How To Plan Road Trip: दीवाली पर इस तरीके से प्लान करें रोड ट्रिप

जब से देश भर में चौड़ी सड़कों का निर्माण हुआ है और तब से रोड ट्रिप खूब लोकप्रिय हो गयी है। अब इस त्योहारी सीजन में कई लोग घर से दूर रोड का प्लान कर रहे हैं, ऐसे में हम इसके प्लान करने को लेकर कुछ टिप्स लेकर आये हैं जो आपको रोड ट्रिप की प्लानिंग के दौरान काम आयेंगे।

आइये जानते हैं इनके बारें में:

How To Plan Road Trip: इस दीवाली इस तरीके से प्लान करें रोड ट्रिप

1. कार को तैयार रखें

सड़क पर निकलने से पहले अपने कार को तैयार कर लें। इसके लिए आप पहले से चेक कर लें कि आपने वाहन की सभी पार्ट्स सही से काम कर रहे हैं। कई बार छोटी गलतियां पूरे ट्रिप का मजा किरकिरा कर देती है। इन चीजों का खास ध्यान रखें।

How To Plan Road Trip: इस दीवाली इस तरीके से प्लान करें रोड ट्रिप
  • टायर चेक कर ले
  • सभी फ्ल्युइड को चेक कर लें ( इंजन आयल, ब्रेक फ्लूइड, विंडशील्ड वाशर फ्लूइड, पॉवर स्टीयरिंग फ्लूइड आदि)
  • सभी तरफ के लाइट चेक करें
  • ब्रेक चेक करें
  • टूलकिट व फर्स्ट ऐड जरुर रखें
  • MOST READ: सर्दियों में कम पैसे खर्च कर कैसे रखें अपनी कार का ख्याल?MOST READ: सर्दियों में कम पैसे खर्च कर कैसे रखें अपनी कार का ख्याल?

    How To Plan Road Trip: इस दीवाली इस तरीके से प्लान करें रोड ट्रिप

    2. योजना बनाएं लेकिन अनपेक्षित चीजों के लिए भी तैयार रहें

    कहा जाता है कि सबसे बेहतर रास्तें वहीं होते हैं जो कभी ढूंढें ही नहीं गये। आप हाईवे पर जाने से पहले अपनी योजना बना लें कि आपको कहाँ जाना है, किस रास्ते से जाना है, कहाँ पर रुकना है, ऐसी जगहों को मैप में मार्क करके भी रख लें। लेकिन रोड ट्रिप का असली मजा तो तब आता है जब आप अपने रास्ते में अनजाने में नए रास्तें, नई जगह ढूंढें। ऐसे में अपनी योजना में थोड़ा समय ऐसे चीजों के लिए भी जगह रखें ताकि बाद में समय की किल्लत ना हो

    How To Plan Road Trip: इस दीवाली इस तरीके से प्लान करें रोड ट्रिप

    3. जीपीएस पहले से सेट करें लेकिन मैप भी रखें

    गूगल मैप के आने के बाद आप किसी भी कोने में जा सकते हैं और आपको रास्ता नहीं पूछना पड़ता है लेकिन उसके बावजूद भी मैप जरुर रखें, डिजिटल तरीकों पर हद से ज्यादा भरोसा ना करें, खासकर जंगली इलाकों में, जहाँ खो जाने का अधिक डर बना रहता है। कई बार मोबाइल की बैटरी खत्म हो जाने या नेटवर्क ना रहने की वजह से भी समस्या हो जाती है।

    MOST READ: भारत में मौजूद टॉप 10 अजीबो-गरीब जुगाड़ वाहनMOST READ: भारत में मौजूद टॉप 10 अजीबो-गरीब जुगाड़ वाहन

    How To Plan Road Trip: इस दीवाली इस तरीके से प्लान करें रोड ट्रिप

    4. अधिक घूमने की जल्दबाजी ना करें

    जब भी हम रोड ट्रिप पर निकलते हैं तो यह सामान्य लगता है कि अधिक से अधिक जगह कवर कर लें, ऐसे में कई बार ट्रिप का अधिकतर समय हम सड़क पर ड्राइविंग करते हुए ही बिता देते हैं। इससे बचने के लिए समय अनुसार पर्याप्त जगह का चुनाव करें और आराम से घूमे। एक दिन में अधिकतम 5 - 6 घंटे से अधिक ड्राइविंग ना करें। साथ ही कम से कम सामान पैक करें, और अपने लिए पर्याप्त जगह रखें।

    How To Plan Road Trip: इस दीवाली इस तरीके से प्लान करें रोड ट्रिप

    5. अतिरिक्त चाबी व जरुरी चीजों का बैकअप रखें

    कई बार रोड ट्रिप जल्दी प्लान करने के चक्कर में हम अच्छे से प्लान नहीं कर पातें। ऐसे में जरूरी चीजों को याद करने के लिए थोड़ा समय लें जैसे वाहन की अतिरिक्त चाबी, आपके सनग्लास, आजकल सैनिटाईजर आदि। साथ ही चाबी को बाहर में या किसी और को रखने को दें ताकि किसी भी स्थिति में आप इसे आसानी से प्राप्त कर सके।

    MOST READ: हाईवे पर चलते समय होते है यह 7 बड़े खतरें, आप भी होंगे इनसे अनजानMOST READ: हाईवे पर चलते समय होते है यह 7 बड़े खतरें, आप भी होंगे इनसे अनजान

    How To Plan Road Trip: इस दीवाली इस तरीके से प्लान करें रोड ट्रिप

    6. लोकल लोगों से पूछताछ करें

    कई बार लोग अनजाने जगह की तलाश में खतरनाक जगहों पर चले जाते हैं और फिर राह भटक जाते हैं। ऐसे में पहले से ही लोकल लोगों से जघ्के बारें में पूछताछ कर लें, साथ ही स्थिति खराब होने या राह भटकने पर किस तरह से मदद ली जानी चाहिए, इस बारें में भी जानकारी ले लें।

    How To Plan Road Trip: इस दीवाली इस तरीके से प्लान करें रोड ट्रिप

    7. मौसम के लिए तैयार रहें

    भारत मौसम के मामलें में भी विविध हैं, ऐसे में दूसरे राज्य तो छोड़िये अपने ही राज्य के अन्य इलाकों में मौसम अलग होता है। दीवाली के इस हल्के सर्द मौसम में कई जगह पर खूब तेज धुप पड़ रही हैं तो कई जगह पद बारिश हो रही है। ऐसे में अचानक से मौसम के बदलने को लेकर तैयार रहें और उस हिसाब से अपनी तैयारी रखें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
How To Plan Road Trip. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, October 20, 2020, 11:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X