रात में सफर करते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी कोई दुर्घटना

By Abhishek Dubey

कई लोगों को रात का सफर काफी रोमांचमय लगता है तो कुछ लोगों को रात में यात्रा करने से डर लगता है। यदि रास्ते बढ़ियां हों और आप कुछ सावधानियां बरतें तो सचमें रात में यात्रा करना एक अच्छा अनुभव हो सकता है। वंहि अगर आप कोई असावधानी बरतते हैं तो गंभीर दुर्घटना का सिकार भी हो सकते हैं। यदि आपको रात में सफर का आनंद लेना है तो नीचे दी गई बातों का ध्यान रखना अवश्य रखना होगा।

रात में सफर करते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी कोई दुर्घटना

1. रात में यात्रा से बचें

कोशिश करें की रात की यात्रा से बचा जाए। यदि कोई जरूरी काम हो या कोई अन्य एमरजेंसी हो तो ही निकलें।

रात में सफर करते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी कोई दुर्घटना

2. यात्रा से पहले पूरी नींद लें

रात में यात्रा करने से पहले पूरी नींद ले लें। यदि ड्राइविंग करते समय आपकी आंख लग गई या छोटी सी झपकी भी आ गई तो आप किसी से टकरा सकते हैं और गंभीर दुर्घटना हो सकती है।

रात में सफर करते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी कोई दुर्घटना

3. हल्का खाना खाएं

किसी भी सफर के लिए जरूरी है कि आप शारीरिक रूप से उस यात्रा के लिए तैयार हों। यात्रा से पहले ऐसी कोई भी चीज ना खाएं जिससे रास्ते में आपका पेट खराब हो जाए या तबीयत खराब हो जाए। क्योंकि पता नहीं कि रात में कोई अस्पताल या डॉक्टर मिले या नहीं। यात्रा से पहले हल्का खाना खाएं, जिससे आपमें फुर्ती बनी रहेगी और आपको आलस नहीं आएगा।

रात में सफर करते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी कोई दुर्घटना

4. शराब पीकर कभी ड्राइविंग ना करें

शराब पीकर गाड़ी चलाना ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है। ऐसा करके एक तरफ तो आप कानून तोड़ते हैं वहीं दूसरी तरफ आप अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डालते है।

रात में सफर करते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी कोई दुर्घटना

शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसल हो सकता है और भारी जुर्माने के साथ-साथ आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

रात में सफर करते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी कोई दुर्घटना

5. कार जांच लें

सफर से पहले जिस भी कार से आपको यात्रा करनी हो, उसकी पूरी जांच पड़ताल करलें। यदि ज्यादा दूरी की यात्रा पर जा रहें हैं तो बेहतर होगा कि कार को एक बार किसी मेकैनिक को दिखा लें या सर्विसिंग करवा लें। कार का हेडलैंप, टेल लाइट और इंडिकेटर इत्यादि ठीक से काम कर रहा है कि नहीं जांच लें।

रात में सफर करते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी कोई दुर्घटना

कार के शीशों को अच्छी तरह पोंछकर साफ करलें और रियर व्यू और विंड शील्ड ईत्यादि को सही पोजिशन पर सेट करलें। इससे ड्राइविंग में आसानी होगी और आगे-पीछे से आने-जाने वाली गाड़ियां भी आपको दिखाई देती रहेंगी।

रात में सफर करते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी कोई दुर्घटना

6. अच्छी क्वालिटी की लाइट

कई गाड़ियों में खराब क्वालिटी की लाइटें लगी होती हैं या कई बार वे खराब हो गई होती हैं। ऐसी स्थिति में उनको बदल देना ही बेहतर होगा। रात में यात्रा करने पर जरूरी है कि आपके कार की सभी लाइटें ठीक से काम कर रही हों।

रात में सफर करते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी कोई दुर्घटना

7. गति पर नियत्रण

रात में कार चलाते समय कई बार आपको गड्ढे या रोड ब्रेकर ईत्यादि दिखाई नहीं देते। ऐसे में यदि आप कार को नियंत्रित स्पीड पर चलाएंगे तो सही समय पर ब्रेक लगा पाएंगे। इससे आप किसी दुर्घटना के समय भी अपनी कार को नियंत्रित कर पाएंगे।

रात में सफर करते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी कोई दुर्घटना

8. अंधेरे में इंडिकेटर का प्रयोग

अंधेरे में कार चलाते समय साइड इंडिकेटर, पार्किंग इंडिकेटर ईत्यादि का उपयोग करें। यदि आपने अपनी कार को सड़क किनारे पार्क किया है तो पार्किंग इंडिकेटर को चालू रखें इससे दूसरे यात्रियों को आपकी कार का अंदाजा हो जाएगा और वे एलर्ट हो जाएंगे।

रात में सफर करते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी कोई दुर्घटना

9. शॉर्ट कट न लें

रात को सफर करते समय कभी भी शॉर्टकट का इस्तेमाल न करें। यात्रा से पहले पता करलें कि कौनसा रास्ता आपके लिए बेहतर हो सकता है। हमेशा बिजी रुट से जाएं और कोशिस करें कि सिंगल लेन की सड़क का इस्तेमाल ना करें।

रात में सफर करते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी कोई दुर्घटना

10. खिड़की थोड़ी खुली रखें

कार चलाते समय खिड़की थोड़ी खुली रखने से कार इंजन इत्यादि की आवाज सुनाई देती रहती है। इसके साथ ही आपके अगल-बगल से जाने वाले गाड़ियों की आवाज आपको सुनाई देती है और आप एलर्ट रहते हैं।

रात में सफर करते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी कोई दुर्घटना

11. फॉग लैंप का इस्तेमाल

कोहरे के दौरान फॉग लैंप का इस्तेमाल करें लेकिन कोहरा न होने पर इसके इस्तेमाल से बचें।

रात में सफर करते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी कोई दुर्घटना

12. दूरी बनाए रखें

रात हो या दिन, किसी भी प्रकार के वाहन को चलाते समय ये जरूरी है कि अपने आगे वाले वाहन से नियमित दूरी बनाकर चलें। क्योंकि पता नहीं आगे वाला कब अचानक से ब्रेक मार दे या किसी दुर्घटना का सिकार हो जाए। ऐसा होने पर यदि आप अपने आगेवाले वाहन से दूरी बनाकर ड्राइविंग करेंगे तो गाड़ी को संभालने में आपको थोड़ा ज्यादा समय मिल जाएगा।

रात में सफर करते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी कोई दुर्घटना

13. यात्रा के बीच में ब्रेक लें

रात को यदि किसी लंबी दूरी की यात्रा पर निकल रहें हैं तो थोड़े-थोड़े समय पर कहीं गाड़ी खड़ी करके कुछ खा लें या कम-से-कम पानी पी लें। इससे आपके शरीर और कार को थोड़ा आराम मिल जाएगा और सफर के लिए पुन: तैयार होने के लिए आपको थोड़ा समय और एनर्जी मिल जाएगी।

रात में सफर करते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी कोई दुर्घटना

14. नींद को न करें नजर अंदाज

रात को कार चलाते समय जब भी आपको नींद लगे या बहुत ज्यादा थकान महसूस हो तो बिना इंतजार किए गाड़ी रोककर थोड़ा आराम कर लें।

रात में सफर करते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी कोई दुर्घटना

15. अकेले यात्रा से बचें

रात को कभी भी अकेले सफर करने से बचें। क्योंकि एमरजेंसी की स्थिति में यदि कोई आपके साथ रहता है तो वह आपकी मदद कर सकता है। कोशिश करें कि रात में और विशेष तौर पर लंबी दूरी पर अपने साथ एक और ड्राइवर लेकर जाएं। अगर आपको ड्राइवर नहीं मिलता तो कम-से-कम किसी एक ऐसे शख्स को साथ में लेकर जाएं जिसे ड्राइविंग आती हो।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #tips
English summary
Tips For Safe Driving In Night. Read full story in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X