हाईवे पर चलते समय होते है यह 7 बड़े खतरें, आप भी होंगे इनसे अनजान

हाईवे शहरों को जोड़ने का काम करती है तथा इस पर तेज रफ्तार से वाहन चलाना आम बात है। हाईवे में कम भीड़ की वजह से लोग अक्सर इसमें चलने को तरजीह देती है लेकिन कई बार यह उल्टा भी पड़ जाता है।

हाईवे पर 7 बड़े खतरें जानिये हाईवे पर सुरक्षित कैसे चले

कई बार हाईवे पर चलना भी घातक साबित हो सकता है तथा कई तरह की परेशानियां सामने आ जाती है जिससे हम भी अनजान होते है। इसलिए हम आपको ऐसे खतरों के बराएँ में बारें में बताने जा रहे है ताकि अगली बार आप हाईवे पर चलते हुए सावधानी बरते और इनसे बच सके।

हाईवे पर 7 बड़े खतरें जानिये हाईवे पर सुरक्षित कैसे चले

1. अधिक स्पीड पर टायर फूटना

देश में कई नए हाईवे कांक्रीट के बनाये गए है तथा इसमें डामर का प्रयोग नहीं किया गया है। हालांकि कांक्रीट का घर्षण डामर से अधिक होता है और अधिक घर्षण के कारण अधिक स्पीड में टायर बहुत गर्म हो जाते है तथा कई बार घिस कर फूट जाते है।

हाईवे पर 7 बड़े खतरें जानिये हाईवे पर सुरक्षित कैसे चले

हालांकि ऐसी परिस्थति तभी बनती है जब आपके कार के टायर पहले से घिसे हुए हो या कहीं से निकले हुए हो, लेकिन अगर टायर नए है तथा वह घिसे नहीं है तो टायर के फूटने के मौके बहुत कम हो जाते है।

हाईवे पर 7 बड़े खतरें जानिये हाईवे पर सुरक्षित कैसे चले

2. आवारा मवेशी

भारत के हाईवे पर कई बार मवेशी झुंड में बैठे हुए रहते है तथा दूर से दिखाई नहीं देते है तथा यह समस्या और भी बढ़ जाती है जब रात या धुंध हो, ऐसे समय यह और भी खतरनाक हो जाता है इसलिए हमेशा सड़क पर नजर बनाई रखनी चाहिए।

हाईवे पर 7 बड़े खतरें जानिये हाईवे पर सुरक्षित कैसे चले

3. धुंध

भारत में ठंडियों के मौसम में धुंध कई बार बहुत खतरनाक साबित होती है तथा हाईवे पर यह कई बड़े एक्सीडेंट का कारण बन जाती है। पिछले साल इस तरह के कई केस सामने आये थे जिसमें धुंध में ना दिखने के कारण बड़े हादसे हुए थे।

हाईवे पर 7 बड़े खतरें जानिये हाईवे पर सुरक्षित कैसे चले

इससे बचने का उपाय यह है कि जब भी धुंध अधिक हो तथा सामने बहुत धुंधला दिखाई पड़े तो हमेशा वाहन धीरे चलाये तथा फॉग लैंप को हमेशा जलाकर रखें। साथ ही सड़क पर अन्य लाइट की ओर भी ध्यान देते रहे।

हाईवे पर 7 बड़े खतरें जानिये हाईवे पर सुरक्षित कैसे चले

4. ड्राइविंग के समय नींद

भारत में हाईवे को ईसी तरह ही बनाया जाता है कि वे सीधे सीधे हो तथा उनमे मोड़ कम हो, जिस वजह से कई बार चलाते वक्त ड्राइवर बोर भी हो जाते है। ऐसे में चलाते चलाते अचानक से नींद भी लग जाती है या फिर झपकियां भी आ जाती है।

हाईवे पर 7 बड़े खतरें जानिये हाईवे पर सुरक्षित कैसे चले

इस तरह की ड्राइविंग कई बार बड़े हादसों की वजह बन जाती है इसलिए हाईवे पर लंबे सफर करते हुए यह बहुत जरूरी है कि समय-समय पर रुक कर ब्रेक लेते रहे है ताकि वाहन चलते समय आपका ध्यान हमेशा सड़को पर बनी रहे।

हाईवे पर 7 बड़े खतरें जानिये हाईवे पर सुरक्षित कैसे चले

5. फ्यूल पंप ना मिलना

हाईवे पर कई बार ऐसा होता है कि चलते-चलते वाहन का फ्यूल खत्म होने की कगार पर आए जाता है लेकिन सड़क पर फ्यूल पंप नहीं मिलते है। इसलिए सफर पर निकलने से पहले अनुमानित दूरी के अनुसार अपने वाहन में फ्यूल डलवा लें।

हाईवे पर 7 बड़े खतरें जानिये हाईवे पर सुरक्षित कैसे चले

6. धीमी गति से चलते वाहन

हाईवे तथा एक्सप्रेसवे तेज गति वाहनों के लिए ही बने होते है। लेकिन कई बार कम्यूटर बाइक इनमें सफर करते है तथा इनकी गति हाईवे के हिसाब से कम होती है। ऐसे बाइक जब फास्ट लेन में आते है तो कई बार बड़े एक्सीडेंट हो जाते है।

हाईवे पर 7 बड़े खतरें जानिये हाईवे पर सुरक्षित कैसे चले

इसलिए कई जगहों पर ऐसे बाइक को एंट्री भी नहीं दी जाती है। हालांकि अगर आप कभी ऐसे बाइक लेकर हाईवे पर चल रहे है तो हमेशा अपने लेन में चलते रहे तथा फास्ट लेन में जाने की गलती ना करें।

हाईवे पर 7 बड़े खतरें जानिये हाईवे पर सुरक्षित कैसे चले

7. लूट

हाईवे कई तरह के गावों व सुनसान जगहों से होकर गुजरते है जिस वजह से कई लोग इसका फायदा भी उठाते है और सफर करने वालों को परेशान करते है। कई बार अंधेरे की आड़ में लूट वैगराह की घटना को अंजाम देते है।

हाईवे पर 7 बड़े खतरें जानिये हाईवे पर सुरक्षित कैसे चले

ऐसे में इनसे बचने का यही तरीका है कि किसी भी सुनसान जगह पर किसी के रुकवाने पर भी ना रुके तथा अपनी गति से चलती रहे। साथ ही अगर आपको रुकने की आवश्यकता पड़ रही है तो किसी चला पहल वाले जगहों पर ही रुके।

हाईवे पर 7 बड़े खतरें जानिये हाईवे पर सुरक्षित कैसे चले

ड्राइवस्पार्क के विचार

हाईवे पर चलते हुए बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए क्योकि इस समय कई तरह के हादसे होने का खतरा बना रहता है। हाईवे पर सफर करते हुए कार के सभी तरह की जांच कर लेने चाहिए तथा सभी ड्राइविंग नियमों का पालन करना चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
7 dangers of India’s highways that you don't know about. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X