दिवाली में पटाखों से कार और बाइक को ऐसे रखें सुरक्षित, अपनाएं ये जरूरी टिप्स

दिवाली रौशनी का पर्व है और लोग दिए और पटाखे जलाकर इस त्योहार में खुशियां मनाते हैं। दिवाली में लोग घर के बाहर सड़कों पर पटाखे जलाते हैं, ऐसे में सड़क पर आने-जाने वाली गाड़ियों के साथ-साथ सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को भी पटाखों की चिंगारी से नुकसान होने का खतरा बना रहता है। लेकिन आप चिंता मत करिये, क्योंकि यहां हम आपको बताने वाले हैं कुछ टिप्स जिसकी मदद से आप अपनी गाड़ी को दिवाली में सुरक्षित रख सकते हैं।

दिवाली में पटाखों से कार और बाइक को ऐसे रखें सुरक्षित, अपनाएं ये जरूरी टिप्स

गाड़ी में रखें पोर्टेबल फायर एक्सटिंग्विशर

गाड़ी में एक छोटा अग्निशामक यंत्र यानी पोर्टेबल फायर एक्सटिंग्विशर रखना बेहद जरूरी है। अगर आप कार चलाते हैं तो वैसे भी एक छोटा फायर एक्सटिंग्विशर आपकी कार में सामान्य तौर पर होना चाहिए। यह किसी भी समय आपके बहुत काम आ सकता है। खासतौर पर दिवाली में जब पटाखों से किसी भी अनहोनी का ज्यादा खतरा रहता है तब फायर एक्सटिंग्विशर सबसे ज्यादा काम आते हैं।

दिवाली में पटाखों से कार और बाइक को ऐसे रखें सुरक्षित, अपनाएं ये जरूरी टिप्स

अगर आप रिमूवेबल बैटरी वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक चलाते हैं, तो दिवाली के समय आप उससे निकाल कर किसी सुरक्षित जगह रख सकते हैं। घर में इलेक्ट्रिक चार्जिंग सॉकेट और केबल को ठीक तरह से कवर करके रखें ताकि आग के कारण शार्ट सर्किट के खतरे से बचा जा सके।

दिवाली में पटाखों से कार और बाइक को ऐसे रखें सुरक्षित, अपनाएं ये जरूरी टिप्स

फर्स्ट ऐड बॉक्स

आमतौर पर अधिकतर वाहन चालक फर्स्ट ऐड बॉक्स की अनदेखी करते हैं। लेकिन दुर्घटना के समय आपके चोट को तुरंत भरने के लिए यह सबसे ज्यादा काम आता है। आप अपनी कार या बाइक में एक छोटा फर्स्ट ऐड बॉक्स रख सकते हैं। दिवाली के समय सड़क पर कार या बाइक चलाने वालों को पटाखों की चिंगारी से जलने का अधिक खतरा रहता है।

दिवाली में पटाखों से कार और बाइक को ऐसे रखें सुरक्षित, अपनाएं ये जरूरी टिप्स

ऐसे में जलने या दुर्घटना होने की स्थिति में आप जल्द रहत पा सकते हैं। आप फर्स्ट ऐड बॉक्स में पट्टी, रुई और मरहम रख सकते हैं। इसके अलावा आप जलन को कम करने वाला एंटी-बर्न लोशन, एलोवीरा जेल और एंटी-बायोटिक लोशन भी रख सकते हैं।

दिवाली में पटाखों से कार और बाइक को ऐसे रखें सुरक्षित, अपनाएं ये जरूरी टिप्स

कार के दरवाजों और खिड़कियों को रखें बंद

अगर आप घर के अंदर या बाहर कार खड़ी करते हैं, तो इस बात का जरूर ध्यान रखें की कार के दरवाजे और खिड़कियां पूरी तरह बंद हो। अगर कार में सनरूफ है तो पटाखे जलाते समय उसे भी बंद रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि पटाखों की चिंगारी से कार या बाइक में सफर करने वाले लोगों के जलने का खतरा रहता है। अगर चिंगारी कार के अंदर आती है तो इससे कार में आग लगने का खतरा बना रहता है। यह भी ध्यान रखें की कार के अंदर कोई ज्वलनशील पदार्थ या सामग्री न रखी हो।

दिवाली में पटाखों से कार और बाइक को ऐसे रखें सुरक्षित, अपनाएं ये जरूरी टिप्स

कार को न करें कवर

अक्सर लोग कार को पार्क करते समय उसे कवर से ढक देते हैं। यह कार को धूल-मिट्टी और पानी से बचाने के लिए अच्छा होता है, लेकिन दिवाली के समय इससे आपकी कार को नुकसान हो सकता है। दरअसल, ज्यादातर कार कवर सिंथेटिक फैब्रिक से बने होते हैं जो जरा सी भी चिंगारी के संपर्क में आने से जलने लगते हैं। इसलिए बेहतर होगा की आप दिवाली में कार पर कुछ भी न ढकें।

दिवाली में पटाखों से कार और बाइक को ऐसे रखें सुरक्षित, अपनाएं ये जरूरी टिप्स

जिम्मेदारी से करें ड्राइव

भारत में त्योहारों के दौरान अधिकतर आयोजन सड़कों और खुले जगह पर होते हैं। दिवाली के दौरान भी कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिलता है। ऐसे में यह आपकी जिम्मेदारी भी बनती है कि आप सड़क पर सुरक्षित तरीके से कार या बाइक चलाएं ताकि त्योहारों के दौरान दुर्घटना से बच सकें।

दिवाली में पटाखों से कार और बाइक को ऐसे रखें सुरक्षित, अपनाएं ये जरूरी टिप्स

आप सड़क पर सावधानी से ड्राइविंग करें और तेज रफ्तार में गाड़ी न चलाएं। बाइक चलाते समय पटाखों को देख कर किसी भी तरह की हड़बड़ी न करें, इसके साथ ही आपके साथ सफर करने वाले लोगों की भी सुरक्षा का ध्यान रखें।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टिप्स #tips
English summary
Protect car bike from firecrackers during diwali safety tips details
Story first published: Monday, October 17, 2022, 12:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X