Motorcycle Chain Care: इस तरह रखेंगे बाइक चेन का ख्याल तो चलेगी सालों साल, जानें आसान टिप्स

अगर आप बाइक चलाते है तो अक्सर चेन से जुड़ी समस्याओं से दो-चार होते होंगे। कई बार बाइक की चेन कई बार ढीली होने और उसमे जंग लगने की समस्या आती है। बाइक की चेन ढीली होने से चलाते समय चेनपैड में खटकने की आवाज आती है। वहीं, ठीक से देखभाल नहीं करने पर इसमें जंग लगना शुरू हो जाता है और चेन समय से पहले ही खराब हो जाती है।

Motorcycle Chain Care: इस तरह रखेंगे बाइक चेन का ख्याल तो चलेगी सालों साल, जानें आसान टिप्स

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ घरेलू उपाय जिसकी मदद से आप घर पर ही अपनी बाइक की देखभाल कर उसकी चेन को समय से पहले खराब होने से बचा सकते-

1. लुब्रिकेंट का करें इस्तेमाल

चेन के खराब होने का सबसे बड़ा कारण है उसका समय पर लुब्रिकेशन नहीं करना। चेन में लुब्रिकेंट का इस्तेमाल नहीं करने से चेन की चिकनाहट खत्म हो जाती है चेन स्प्रोकेट के घिसकर खराब होने लगता है। अगर अधिक समय तक चेन में लुब्रिकेंट का इस्तामल नहीं किया गया तो जंग के कारण चेन खराब हो जाती है। इसलिए जरूरी है कि चेन में हमेशा लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करें।

Motorcycle Chain Care: इस तरह रखेंगे बाइक चेन का ख्याल तो चलेगी सालों साल, जानें आसान टिप्स

2. चेन में रखें पर्याप्त कसाव

यदि चेन में ठीक तरह से कसाव नहीं रखा गया तो चेन जल्दी ख़राब हो जाती है। चेन अगर ज्यादा ढीली हो या ज्यादा कसी हुई हो तब भी इसके ख़राब होने की सम्भावना बनी रहती है। चेन अगर ज्यादा ढीली हो जाए तो बाइक चलाते समय खटकने की आवाज आती है। अधिक ढीली होने पर चेन स्प्रोकेट से उतर भी सकती है जिससे बाइक को काफी नुकसान हो सकता है।

Motorcycle Chain Care: इस तरह रखेंगे बाइक चेन का ख्याल तो चलेगी सालों साल, जानें आसान टिप्स

इसलिए जरूरी है की चेन में पर्याप्त कसाव बना रहे। चेन को कसने के लिए आप बाइक को किसी प्रशिक्षित मैकेनिक के पास ले जाएं। ध्यान रहे कि चेन अधिक कसाव नहीं होना चाहिए, इससे स्प्रोकेट घिस सकता है। चेन 0.5इंच-1 इंच तक ढीली रहनी चाहिए। इससे बाइक की पिकअप भी बेहतर रहेगी।

Motorcycle Chain Care: इस तरह रखेंगे बाइक चेन का ख्याल तो चलेगी सालों साल, जानें आसान टिप्स

3. चिपचिपे लुब्रिकेंट के इस्तेमाल से बचें

अक्सर जानकारी नहीं होने पर लोग बाइक की चेन पर लुब्रिकेंट ग्रीस लगा देते हैं, जिससे चेन पर धूल अधिक जमने लगती है और इसमें घिसाव बढ़ जाता है। चैन में हमेशा पतले लुब्रिकेंट जैसे इंजन आयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा चेन के लिए से बनाये गए स्पेशल लुब्रिकेंट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर लुब्रिकेंट ज्यादा लग जाये तो इसे किसी सूखे कपड़े की मदद से साफ करें।

Motorcycle Chain Care: इस तरह रखेंगे बाइक चेन का ख्याल तो चलेगी सालों साल, जानें आसान टिप्स

4. नियमित करें चेन की सफाई

चेन को ठीक रखें के लिए नियमित सफाई भी जरूरी है। अधिक धुल जमने से भी चेन खराब हो सकती है, इसलिए 3-4 महीने के अंतराल में एक बार चेन की सफाई जरूरी है। चेन को साफ करने के लिए केरोसिन तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। चेन को नर्म ब्रश की मदद से धीरे-धीरे साफ करें। इसके बाद इसमें लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करें।

Motorcycle Chain Care: इस तरह रखेंगे बाइक चेन का ख्याल तो चलेगी सालों साल, जानें आसान टिप्स

5. खुला न रखें चेन कवर

चेन कवर चेन और स्प्रोकेट को सुरक्षा प्रदान करता है। इसे खुला रखने पर चेन जल्दी खराब होती है। चेन कवर खुला रहने के कारण चेन पर धूल-मिट्टी अधिक जमती है और इसपर मौसम का प्रभाव अधिक होता है। ध्यान रखें की चेन कवर खुला रखकर बाइक न चलाएं। मॉडर्न स्पोर्ट्स बाइक में अक्सर खुला चेन कवर दिया जाने लगा है, इसमें चेन को अधिक देखरेख की जरूरत होती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टिप्‍स #tips
English summary
Motorcycle chain care tips in easy steps. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, November 5, 2020, 18:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X