Check Pending e-Challan On Your Vehicle: क्या आपके वाहन का भी कटा है ई-चालान, ऐसे करें चेक

अक्सर कई लोग अनजाने में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं और उनके वाहन का चालान कट जाता है। ऐसा तब होता है जब आपकी गाड़ी ओवरस्पीडिंग के चलते कैमरा सर्विलांस की नजर में आ जाती है या गलत पार्किंग पर ट्रैफिक पुलिस चालान लगा देती है। वहीं, कई बार ट्रैफिक लाइट जंप करने पर भी चालान काट लिया जाता है और आपको पता भी नहीं चलता। इसके बारे में बस रजिस्टर्ड नंबर पर एसएमएस (SMS) के जरिए सूचना दी जाती है।

Check Pending e-Challan On Your Vehicle: क्या आपके वाहन का भी कटा है ई-चालान, ऐसे करें चेक

कई बार ऐसा देखा गया है कि नंबर गलत होने या बंद होने के कारण वाहन मालिक को चालान काटे जाने की जानकारी नहीं मिल पाती। ऐसे में कई बार ई-चालान आखिरी तारीख तक नहीं भरा जाता, जिसके लिए भारी जुर्माना या जेल तक हो सकती है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप ऑनलाइन जाकर यह चेक करें कि आपके वाहन पर कोई चालान पेंडिंग तो नहीं है। आज हम आपको बताएंगे की अपने वह पर पेंडिंग चालान कैसे चेक करते हैं -

Check Pending e-Challan On Your Vehicle: क्या आपके वाहन का भी कटा है ई-चालान, ऐसे करें चेक

ऑनलाइन जाकर चेक करें चालान

  • ऑनलाइन चालान चेक करने के लिए आपको केंद्र सरकार की वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां आपको Challan Status चेक करने का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां क्लिक करें।
  • Challan Status पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा। यहां पर आपको challan number, vehicle number या DL number दर्ज कर चालान स्टेटस देखने का तीन विकल्प दिया जाएगा।
  • अपने वाहन से संबंधित जानकारी दर्ज कर नीचे दिए गए कैप्चा को भरने के बाद Get Details पर क्लिक करें।
  • अगर आपके वाहन पर कोई ई-चालान काटा गया है तो उसकी डीटेल्स सामने आ जाएंगी।
  • Check Pending e-Challan On Your Vehicle: क्या आपके वाहन का भी कटा है ई-चालान, ऐसे करें चेक

    mParivahan ऐप पर देखें चालान स्टेटस

    अगर आप वेबसाइट पर चालान स्टेटस नहीं देखना नहीं चाहते और आपने स्मार्टफोन पर mParivahan ऐप इनस्टॉल कर रखा है, तो आप इसपर भी Challan Status देख सकते हैं। इसके लिए फॉलो करे ये स्टेप्स -

    • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर mParivahan ऐप को खोल लें।
    • इसके बाद एप्लीकेशन पेज में दिए गए Menu बटन पर क्लिक करें। इसके बाद एक स्लाइड विंडो खुलेगा जिसमे Search Challan ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • Search Challan पर क्लिक करने के बाद आप अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर या अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज कर Challan Status चेक कर सकते हैं।
    • Check Pending e-Challan On Your Vehicle: क्या आपके वाहन का भी कटा है ई-चालान, ऐसे करें चेक

      ई-चालान ऐसे भरें ऑनलाइन

      अगर आपके वाहन का चालान कटा हुआ है तो आप बिना देरी किये चालान का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं।

      • इसके लिए आपको चालान के साथ दिए गए Pay Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
      • इसके बाद आपसे वह फोन नंबर मांगा जाएगा, जो आपके खाते से लिंक है।
      • नंबर दर्ज करने के बाद Get OTP पर क्लिक करें।
      • OTP दर्ज करके अपने मोबाइल नंबर को वैरिफाई करें।
      • अब ई-चालान पेमेंट की वेबसाइट ओपन होगी, यहां Next पर क्लिक करें।
        • अब आपसे पेमेंट कंफर्मेशन के लिए पूछा जाएगा, Proceed पर क्लिक करें।
        • अब आपके सामने ऑनलाइन पेमेंट करने के अलग-अलग तरीके आ जाएंगे।
        • अपनी सुविधानुसार कोई एक तरीका चुन लें और पेमेंट कर दें।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टिप्स #how to
English summary
How to check pending e-Challan on your vehicle know in easy steps. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X