mParivahan App: वाहन के दस्तावेज न होने पर चालान से बचाएगा ये ऐप, जानें क्या हैं इसके फायदे

वैसे तो हमें वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन से संबंधित सभी कागजात साथ में रखने चाहिए, लेकिन जल्दबाजी में कई बार हम ड्राइविंग लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट घर में ही भूल जाते हैं। ऐसे में अगर रास्ते में ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया तो चालान कटने का डर रहता है। लेकिन इन दिनों अगर आपके पास अपने वाहन के दस्तावेज नहीं हैं तो भी आप चालान से बच सकते हैं।

mParivahan App: वाहन के दस्तावेज न होने पर चालान से बचाएगा ये ऐप, जानें क्या हैं इसके फायदे

यहां हम आपको बताने जा रहे हैं एम परिवहन ऐप (mParivahan App) के बारे में जहां आप अपने वाहन से संबंधित सभी दस्तावेजों को डिजिटल माध्यम में रख सकते हैं। यह ऐप आपको चालान से बचाएगी, साथ ही दस्तावेजों को रखने की समस्या को भी दूर करेगी। आइये विस्तार से जानते हैं इस ऐप के बारे में...

mParivahan App: वाहन के दस्तावेज न होने पर चालान से बचाएगा ये ऐप, जानें क्या हैं इसके फायदे

क्या है mParivahan App

देश के सभी वाहन चालकों को डिजिटल माध्यम से उनके वाहनों के सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों जैसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) और ड्राइविंग लाइसेंस (DL), इंश्योरेंस आदि को ऑनलाइन डिजिटल रूप में अपने मोबाइल पर रखने की सुविधा प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा mParivahan App को लॉन्च किया गया है। इस ऐप के माध्यम से अब वाहन चालक अपने मोबाइल फोन पर ही वर्चुअल आरसी, लाइसेंस, आदि दस्तावेजों के साथ-साथ, सड़क परिवहन कार्यालयों, ट्रैफिक स्टेट्स, RTO के कार्यालय के स्थान से संबंधित सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

mParivahan App: वाहन के दस्तावेज न होने पर चालान से बचाएगा ये ऐप, जानें क्या हैं इसके फायदे

mParivahan के दस्तावेज पूरी तरह मान्य

वाहन चालकों द्वारा एम परिवहन ऐप में रखे दस्तावेजों को परिवहन मंत्रालय द्वारा अनुमोदित किया जाता है इसलिए इनकी मान्यता ओरिजिनल दस्तावेज के जैसी होती है। अगर ट्रैफिक पुलिस आपसे ड्राइविंग लाइसेंस या आरसी मांगती है तो आप बिना किसी संकोच के उन्हें mParivahan App में रखे दस्तावेज दिखा सकते हैं। इस तरह आप भारी-भरकम चालान भरने से बच सकते हैं।

mParivahan App: वाहन के दस्तावेज न होने पर चालान से बचाएगा ये ऐप, जानें क्या हैं इसके फायदे

क्या हैं इसके फायदे

mParivahan App के माध्यम से दस्तावेजों की वर्चुअल कॉपी डिजिटल फॉर्मेट में अपने मोबाइल पर रखने की सुविधा प्रदान की गई हैं। यह प्रारूप भी ओरिजिनल दस्तावेजों की तरह ही मान्य होता है, जिसका इस्तेमाल आवेदक कहीं भी अपने मोबाइल फोन द्वारा कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से आप अपने वाहन की पूरी जानकारी जैसे मालिक का नाम, पंजीकरण की तारीख, पंजीकरण प्राधिकरण, ईंधन प्रकार, वाहन आयु, वाहन वर्ग, बीमा वैधता, फिटनेस वैधता आदि की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

mParivahan App: वाहन के दस्तावेज न होने पर चालान से बचाएगा ये ऐप, जानें क्या हैं इसके फायदे

इसके अलावा यह ऐप किसी चोरी किये गए या किसी संदिग्ध वाहन की जानकारी निकालने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बस पंजीकरण संख्या दर्ज करके किसी भी पार्क किए गए, दुर्घटनाग्रस्त या चोरी के वाहन का विवरण प्राप्त किया जा सकता है।

mParivahan App: वाहन के दस्तावेज न होने पर चालान से बचाएगा ये ऐप, जानें क्या हैं इसके फायदे

ऐसे करें डाउनलोड

  • आप mParivahan App को प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर दोनों जगह से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको इसमें साइन-अप करना होगा, इसके लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • मोबाइल नंबर पर ओटीपी आने के बाद साइन-अप की प्रक्रिया पूरी होगी।
  • इसके बाद इसमें लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद आपको ऐप के होम पेज पर ही वर्चुअल डीएल, आरसी व अन्य कागजात के ऑप्शन दिखेंगे।
  • यहां ओरिजिनल DL, RC या PUC की पंजीकरण संख्या डाल कर आप इन्हें वर्चुअल फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टिप्स #tips
English summary
Mparivahan can save you from challan know its benefits uses
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X