Car Fire Safety Tips: अगर कार में लग जाए आग, तो ऐसे बचाएं अपनी जान, फाॅलो करें ये टिप्स

हम अक्सर सुनते रहते हैं कि चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई। कारों में आग लगने का ज्यादा खतरा सीएनजी (CNG) से चलने वाली कारों में होता है। कई बार कार में खराबी आने से या वायरिंग में शार्ट सर्किट होने से भी कार में आग लग जाती है। आज हम आपको बताएंगे कि कार में आग लगने के क्या कारण हैं और आग लगने की स्थिति में कैसे जान बचाई जा सकती है -

What To Do If Car Catches Fire: अगर कार में लग जाए आग, तो ऐसे बचाएं अपनी जान, फाॅलो करें ये टिप्स

कैसे लगती है कार में आग

कार में आग लगने का सबसे महत्वपूर्ण कारण होता है शॉट सर्किट। ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि लोग ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर में रिपेयर नहीं कराकर कहीं बाहर से काम कराते हैं। लोग कार खरीदने के बाद खुले बाजार से एक्सेसरीज खरीदते हैं। इनमें स्टीरियो सिस्टम, सिक्योरिटी सिस्टम, हेड लैंप और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स होते हैं। बाजार में जो मकैनिक हैं, उनमें से ज्यादातर अप्रशिक्षित होते हैं। ऐसे में इन एक्सेसरीज को फिट करते वक्त वह कई तारों को या तो खुला छोड़ देते हैं या ठीक तरीके से नहीं जोड़ पाते, जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट होने की आशंका रहती है।

MOST READ: क्या आपके वाहन का भी कटा है ई-चालान, ऐसे करें चेकMOST READ: क्या आपके वाहन का भी कटा है ई-चालान, ऐसे करें चेक

What To Do If Car Catches Fire: अगर कार में लग जाए आग, तो ऐसे बचाएं अपनी जान, फाॅलो करें ये टिप्स

कार में गलत तरीके से सीएनजी/एलपीजी किट लगवाना भी कार में आग लगने का मुख्य वजह है। कार में सीएनजी/एलपीजी किट ऑथराइज्ड सेंटरों से ही लगवाएं। ऐसा न करने से किट फिट करते समय लीकेज की शिकायत हो सकती है। जैसा कि हम जानते हैं कि कार का ईंधन ज्वलनशील होता है और ऐसे में लीकेज होने पर कार में कभी भी आग लग सकती है। कंपनी फिट सीएनजी में सबसे पहले सिलेंडर पर ऑटोमेटिक रेगुलेटर व चेकवॉल लगा होता है। लीकेज या किसी दिक्कत के समय यह चेकवॉल तुरंत ओपन हो जाते हैं और सिलेंडर में से सारी गैस निकल जाती है और हादसा टल जाता है। जबकि लोकल सीएनजी किट लगवाने में ऐसा नहीं होता।

What To Do If Car Catches Fire: अगर कार में लग जाए आग, तो ऐसे बचाएं अपनी जान, फाॅलो करें ये टिप्स

इसके अलावा कार के अंदर डियोड्रेंट, एयर प्यूरिफायर और अन्य ज्वलनशील पदार्थ के इस्तेमाल भी आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। कई लोग ड्राइव करते समय सिगरेट या तंबाखू पीते है। सिगरेट की चिंगारी कार के अंदर रखे किसी भी ज्वलनशील पदार्थ के संपर्क में आकर भड़क सकती है। इस अनजान गलती से आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।

MOST READ: इन तरीकों को अपनाएंगे तो कभी नहीं होगी बाइक चोरी, जानेंMOST READ: इन तरीकों को अपनाएंगे तो कभी नहीं होगी बाइक चोरी, जानें

What To Do If Car Catches Fire: अगर कार में लग जाए आग, तो ऐसे बचाएं अपनी जान, फाॅलो करें ये टिप्स

कार में आग लगने पर कैसे बचाएं जान

कार चलाते समय यदि आपको कहीं से धुंआ उठता दिखे कुछ जलने की गंध आये तो कार को तुरंत कहीं किनारे में रोक कर इंजन बंद कर दें। कार के तुरंत बाहर निकलें और अगर आपने कार में आग बुझाने का उपकरण रखा है तो उसका इस्तेमाल करें। अगर कार की आग ज्यादा हो और अग्निशमन यंत्र से भी न बुझ रही हो तो अच्छा होगा की आप कार से दूरी बना लें। कार से एक अच्छी दूरी बना लें ताकि किसी भी तरह के विस्फोट से आपको नुकसान न हो।

What To Do If Car Catches Fire: अगर कार में लग जाए आग, तो ऐसे बचाएं अपनी जान, फाॅलो करें ये टिप्स

कोशिश करें कि आप कार की तरफ बढ़ रही गाड़ियों को आग लगने का अलर्ट दे दें ताकि कार की तरफ आ रहे लोगों को उससे नुकसान न हो। कार के अगल बगल पैदल चलने वालों को भी कार से दूरी बनाने के लिए कहें।

What To Do If Car Catches Fire: अगर कार में लग जाए आग, तो ऐसे बचाएं अपनी जान, फाॅलो करें ये टिप्स

आवश्यकता होने पर तुरंत अग्निशमन विभाग, यातायात पुलिस और एंबुलेंस से संपर्क करें। अग्निशमन कर्मी आग पर जल्द काबू पा सकेंगे और आगे आने वाले खतरे को लेकर ट्रैफिक पुलिस आने वाले ट्रैफिक को अलर्ट करेगी।

What To Do If Car Catches Fire: अगर कार में लग जाए आग, तो ऐसे बचाएं अपनी जान, फाॅलो करें ये टिप्स

यदि दुर्घटना के बाद कार में आग लगी है, तो घायल होने के बावजूद जल्द से जल्द वाहन से निकलने की कोशिश करें, क्योंकि आग से विस्फोट होने का खतरा बढ़ जाता है और इससे गंभीर नुकसान हो सकता है। जब आप कार से बाहर निकल लें, तो आपको तुरंत अन्य यात्रियों की मदद करनी चाहिए। कार के दरवाजों अनलॉक करें और दूसरों को बाहर निकालने में मदद करें।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टिप्स #how to
English summary
How to save yourself if car catches fire safety tips. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, April 10, 2021, 19:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X