मेरी गाड़ी का माइलेज इतना कम क्यों हैं?

आप मानें या न मानें खराब ड्राइविंग भी आपके कार या बाइक की माइलेज घटने की एक बड़ी वजह होती है।

By Abhishek Dubey

लोग अक्सर सोचते हैं कि उनकी कार इतना खराब माइलेज क्यों देती है? या फिर उनकी बाइक का माइलेज इतना कम क्यों हैं। लोग उसके लिए दुनिया भर के कारण गिनाते हैं। लेकिन क्या आप इसके पीछे की सही वजह जानते हैं? अगर नहीं तो इस लेख को पूरा पढ़िए। यहां हम खराब माइलेज के कुछ मुख्या कारण बताने वाले हैं।

मेरी गाड़ी का माइलेज इतना कम क्यों हैं?
मेरी गाड़ी का माइलेज इतना कम क्यों हैं?

कार या बाइक के खराब माइलेज के बहुत से कारण होते हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह आपकी खराब ड्राइविंग स्टाइल हो सकती है या फिर बैड मेंटेनेंस। तो इनमें से कुछ समस्याएं तो आप अपनी ड्राइविंग को सुधार कर ही ठीक कर सकते हैं। लेकिन कुछ के लिए आपको अच्छे-खासे पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

1. खराब ड्राइविंग

1. खराब ड्राइविंग

आप मानें या न मानें खराब ड्राइविंग भी आपके कार या बाइक की माइलेज घटने की एक बड़ी वजह होती है। जिसे कार पर ठीक से कंट्रोल नहीं होता है, या जो ज्यादा रश में ड्राइविंग करते हैं, वे क्लच, गियर और ब्रेक ईत्यादि का जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। गियर ईत्यादि का अधिक इस्तेमाल का मतलब है अधिक तेल की खपत।

मेरी गाड़ी का माइलेज इतना कम क्यों हैं?

साथ ही कई लोगों को बहुत ही तेज कार चलाने की आदत होती है। हर कार या बाइक की अपनी स्पीड लिमिट की क्षमता होती है, उसे पार करने या लगातार हाई स्पीड पर गाड़ी दौड़ाने पर कार के इंजन पर अधिक प्रेशर पड़ता है, जिसका सीधा परिणाम उसकी माइलेज पर होता है।

मेरी गाड़ी का माइलेज इतना कम क्यों हैं?

कई लोगों की आदत होती है कि जब गाड़ी खड़ी होती है तो तब भी उसका इंजन चालू रखते हैं। ये बिल्कुल भी सही आदत नहीं है, कार के इंजन को जितना आराम मिलेगा उतने ईंधन की बचत होगी।

2. टायर की दिक्कत

2. टायर की दिक्कत

यदि टायर में हवा की मात्रा कम है तो उसे मूव कराने के लिए अधिक ताकत की जरुरत होती है। अधिक ताकत का मतलब है इंजन पर अधिक प्रेशर। अधिक प्रेशर पैदा करने के लिए इंजन अधिक ईंधन पिता है।

मेरी गाड़ी का माइलेज इतना कम क्यों हैं?

हालांकि यहां इस बात का भी ध्यान रखना है कि टायर में प्रेशर ज्यादा भी न होने पाए। क्योंकि अधिक प्रेशर होने पर सड़क पर उसकी हैंडलिंग आसान नहीं होती है। टायर को नियमित तौर पर चेक करते रहें और यदि पुराने हो गए हों या अधिक घिस गए हों तो उसे बदलवा लें।

3. ऑइलिंग

3. ऑइलिंग

वाहन के हर पार्ट में उचित ऑइलिंक कि आवश्यकता होती है। ऑइलिंग से उसके सारे पार्ट स्मूथली काम करते हैं। लेकिन ऐसा न होने पर वो हार्ड हो जाते हैं और उनमें अधिक घर्षण होता है। उन्हें चलाने के लिए इंजन को अधिक ताकत पैदा करनी पड़ती है, जो ईंधन की खपत पर सीधा असर डालता है।

4. फ्यूल पंप में खराबी

4. फ्यूल पंप में खराबी

कार में फ्यूल पंप का काम होता है, ईंधन टैंक में से ईंधन को फ्यूल इंजेक्टर तक भेजना। एक खराब या जाम फ्यूल पंप इंजेक्टर में सही मात्रा में फ्यूल नहीं पंप कर पाएगा। जो कि पुन: इंजन की क्षमता पर असर डालता है।

5. इंजन के अन्य पार्ट

5. इंजन के अन्य पार्ट

इंजन के अन्य पार्ट जैसे की एयर फिल्टर फ्यूल इंजेक्टर ईत्यादि सही से काम कर रहे हों। क्योंकि इंजन की परफॉरमेंस तभी बढ़ियां हो सकती है जब उसके सभी पार्ट सही से काम कर रहे हों। इसकी लिए जरूरी है कि नियमित तौर पर सर्विसिंग ईत्यादि करवाते रहें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Major Reasons For Bad Gas Mileage. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 15, 2018, 18:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X