गर्मियों में इस तरह रखेंगे सीएनजी कार का ख्याल, तो नहीं आएंगी ये परेशानियां, जानें जरूरी टिप्स

भारत में गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और कई शहरों में तापमान आसमान छू रहा है। दिन में तापमान का सबसे अधिक प्रकोप देखने को मिल रहा है और कुछ जगहों पर यह 40 डिग्री को भी पार कर चुका है। ऐसे में धूप में निकलते समय आपको अपनी सीएनजी कार (CNG Car) का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। आइये जानते हैं गर्मियों के मौसम में आप अपनी सीएनजी कार का ख्याल कैसे रख सकते हैं।

गर्मियों में इस तरह रखेंगे सीएनजी कार का ख्याल, तो नहीं आएंगी ये परेशानियां, जानें जरूरी टिप्स

1. धूप में कार न करें पार्क

गर्मियों के मौसम में तेज धूप होती है, ऐसे में अगर कार खुले आसमान के नीचे खड़ी है तो वह कुछ ही मिनटों में आग की तरह गर्म हो जाती है। अगर आपको लंबे समय तक कार पार्क करनी है तो उसे धूप में खड़ा करने से बचें। कार पार्क करने के लिए आप किसी छांव वाली जगह चुन सकते हैं या शुल्क में मिलने वाले पार्किंग स्पेस का भी उपयोग कर सकते हैं।

गर्मियों में इस तरह रखेंगे सीएनजी कार का ख्याल, तो नहीं आएंगी ये परेशानियां, जानें जरूरी टिप्स

2. फुल टैंक न भरवाएं सीएनजी

गर्मियों में अधिक तापमान के चलते सीएनजी फैलती है, इससे टैंक पर दबाव बढ़ता है। कोशिश करें कि सीएनजी फुल टैंक न हो। उदाहरण के लिए, अगर आपकी कार में लगे सीएनजी टैंक की क्षमता 10-लीटर की है तो उसमे 8-लीटर सीएनजी ही भरवाएं। इससे गर्मियों में सीएनजी को फैलने के लिए पूरी जगह मिलेगी। अगर सीएनजी खत्म हो जाए तो चिंता न करें, आपके लिए सीएनजी से पेट्रोल में स्विच करने का विकल्प मौजूद होता है।

गर्मियों में इस तरह रखेंगे सीएनजी कार का ख्याल, तो नहीं आएंगी ये परेशानियां, जानें जरूरी टिप्स

3. सिलेंडर में लीकेज की करें जांच

सीएनजी सिलेंडर में लीकेज होना खतरनाक हो सकता है। एक सीएनजी सिलेंडर को हर तीन साल में एक बार हाइड्रो टेस्टिंग की जरूरत होती है। इससे पता चलता है कि सिलेंडर में कोई लीकेज या डेंट है या नहीं। इस टेस्ट से सीएनजी सिलेंडर की दबाव सहने की क्षमता का भी पता चलता है। अगर कार की सीएनजी सिलेंडर पुरानी हो चुकी है और उसमें जंग लग रहा है तो बिना देर किये उसे बदल लें।

गर्मियों में इस तरह रखेंगे सीएनजी कार का ख्याल, तो नहीं आएंगी ये परेशानियां, जानें जरूरी टिप्स

4. अधिकृत डीलर से ही खरीदें सीएनजी किट

अगर आप अपनी कार में सीएनजी किट लगवाने का सोच रहे हैं तो आपको अधिकृत डीलर से यह लगवाना चाहिए। अगर आप लोकल डीलर से सीएनजी किट लगवा रहे हैं तो किट की वारंटी की जांच जरूर करें। आजकल कई कंपनियां अपनी कारों में फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट दे रही हैं जिनकी फिटिंग अच्छी होती है और वारंटी भी अधिक लंबी मिलती है।

गर्मियों में इस तरह रखेंगे सीएनजी कार का ख्याल, तो नहीं आएंगी ये परेशानियां, जानें जरूरी टिप्स

5. एक्सपायरी डेट की करें जांच

सीएनजी सिलेंडर की एक्सपायरी की जांच जरूर करें। अगर सीएनजी किट की एक्सपायरी डेट समाप्त होने को है, तो बिना देर किये उसे बदलवा लें। आमतौर पर कार के सीएनजी किट की एक्सपायरी 15 साल की होती है। अगर किट में कोई लीकेज न आये तो यह कुछ साल और भी चल सकती है। हालांकि, बेहतर होगा कि आप एक्सपायरी डेट समाप्त होने के पहले ही नया किट लगवा लें।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टिप्स #tips
English summary
How to take care of cng cars in summer know important tips
Story first published: Saturday, April 30, 2022, 18:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X