Road Safety Month 2021: वाहन चलाते समय अगर अपनाएंगे ये सेफ्टी टिप्स, तो रहेंगे हमेशा सुरक्षित

भारत में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य‍ से सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आगाज किया गया। बता दें कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी, 2021 तक मनाया जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार देश में हर साल 1.5 से ज्यादा लोगों की मौत होती है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 2025 तक सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत तक कमी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

Road Safety Month: वाहन चलाते समय अगर अपनाएंगे ये सेफ्टी टीप्स, तो रहेंगे हमेशा सुरक्षित

इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए परिवहन मंत्रालय ने लोगों से ट्रैफिक नियम का पालन करने की अपील की है। दरअसल, सड़कों पर थोड़ी सतर्कता और सावधानी बरतने से कई दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। आइये जानते हैं कुछ ट्रैफिक नियमों के बारे में जिनका पालन करने से हम सड़क पर सुरक्षित रह सकते हैं।

Road Safety Month: वाहन चलाते समय अगर अपनाएंगे ये सेफ्टी टीप्स, तो रहेंगे हमेशा सुरक्षित

1. साईन बोर्ड और सिग्नल का करें पालन

सड़कर पर ध्यान रख कर गाड़ी चलाने के जितना ही महत्वपूर्ण है सड़क किनारे साईन बोर्ड और ट्रैफिक सिग्नल को ठीक तरह से समझना। हाईवे या मुख्य सड़क पर ड्राइव करते समय स्पीड को नियंत्रित रखने या ब्लाइंड टर्न का सिग्नल अक्सर देखा जाता है। कई लोग इन सिग्नल की अनदेखी करते हैं जिससे गंभीर दुर्घटनाएं होती हैं।

Road Safety Month: वाहन चलाते समय अगर अपनाएंगे ये सेफ्टी टीप्स, तो रहेंगे हमेशा सुरक्षित

आमतौर पर स्पीड को कम रखें वाले साईन बोर्ड सड़क किनारे स्थित स्कूल, पार्क या अस्पताल के बहार लगे होते हैं। ऐसी जगहों पर स्पीड को कम रखने या हॉर्न नहीं बजाने का साईन बोर्ड लगा होता है। सड़कों पर तीखे मोड़ का साईन बोर्ड भी लगा होता है जिसे देखकर गाड़ी की स्पीड कम कर लेनी चाहिए।

Road Safety Month: वाहन चलाते समय अगर अपनाएंगे ये सेफ्टी टीप्स, तो रहेंगे हमेशा सुरक्षित

2. हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर ड्राइव करें

वाहन चलाते समय हेलमेट और सीटबेल्ट लगाने को हमेशा प्राथमिकता देनी चाहिए। हेलमेट और सीट बेल्ट के इस्तेमाल से सड़क हादसों में गंभीर चोट से बचा जा सकता है। दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चालकों की मौत का सबसे बड़ा कारण हेलमेट नहीं लगाना होता है। केंद्र सरकार के नए मोटर वाहन कानून के तहत हेलमेट या सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करने वालों पर भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

Road Safety Month: वाहन चलाते समय अगर अपनाएंगे ये सेफ्टी टीप्स, तो रहेंगे हमेशा सुरक्षित

3. शराब के नशे में गाड़ी नहीं चलाएं

शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति अपनी मौत को दावत देता ही है साथ ही साथ सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी खतरा उत्पन्न कर देता है। भारत में ड्रिंक एंड ड्राइव सड़क हादसों की एक मुख्य वजह है। शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले अक्सर तेज गति या बेहोशी के हालत में दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।

Road Safety Month: वाहन चलाते समय अगर अपनाएंगे ये सेफ्टी टीप्स, तो रहेंगे हमेशा सुरक्षित

नए मोटर वाहन कानून में शराब का सेवन कर ड्राइव करने वाले लोगों के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं। शराब के नशे में गाड़ी चलाने पर 10,000 रुपये के जुर्माने के साथ ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त हो सकता है। वहीं, एक बार से अधिक नियम तोड़ने पर जेल भी हो सकती है।

Road Safety Month: वाहन चलाते समय अगर अपनाएंगे ये सेफ्टी टीप्स, तो रहेंगे हमेशा सुरक्षित

4. ड्राइव करते समय मोबाइल फोन का नहीं करें इस्तेमाल

ड्राइव करते समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल से ध्यान भटक सकता है और ऐसी स्थिति में गंभीर हादसे होते हैं। भारत में गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों में एक है।

नए मोटर वाहन कानून के अनुसार केवल जीपीएस के उपयोग के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की इजाजत दी गई है। इसके अलावा ड्राइव करते समय बात करने पर जुर्माना हो सकता है।

Road Safety Month: वाहन चलाते समय अगर अपनाएंगे ये सेफ्टी टीप्स, तो रहेंगे हमेशा सुरक्षित

5. वाहन चलाते समय दूरी बनाए रखें

वाहन चलाते समय सामने के वाहन से सही दूरी बनाये रखना बेहद जरूरी है। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि सामने वाले वाहन से सड़क पर टक्कर से बचा जा सके। अगर सामने चल रही गाड़ी अचानक रूकती है तो उससे टकराने से बचने के लिए हमारे पास ब्रेक लगाने का पर्याप्त समय होता है। ऐसा माना जाता है कि सामने चल रहे वाहन से हमेशा 3 मीटर की दूरी बनाए रखना चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टिप्‍स #tips
English summary
Important road safety rules India everyone should know details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 20, 2021, 13:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X