने के लिए जाना हो जहां आपको बेहतर दिखना होता है। लेकिन भारी गर्मी के चलते कई बार पसीना आपकी सारी योजनाओं पर पानी फेर देता है।

Summer Tips: ड्राइविंग के समय पीठ के पसीने से कैसे बचें

ड्राइविंग के दौरान सीट पर बैठे बैठे पीठ के हिस्से का पसीने से भीग जाना एक आम बात है। चूकिं ये हिस्सा पूरी तरह से ढका होता है और कार के भीतर चल रहे एयर कंडिशन की हवा भी इस हिस्से तक नहीं पहुंच पाती है। जिसके कारण कपड़ों का भीग जाना एक सामान्य बात है। इसके दो मुख्य कारण होते हैं एक तो भीषण गर्मी दूसरा सीट कवॅर का फैब्रिक। तो आज हम आपको अपने इस लेख में इसी बारे में बतायेंगे कि, यात्रा के दौरान आप पीठ के पसीने से किस प्रकार से बच सकते हैं।

Summer Tips: ड्राइविंग के समय पीठ के पसीने से कैसे बचें

ड्राइविंग के दौरान बैक स्वेटिंग से कैसे बचें?

ऐसा माना जाता है कि, दुनिया भर में तकरीबन 90 प्रतिशत लोग इस समस्या से रूबरू होते हैं। ड्राइविंग के दौरान जब पीठ के पिछले हिस्से में पसीना होता है तो ये काफी अपमानजनक भी लगता है। क्योंकि इससे आपके कपड़े भी भीग जाते हैं। यदि आपने अपनी सीट को सीधा रखा है तो शायद आपको पसीना कम हों लेकिन यदि आपकी पीठ पूरी तरह से सीट पर टिकी है तो पसीना बुरी तरह होगा।

Summer Tips: ड्राइविंग के समय पीठ के पसीने से कैसे बचें

1. कूल बैक सपोर्ट:

ऐसा देखा जाता है कि, ड्राइविंग के दौरान गर्मी होने पर पसीने को या तो कपड़ा सोख लेता है या फिर पसीना सीट के कवॅर पर लग जाता है। इसके लिए आप कूल बैक सपोर्ट का प्रयोग कर सकते हैं। जिससे आपका पसीना भी सूख जाता है और आपके कपड़े भी नहीं भीगते हैं। इस बैक सपोर्ट को आप आसानी से अपनी सीट पर लगा भी सकते हैं और जब इच्छा हो इसे हटा भी सकते हैं। मुख्य रुप से ये सपोर्ट लांग ड्राइव के लिए बेहद ही जरूरी होता है।

Summer Tips: ड्राइविंग के समय पीठ के पसीने से कैसे बचें

2. वूड बिडेड सीट कूशन:

इसे कूल कुशन के नाम से भी जाना जाता है। ये कवॅर हवा को सर्किूलेट करने में भी पूरी मदद करता है। ये लकड़ी के छोटे छोटे टुकडों से बना होता है। जो कि आपकी पीठ और सीट कवॅर के बीच एक सामान्य दूरी बनाये रखता है। जिसके कारण गर्मी के दौरान भी पसीना होने के चांसेज कम हो जाते हैंं। ये बिडेड सीट कवॅर सिंगल सीट के अलावा फैमिली सीट के लिए भी उपलब्ध है। यानी की आप इसे कार के अन्य सीटों पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये वूडेन सीट कवॅर न केवल पसीने से आपको राहत देता है बल्कि ये बैक पर मसाजर का भी काम करता है। लांग ड्राइव के दौरान ये सीट कवॅर बेहद ही मददगार साबित होता है।

Summer Tips: ड्राइविंग के समय पीठ के पसीने से कैसे बचें

वूड बिडेड कूशन सीट के फायदें:

1. ये आपके पीठ को मसाज प्रदान करता है।

2. ड्राइविंग के दौरान पसीने से मुक्ति देता है।

3. पीठ और सीट के बीच में वेंटिलेशन की जगह प्रदान करता है।

4. अच्छी क्वॉलिटी की लकड़ी से बना होता है।

Summer Tips: ड्राइविंग के समय पीठ के पसीने से कैसे बचें

3. अन्य वस्तुओं का भी कर सकते हैं इस्तेमाल:

इसके अलावा, आप किसी भी तरह का एंटीपरिस्पेंट अपनी पीठ पर लगा सकते हैं। इसमें एल्यूमीनियम क्लोराइड हेक्स-हाइड्रेट होता है जो कि, आपके त्वचा के रोम छिद्रों को कुछ देर के लिए ब्लॉक कर देता है जिससे पसीना कम होता है। इस दौरान आप आसानी से ड्राइविंग का मजा ले सकते हैं। ज्यादातर लोग आमतौर पर एंटीपरिस्पेंट का उपयोग अपने अंडर आर्म में करते हैं। वहीं कुछ विशेषज्ञ भी रात में एंटीपरिस्पेंट लगाने का सुझाव देते हैं क्योंकि यह अगले दिन बेहतर और अधिक प्रभावी साबित होता है।

Summer Tips: ड्राइविंग के समय पीठ के पसीने से कैसे बचें

बेहतर कपडों का प्रयोग:

इन सब के अलावा आप ऐसे कपड़ों का प्रयेाग कर सकते हैं जिससे कम से कम पसीना होता है। गहरे रंग के कपडों पर पसीना कम दिखता है। यात्रा के दौरान चुस्त कपड़ों का प्रयोग न करें कोशिश करें कि, आप हल्के और ढीलें कपड़ों का ही प्रयोग करें। उम्मीद है कि, आपके लिए हमारा ये लेख मददगार साबित होगा। यात्रा के दौरान बीच बीच में गाड़ी को रोक कर गाड़ी से बाहर आने की कोशिश करें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Sweating backs are so usual while driving. The unremitting back resting on the seat, scorching temperature, and even the fabric of the seat covers can really sweat the back.
Story first published: Saturday, June 16, 2018, 10:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X