कार या बाइक की माइलेज कैसे जांचे?

By Abhishek Dubey

भारत में कार या बाइक के खरीदारों के लिए माइलेज सबसे अहम फैक्टर होता है। इसका सबसे बड़ा कारण है दिन-प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के आसमान छुते दाम। आधुनिक कारें फ्यूल इकोनॉमी इंडिकेटर के साथ आती है, जिससे कार की सही माइलेज का पता चल जाता है। लेकिन पुराने कारों में अभी भी यह सुविधा नहीं है।

कार या बाइक की माइलेज कैसे जानें?

माइलेज पता करने के लिए सबसे पहले अपनी कार के फ्यूल टैंक को फुल करा लें और ट्रिप मीटर को 0 पर कर दें। अगर कार में ट्रिप मीटर नहीं है तो ओडोमीटर (जो कार का कुल किमी. दिखाता है) को नोट कर लें। अब कार का ईंधन जब आधा हो जाए तो फिर से कार का टैंक फुल कराएं। अब नोट कर लें कि दूसरी बार में कितने लीटर तेल डला है और आखिरी ट्रिप में कार कितनी चली है।

कार या बाइक की माइलेज कैसे जानें?

किमी. को ईंधन की मात्रा से भाग कर दें, आपका माइलेज आ जाएगा। उदाहरण के तौर पर आपकी कार 280 किमी. चली और इसमें 20 लीटर तेल डाला है तो आपका माइलेज 14Kmpl (280/20) आएगा।

कार या बाइक की माइलेज कैसे जानें?

इसी तरह आपको कई बार करना होगा और डेटा नोट करना होगा। कार की माइलेज इस बात पर भी डिपेंड करती है कि वह किस तरह की सड़क पर चली है। इसलिए 5-6 बार माइलेज निकालकर आप औसत माइलेज निकाल लीजिए। वही आपकी कार की माइलेज होगी।

कार या बाइक की माइलेज कैसे जानें?

ऐसे कई ऐप भी हैं, जिनकी मदद से आप अपनी गाड़ी का माइलेज पता लगा सकते हैं। ये ऐप जीपीएस के जरिए आपकी गाड़ी का सही माइलेज बता देते हैं।

कार या बाइक की माइलेज कैसे जानें?

अगर आपको बाइक का माइलेज पता करना है। तो बाइक जब भी रिजर्व में लग जाए तब उसकी रीडिंग नोट कर लें। इसके बाद उसमें 2 या 3 लीटर पेट्रोल डलवाएं। अब बाइक का अगला रिजर्व कितने किलोमीटर पर लगता है, उस रीडिंग को भी नोट कर लें।

कार या बाइक की माइलेज कैसे जानें?

अब दोनों रीडिंग का जो अंतर होगा वो आपके 2 या 3 लीटर पेट्रोल का माइलेज होगा। जैसे पुरानी रीडिंग 0400 और नई रीडिंग 0510 है। तब इनका अंतर 150 किलोमीटर होता है। यानी आपकी बाइक 3 लीटर पेट्रोल में 150 किलोमीटर तक चली। इसका मतलब बाइक 50km/l का माइलेज दे रही है।

कार या बाइक की माइलेज कैसे जानें?

इसके अलांवा आप अपनी कार और बाइक की माइलेज बढ़ाने के लिए कार माइलेज टिप्स का सहारा ले सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #how to #tips
English summary
How To Calculate Car Or Bike Mileage? Read in Hindi.
Story first published: Monday, April 16, 2018, 15:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X