Protect Your Bike From Theft: ये तरीके अपनाएंगे तो कभी नहीं होगी बाइक चोरी, जानें

भारत में सबसे अधिक दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल किया जाता है। दोपहिया वाहन चालक अक्सर बाइक चोरी की घटनाओं से जूझते रहते हैं। भारत में दोपहिया वाहन चोरी होने के वारदात भी सबसे अधिक होते हैं। हम अक्सर ऐसी खबरें सुनते रहते हैं कि कोई व्यक्ति मार्केट सामान लेने गया और वहां से उसकी बाइक चोरी हो गई। कई बार तो चोर घर के सामनें से बाइक उठाकर ले जाते हैं, और किसी को खबर तक नहीं होती। अब हम चोरी की वारदात को तो नहीं रोक सकते, लेकिन चोरो से वाहन को बचाने के लिए प्रयास जरूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे -

Protect Your Bike From Theft: ये तरीके अपनाएंगे को कभी नहीं होगी बाइक चोरी, जानें

1. करें चेन और लॉक का इस्तेमाल

बाइक को चोरी होने से बचाना है तो आपको चेन और लॉक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। आप चाहे कहीं भी किसी भी काम के लिए बाइक से जाएं, तो अपने साथ एक स्टील की चेन और लॉक लेकर निकलें।

Protect Your Bike From Theft: ये तरीके अपनाएंगे को कभी नहीं होगी बाइक चोरी, जानें

बाइक खड़ी करने के बाद आप चेन को बाइक के पहिये से फंसा कर या किसी अन्य तरीके से ऐसे बांधें जिससे बाइक का पहिया चेन में फंस जाए। चेन ठीक तरीके से लग जाए तो उसके दोनों छोर को फंसा कर लॉक लगा दें। यह बाइक को चोरों से सुरक्षित रखने का सबसे आसान तरीका है।

Protect Your Bike From Theft: ये तरीके अपनाएंगे को कभी नहीं होगी बाइक चोरी, जानें

2. डिस्क ब्रेक लॉक का इस्तेमाल

अगर आपकी बाइक डिस्क ब्रेक वाली है तो फिर आप चेन और लॉक को कैरी करने के झंझट से बच सकते हैं। डिस्क ब्रेक में लगने वाला लॉक काफी छोटा होता है और इसे बाइक के स्टोरेज स्पेस में आसानी से रखा जा सकता है। डिस्क लॉक के अलावा यू लॉक या पैड लॉक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Protect Your Bike From Theft: ये तरीके अपनाएंगे को कभी नहीं होगी बाइक चोरी, जानें

डिस्क लॉक थोड़ा महंगा आता है लेकिन अगर यह बाइक के दोनों डिस्क पर लगा दिया तो फिर चोरों के लिए आपकी बाइक चुराना काफी मुश्किल हो जाता है। डिस्क लॉक आपकी बाइक की सुरक्षा के लिए काफी बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

Protect Your Bike From Theft: ये तरीके अपनाएंगे को कभी नहीं होगी बाइक चोरी, जानें

3. बाइक अलार्म

अपनी बाइक को सुरक्षित रखने के लिए तकनीक की कोई कमी नहीं है। आप अपनी बाइक में एक एंटी थेफ्ट अलार्म को प्रयोग कर सकते हैं। यह अलार्म वायरलेस सेंसर की मदद से काम करता है। जैसे ही कोई आपकी बाइक के हैंडल को खोलने या घुमाने की कोशिश करेगा बाइक का अलार्म सिस्टम आपको तुरंत इसकी जानकारी दे देगा।

Protect Your Bike From Theft: ये तरीके अपनाएंगे को कभी नहीं होगी बाइक चोरी, जानें

4. सही जगह करें बाइक पार्क

अगर आप अपनी बाइक को पार्क कर के ज्यादा देर के लिए जा रहे हैं, तो बाइक को ऐसी जगह पर रखें जो लोगों की नजर से दूर हो। अगर ऐसी जगह उपलब्ध नहीं है तो अपनी बाइक को रेंटेड पार्किंग या पार्किंग लॉट में ही पार्क करें।

Protect Your Bike From Theft: ये तरीके अपनाएंगे को कभी नहीं होगी बाइक चोरी, जानें

सुनिश्चित करें कि आप जिस क्षेत्र में यात्रा कर रहे हैं, वहां इनडोर पार्किंग हो। जो लोगों की नजर में ना रहे। यदि आपके पास कोई विकल्प नहीं है, तो इस बात का ध्यान रखें कि बाइक सेफ पार्किंग में हो। जहां कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद हो।

Protect Your Bike From Theft: ये तरीके अपनाएंगे को कभी नहीं होगी बाइक चोरी, जानें

5. ट्रिक का करें इस्तेमाल

अगर आप अपनी बाइक के पार्ट्स और पुर्जों से भली भांति परिचित हैं और आपको इन्हे ऑपरेट करना आता है तो यह ट्रिक बाइक को सुरक्षित रखने के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है। आप बाइक के इलेक्ट्रिक कनेक्शन को डिस्कनेक्ट कर सकते हैं ताकि बाइक को आपके सिवा कोई दूसरा चालू न कर सके।

Protect Your Bike From Theft: ये तरीके अपनाएंगे को कभी नहीं होगी बाइक चोरी, जानें

बाइक में इलेक्ट्रिक सर्किट को कनेक्ट-डिस्कनेक्ट करने वाला स्विच भी लगाया जा सकता है जिसे मैकेनिक बाइक के अंदर कहीं छुपा के लगा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टिप्स #how to
English summary
How to protect bike from theft know tips and tricks details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, April 5, 2021, 16:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X