Tips: ऐसे करेंगे Bike की देखभाल तो चलेगी सालों साल

चाहे आप पास कार हो या बाइक उसे हमेशा सर्विस और देखभाल की जरूरत होती है। हम में से अधिकतर लोग बाइक तो खरीद लेते हैं लेकिन उसकी देखभाल और रख-रखाव अच्छी तरह से नहीं कह पाते जिसे कारण बाइक में हमेशा कोई न कोई खराबी आती रहती है। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसे अपना कर आप अपनी बाइक को हमेशा नया और दुरुस्त रख सकेंगे।

Tips: ऐसे करेंगे Bike की देखभाल तो चलेगी सालों साल

इंजन

बाइक का सबसे जरूरी हिस्सा उसका इंजन होता है इसलिए इंजन की रेग्युलर सर्विसिंग कराते रहें। सर्विसिंग के वक्त कार्ब्युरेटर (carbureator) और वाल्व (valve) की सफाई जरूर कराएं। कहीं लॉन्ग राइड में निकलने से पहले या राइड से लौटने के बाद बाइक के स्पार्क प्लग को जांच लें या उसे बदल दें। बाइक के हर 1500 किलोमीटर चलने के बाद एक बार कार्ब्युरेटर (carburetor) जरूर साफ करवाएं।

Tips: ऐसे करेंगे Bike की देखभाल तो चलेगी सालों साल

इंजन ऑयल

बाइक के इंजन के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इंजन ऑयल (engine oil) को रेग्युलर बदलना बेहद जरूरी है। इसके लिए हमेशा इंजन ऑयल का लेवल चेक करते रहें। इंजन आयल का लेवल कम होने पर बिना देर किए उसे रिफिल कराएं। कम इंजन ऑयल लेवल पर बाइक चलाने से इंजन का अंदरूनी हिस्सा घिस सकता है और शेल्फ लाइफ (shelf life) कम हो सकती है। हर 3000 से 4000 किलोमीटर चलने पर एक बार इंजन ऑयल जरूर बदलवाएं।

Tips: ऐसे करेंगे Bike की देखभाल तो चलेगी सालों साल

एयर फिल्टर

बाइक की परफॉर्मेंस (performance) बढ़िया रहे इसलिए एयर फिल्टर (air filter) को भी साफ रखना बेहद जरूरी है। बाइक के एयर फिल्टर को तय समय पर साफ करते रहे। जरूरत हो तो साल में एक बार एयर फिल्टर को बदल दें।

Tips: ऐसे करेंगे Bike की देखभाल तो चलेगी सालों साल

क्लच

बाइक अच्छी परफॉर्मेंस दे इसलिए क्लच (clutch) का सही एडजस्टमेंट होना जरूरी है। क्लच बहुत ज्यादा टाइट या ढीली नहीं होनी चाहिए। बाइक चलाते वक्त क्लच दबी नहीं होनी चाहिए, इससे इंजन पर जोर पड़ता है और माइलेज पर असर पड़ता है।

Tips: ऐसे करेंगे Bike की देखभाल तो चलेगी सालों साल

चेन और गियर

बाइक का चेन (chain and gear) और गियर ट्रांसमिशन का मुख्य अंग हैं जिनका सही काम करना बेहद जरूरी है। बाइक की चेन ज्यादा टाइट या ढीली नहीं होनी चाहिए। चेन को कभी पानी से साफ न करें इससे चेन में जंग लगने का खतरा रहता है। सर्विसिंग के बाद चेन में लुब्रीकेंट (lubricant) जरूर लगवाएं इससे चेन कम घिसती है और जंग की भी समस्या नहीं रहती।

Tips: ऐसे करेंगे Bike की देखभाल तो चलेगी सालों साल

बाइक चलते समय गियर (gear) का विशेष ध्यान रखना चाहिए। खड़ी बाइक में गियर को बेवजह न दबाएं। गियर बदलते वक्त झटका न दें और न ही जोर से गियर दबाएं, इससे गियरबॉक्स (gearbox) जल्दी खराब हो सकता है।

Tips: ऐसे करेंगे Bike की देखभाल तो चलेगी सालों साल

ब्रेक

बाइक में सही समय पर ब्रेक (break) न लगने पर कई सड़क हादसे होते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप ब्रेक की हमेशा जांच करवाएं। अगर आप ड्रम ब्रेक (drum break) वाली बाइक चलाते है तो ब्रेक ढीली होने पर या कम ब्रेक लगने पर ब्रेक पैड जरूर बदलवाएं। डिस्क ब्रेक (disk break) वाली बाइक में ब्रेक ऑयल के लेवल की हमेशा जांच करें। यह देखें की ब्रेक ऑयल (break oil) कहीं से लीक तो नहीं कर रहा है। डिस्क पर जमी धूल-मिट्टी को हमेशा साफ करते रहें।

Tips: ऐसे करेंगे Bike की देखभाल तो चलेगी सालों साल

बैटरी

बाइक की बैटरी (battery) की समय समय पर जांच कराते रहें। बैटरी में अगर किसी तरह की लीकेज हो तो उसे तुरंत बदल दें। बैटरी अगर डाउन हो जाये तो उसे चार्ज करवाएं। हमेशा ओरिजिनल (original) और अच्छी क्वालिटी की ही बैटरी लगवाएं।

Tips: ऐसे करेंगे Bike की देखभाल तो चलेगी सालों साल

टायर

टायर में हवा के दबाव का हमेशा ख्याल रखें। टायर में प्रेशर कम होने पर तुरंत हवा डलवाएं। ध्यान रखें कि टायर में हवा डालते समय मीटर का इस्तेमाल किया जाए। बिना ग्रिप वाले टायर का इस्तेमाल न करें। टायर के बहुत पुराने होने पर या क्रैक दिखने पर उसे जल्द बदलवा दें।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टिप्‍स #tips
English summary
How to maintain your bike efficiently. Read in Hindi.
Story first published: Friday, March 27, 2020, 14:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X