Just In
- 3 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
- 5 hrs ago
आपके पास है Ather 450X, तो भूल जाओ DL जेब रखना, स्कूटर की स्क्रीन सिस्टम में होगा स्टोर
- 6 hrs ago
साइकिल की कीमत पर लाॅन्च हो गई इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2,000 रुपये की मिल रही है छूट
- 6 hrs ago
Kia EV6 Review: क्या भारत में धमाका कर पाएगी Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार? पढ़ें रिव्यू
Don't Miss!
- News
UP Budget 2022 LIVE: आज पेश होगा यूपी सरकार का बजट
- Movies
अक्षय कुमार को मैंने रिजेक्ट किया, उसके लिए माफी, पर उन्होंने भी गलत किया: जो जीता वही सिकंदर डायरेक्टर
- Education
UP Board 10th Result 2022 Marksheet Download यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 मार्कशीट डाउनलोड करें
- Finance
इस बार 5 एनबीएफसी कंपनियों पर चला RBI का डंडा, कैंसल किया रजिस्ट्रेशन
- Lifestyle
शुभ कार्य से पहले क्यों तोड़ा जाता है नारियल?
- Technology
नथिंग फोन 1 की लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी आयी सामने, इस दिन होगा लॉन्च
- Travel
2000 साल पुराना है द्वारिकाधीश का इतिहास, मंदिर में स्थित है 'स्वर्गद्वार'
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
लेना चाहते हैं कार के लिए वीआईपी नंबर? यहां जानें पूरी प्रक्रिया
कार और बाइक के लिए फैंसी नंबर (Fancy Number) लेने का चलन बढ़ रहा है। लोग अपनी गाड़ी को दूसरों से अलग दिखाने के लिए फैंसी नंबर लेते हैं। गाड़ियों में अक्सर ऐसे नंबरों को फैंसी या वीआईपी नंबर (VIP Number) कहा जाता है। हालांकि, ये नंबर साधारण नहीं होते और इसके लिए लोग लाखों रुपये तक खर्च करते हैं। फैंसी नंबर को जारी करने की प्रक्रिया एक साधारण नंबर को जारी करने की प्रक्रिया से अलग होती है। इसके लिए नंबरों की नीलामी की जाती है। अगर आप भी अपनी कार के लिए फैंसी नंबर लेना चाहते हैं तो यहां हम बता रहे हैं पूरी प्रक्रिया-

ऑनलाइन कराएं रजिस्ट्रेशन
जैसा की हमनें पहले बताया, फैंसी नंबरों को जारी करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ई-नीलामी (e-auction) के जरिये होती है। आप कार खरीदते समय शोरूम से फैंसी नंबर के लिए आवेदन दे सकते हैं। इसके लिए आपको शोरूम पर परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर फैंसी नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

इसके बाद आपको दिए गए विकल्पों में से अपने लिए एक फैंसी नंबर का चुनाव करना होगा। नंबर चुनने के बाद रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करने के बाद नंबर बुक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद नंबर के लिए ई-नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी जिसमें वाहन मालिक को नंबर के लिए बोली लगानी होगी। सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को फैंसी नंबर सौंपा जाएगा। इसके बाद राशि का भुगतान करने के बाद वाहन मिल्क अपने नाम पर नंबर का अलॉटमेंट लेटर ले सकता है।

फीस और रजिस्ट्रेशन चार्ज
फैंसी नंबर के लिए फीस और रजिस्ट्रेशन शुल्क हर राज्य में अलग-अलग हो सकता है। कई राज्यों में फैंसी नंबर की राशि नॉन-रिफंडेबल होती है। फैंसी नंबर को चार तरह के श्रेणियों में बांटा गया है जिसमें सुपर इलीट, सिंगल डिजिट, सेमी-फैंसी और अन्य प्रकार के नंबर शामिल हैं। सुपर इलीट सबसे महंगे फैंसी नंबर होते हैं। यह केवल '0001' की संख्या में आते हैं। इनकी कीमत 5 लाख रुपये तक होती है।

वहीं सिंगल डिजिट नंबर जैसे 0002, 0003, 0004 की कीमत 3 लाख रुपये तक होती है। इसके बाद 1111, 7777 या 0099 जैसे नंबर होते हैं जिन्हें 2 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं सबसे किफायती सेमी-फैंसी नंबर होते हैं जो 0100, 0111, 0200 जैसी संख्या के होते हैं। यह 1 लाख या उससे भी कम कीमत में मिल जाते हैं।

कितने दिन में मिलते हैं फैंसी नंबर?
किसी भी राज्य का परिवहन विभाग एक फैंसी या वीआईपी नंबर को जारी करने की प्रक्रिया को 5 दिन में पूरा कर लेता है। नंबर की ई-ऑक्शन की प्रक्रिया इन पांच दिनों में पूरी हो जाती है। नंबर का अलॉटमेंट लेटर जारी होने पर कार मालिक को 90 दिनों के अंदर संबंधित आरटीओ में कार का रजिस्ट्रेशन करवाना होता है।

इन चरणों में समझें फैंसी नंबर लेने की पूरी प्रक्रिया
चरण 1: परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर एक सार्वजनिक उपयोगकर्ता के तौर पर अपना अकाउंट बनवाएं।
चरण 2: अपने अकाउंट में लॉग-इन करने के बाद फैंसी/वीआईपी नंबर का चुनाव करें।
चरण 3: रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करने के बाद नंबर को आरक्षित करें।
चरण 4: नीलामी की प्रक्रिया में शामिल होकर बोली लगाएं।
चरण 5: नीलामी पूरी होने के बाद शुल्क का भुगतान करें।
चरण 6: आरटीओ से नंबर का अलॉटमेंट लेटर हासिल करें।