YouTube

How To Push Start A Car: इस तरह लगाएंगे धक्का तो चालू हो जाएगी कार, जानें टिप्स

कार रखने वाले लोगों को अक्सर कार को स्टार्ट करने की समस्याओं से जूझना पड़ता है। खासकर जब आपकी कार पुरानी हो तब बीच रास्ते में कार का बंद होना और स्टार्ट न होने की परेशानी आम होती है। दरअसल, कार पुरानी होने के वजह से इंजन घिस जाता है और उसे स्टार्ट करने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। कभी-कभी हमें कर को धक्का लगा कर स्टार्ट करना पड़ता है।

How To Push Start A Car: इस तरह लगाएंगे धक्का तो चालू हो जाएगी कार, जानें टिप्स

कार की समस्या तब आती है जब कार काफी पुरानी हो जाए या फिर कार की देखभाल और रिपेरिंग ठीक समय पर न हो। अगर आप किसी महत्वपूर्ण काम से बहार निकले हैं और रास्ते में कार बंद हो जाए तो आपको मजबूरन मैकेनिक को बुलाना पड़ता है। यहां हम आपको बताएंगे की आप अपनी कार को सही तरीके से धक्का लगाकर कैसे स्टार्ट कर सकते हैं।

How To Push Start A Car: इस तरह लगाएंगे धक्का तो चालू हो जाएगी कार, जानें टिप्स

लगाने को धक्का लगाने के लिए आपको जरूरत है 2-3 लोगों की। धक्का लगाने के समाया जरूरी है की कार को एक सही गति पकड़ने तक धक्का लगाया जाए तभी कार चालू होगी।

How To Push Start A Car: इस तरह लगाएंगे धक्का तो चालू हो जाएगी कार, जानें टिप्स

सबसे पहले आपको कार के इंजन को स्टार्ट मोड में रखना होगा। इसके बाद यह देखें कि कार की बैटरी से जुड़े सभी तार सही तरीके से लगे हैं या नहीं। कभी-कभी बैटरी के तार पर कार्बन या गंदगी जमने से कार स्टार्ट नहीं होती है।

How To Push Start A Car: इस तरह लगाएंगे धक्का तो चालू हो जाएगी कार, जानें टिप्स

अगर तार बिलकुल ठीक स्थिति में है और बैटरी भी पूरी तरह चार्ज है तो आपको ड्राइवर सीट में बैठ कर कार के हैंडब्रेक को रिलीज करना होगा, जिससे कार के ब्रेक फ्री हो जाएंगे।

How To Push Start A Car: इस तरह लगाएंगे धक्का तो चालू हो जाएगी कार, जानें टिप्स

इसके बाद कार को धक्का लगाने के लिए 2-3 लोगों को बुला लें। धक्का लगते समय क्लच को पूरी तरह दबाएं/प्रेस करें और कार को दूसरे गियर में डाल दें, ध्यान रखें की कार पहली गियर में न हो, क्योंकि पहले गियर में क्लच पर काफी दबाव पड़ता है।

How To Push Start A Car: इस तरह लगाएंगे धक्का तो चालू हो जाएगी कार, जानें टिप्स

कार के रफ्तार पकड़ते ही झटके से क्लच को छोड़ दे, आपको थोड़ा झटका तो लगेगा लेकिन कार स्टार्ट हो जाएगी। इसमें इस बात का ध्यान रखें कि जबतक कार अच्छी रफ्तार न पकड़ ले तब तक क्लच नहीं छोड़ें वरना कार स्टार्ट नहीं होगी और आपकी मेहनत भी बेकार हो जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
How to push start a car details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 11, 2020, 15:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X