इस ट्रीक को जान लीजिए आप भी पानी पर बाइक दौड़ा सकेंगे

पानी पर बाइक चलाते हुए लोगों को आपने यूट्यूब या फिर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में कई बार देखा होगा। जब आप किसी को पानी की सतह पर बाइक दौड़ाते देखते हैं।

पानी पर बाइक चलाते हुए लोगों को आपने यूट्यूब या फिर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में कई बार देखा होगा। जब आप किसी को पानी की सतह पर बाइक दौड़ाते देखते हैं तो आपके जेहन में इस सवाल का आना लाजमी है कि आखिर कोई व्यक्ति इतनी भारी भरकम बाइक को पानी की सतह पर कैसे दौड़ा सकता है? तो आपको याद दिला दें कि 'प्रैक्टिस मेक्स मेन परफेक्ट' यानि कि प्रयास ही व्यक्ति को परफेक्ट बनाता है।

इस ट्रीक को जान लीजिए आप भी पानी पर बाइक दौड़ा सकेंगे

हो सकता है कि आप उपर लिखी हेडलाइन को पढ़कर थोड़ा चौक गये हों लेकिन ये बिलकुल सच है। दरअसल पानी के सतह पर बाइक दौड़ाने की कला के पीछे कुछ जरूरी साइंस और फैक्ट्स काम करते हैं। जो कि आपको वो सब कुछ मुहैया कराते हैं जिनकी वजह से आप पानी के हल्के सतह पर भी भारी बाइक दौड़ाने में सक्षम हो जाते हैं। हालांकि कुछ लोगों को ये अजीब जरूर लगेगा लेकिन यकिन मानिए इस ट्रिक की मदद से आप आसानी से ऐसा कर सकेंगे। आज हम अपने इस लेख में उसी टिप्स और ट्रिक के बारे में बतायेंगे कि आखिर एक एक्सपर्ट किस तरह से बाइक को पानी की सतह पर दौड़ाता है। तो आइये जानते हैं इसके पीछे छिपे राज को -

इस ट्रीक को जान लीजिए आप भी पानी पर बाइक दौड़ा सकेंगे

यहां पर दो अलग अलग वीडियो दिखाये गये हैं जिसमें पहला वीडियो मिथबस्टर्स ने बनाया है। जिसमें बाइक चालक नदी में उतरने से पहले बाइक को कुछ दूरी तक लेकर जाता है और फिर वापस नदी की तरफ खूब तेजी से बाइक को लाता है। इस दौरान वो बाइक की स्पीड को लगातार बढ़ाते रहता है। इस वीडियो को देखिए और समझने की कोशिश करिए कि आखिर वो किस प्रकार पानी की सतह पर अपनी बाइक के साथ उतरता है, बाकी की कहानी हम आपको आगे बतायेंगे।

इस ट्रीक को जान लीजिए आप भी पानी पर बाइक दौड़ा सकेंगे

पहला वीडियो:

जैसा कि इस वीडियो में आपने देखा कि बाइक चालक बहुत ही तेज स्पीड में एक डर्ट बाइक को लेकर पानी के सतह पर उतरता है। इस दौरान वो अपनी बाइक के एक्सलेटर को लगातार बढ़ाये रखता है ताकि गति में कोई कमी न हो। आप ये देखकर हैरान होंगे कि बाइक चालक बड़े ही आसानी से पानी के सतह पर तकरीबन 300 फिट की दूरी तक बाइक को चलाता है और फिर बाइक के साथ ही पानी में गिर जाता है।

एक सामान्य परिस्थिति में पानी की सतह पर इतनी दूरी तक बाइक ड्राइव कर पाना संभव नहीं है। इसके पीछे बहुत से कारक काम करते हैं। जैसे कि ये एक डर्ट बाइक है जो कि वजन में काफी हल्की होती है। इसके अलावा इस बाइक की स्पीड और पिकअप बेहद ही शानदार है। ऐसे में तेज गति में ये बाइक आसानी से पानी के सतह पर भी दौड़ने में सक्षम है, लेकिन इसे ज्यादा दूर तक ड्राइव नहीं किया जा सकता है।

इस ट्रीक को जान लीजिए आप भी पानी पर बाइक दौड़ा सकेंगे

ऐसी स्थिति में बाइक की गति, पानी के सतह पर बाइक द्वारा ली जाने वाली जगह, पानी के भीतर से उत्पन्न होने वाला गुरुत्वाकर्षण बल, और बाइक के पहियों द्वारा पानी के पीछे धकेलने की ताकत ये सभी कारक मिलकर पानी की सतह पर बाइक को दौड़ाने में मदद करते हैं। चूकिं बाइक तेज गति में होने के कारण पानी की सतह पर किसी भी एक जगह ज्यादा देर तक नहीं रूकती है इसके अलावा बाइक का वजन भी सामान्य बाइक के मुकाबले बेहद ही कम है। इसलिए जितनी दूर तक बाइक पानी के सतह पर दौड़ती है उतनी दूर तक बाइक का वजन उसके द्वारा पानी के सतह पर लिए जाने वाले जगह के घनत्व के मुकाबले कम होता है इसलिए बाइक आसानी से सतह पर दौड़ती है। लेकिन ऐसा आप लंबी दूरी के लिए नहीं कर सकते हैं। यदि आप पानी की सतह पर लंबी दूरी तक बाइक चलाना चाहते हैं तो आपको दूसरे ​वीडियो पर गौर करना होगा और बाइक में कुछ खास तकनीकी बदलाव करने होंगे।

दूसरा वीडियो:

दूसरे वीडियो में आप देख सकते हैं कि मशहूर आॅस्ट्रेलियन स्टंटमैन रॉबी मैडिसन पानी के सतह पर लंबी दूरी तक अपनी बाइक को दौड़ाते हैं इतना ही नहीं वो समुंद्र की लहरों पर भी बाइक से सरफिंग करते दिख रहे हैं। आप ये सोच कर हैरान होंगे कि पहले वीडियो में बाइक चालक 300 फिट से ज्यादा की दूरी तय नहीं कर पाता है वहीं दूसरी ओर मैडिसन आसानी से पानी की सतह पर बाइक दौड़ा रहे हैं तो आपको बता दें कि इसके पीछे एक खास विज्ञान और तकनीकी काम कर रही है। इसलिए इसे समझने से पहले आप एक बार फिर से ध्यान पूर्वक वीडियो को देखें।

इस ट्रीक को जान लीजिए आप भी पानी पर बाइक दौड़ा सकेंगे

वीडियो को एक बार फिर से देखने के बाद आप कुछ हद तक बारीकी को समझ गये होंगे। दरअसल इस वीडियो में भी उसी विज्ञान का सहारा लिया गया है। बाइक की गति, पानी के सतह पर बाइक द्वारा ली जाने वाली जगह, पानी के भीतर से उत्पन्न होने वाला गुरुत्वाकर्षण बल, और बाइक के पहियों द्वारा पानी के पीछे धकेलने की ताकत लेकिन इसमें बाइक चालक ने अपनी बाइक में कुछ खास बदलाव किये हैं।

इस ट्रीक को जान लीजिए आप भी पानी पर बाइक दौड़ा सकेंगे

इस बाइक में हैवी ब्लॉक्स वाले पहियों का प्रयोग किया गया है जो कि पानी की सतह पर दौड़ने के दौरान ज्यादा से ज्यादा पानी को पीछे की तरह धकेलते हैं। इसके अलावा जो सबसे जरूरी बदलाव किया गया है वो ये है कि इस बाइक में दो स्की (एक प्रकार की मेटेल की प्लेट) का प्रयोग किया गया है। जो कि अगले पहले से लेकर पीछले पहिये तक लगाया गया है। ये बाइक के दोनों तरफ लगाया गया है। इन स्कीइज का इस्तेमाल थोड़ी उंचाई पर किया गया है जिसकी वजह से जब बाइक जमीन पर होती है तो ये स्की जमीन की सतह को नहीं छूते हैं। लेकिन जब बाइक पानी की सतह पर पहुंचती है तो बाइक के वजन के कारण ये सतह पर थोड़ा नीचे की तरह दबती है और तब तक बाइक को स्कीइज का सहारा मिल जाता है। इसके अलावा बाइक की तेज रफ्तार बाइक को आगे धकेलने में मदद करती है।

इस ट्रीक को जान लीजिए आप भी पानी पर बाइक दौड़ा सकेंगे

नोट - आपको बता दें कि, ये पूरा परफार्मेंश खास एक्सपर्ट की निगरानी में स्टंटमैन के द्वारा किया गया है। इसे आप सामान्य तौर पर करने का प्रयास न करें। ये लेख हमने सिर्फ इसलिए लिखा है ताकि आप इस स्टंट के पीछे की तकनीकी और विज्ञान को आसानी से समझ सकें। ड्राइवस्पार्क ​इस तरह के किसी भी प्रकार के स्टंट को बढ़ावा नहीं देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Most of you might go Whoa! after reading the title itself. And then there are many who might think of this to be not possible. But yeah, riding on water by the means of a bike is possible, and is even being done around the globe while you spend your days at work. Today, we bring you two methods in form of two videos and tell you the secret art of tearing up the waves on a bike.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X