रात में करनी है ड्राइविंग, तो ध्‍यान रखें ये बातें

रात में यात्रा करना विशेषकर युवाओं के बीच ऐसा अक्‍सर देखा गया है कि वो लंबे से लंबे सफर पर भी रात में ही यात्रा करने की सोचतें है। हम आपको बता दें कि रात में यात्रा करना बेहद ही खतरनाक है। एक सर्वे के अनुसार दुनिया भर में यात्रा के दौरान होने वाले हादसों में से सबसे ज्‍यादा हादसें रात के दौरान हुऐ है। तो आप भी यात्रा रात में यात्रा करनें से बचने की कोशिश करें।

लेकिन कई बार ऐसी जरूरतें पड़ जाती है जब आपको अचानक रात में ही अपने वाहन के साथ निकलना पड़ जाता है। तो घबराने की जरूरत नहीं है। ड्राइवस्‍पार्क आपके लिए लेकर आये कुछ ऐसे उपाय जिन पर अमल कर आप रात में यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बच सकतें है। बस जरूरत है थोड़ी समझदारी और बताई गई बातों पर गौर करने की। यदि आप रात में यात्रा करने के शौकीन है तो बस नीचे दी गई बातों पर गौर करें।

रात में ड्राइविंग के लिए ध्‍यान रखें ये बातें

रात में ड्राइविंग के लिए ध्‍यान रखें ये बातें

रात में ड्राइविंग करना सबको बेहद पसंद होता है। लेकिन कभी-कभी थोड़ी सी लापरवाही से यात्रा एक दुखद अंत हो जाती है। तो नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और जानिए कि रात में कैसे करें यात्रा।

गति पर हो नियंत्रण

गति पर हो नियंत्रण

जैसा कि हम सभी जानतें है शहरी क्षेत्र में यातायात पुलिस द्वारा एक स्‍पीड नियत की गई होती है। जब भी आप रात में यात्रा के लिए निकलें तो स्‍पीड लीमिट को फॉलो करें। रात में यदि आप हाइवे पर हों तो भी अपने वाहन की गति को नियंत्रिक रखें, याद रखें दुर्घटना से देर भली।

नींद को न करें नजरअंदाज

नींद को न करें नजरअंदाज

रात में कभी-कभी अचानक ही आपको निकलना पड़ सकता है। इस दौरान यदि आपको नींद आ रही है तो खुद वाहन को चलाने से बचे किसी ऐसे मित्र आदि को साथ जरूर लें, और उनसे वाहन को चलाने के आग्रह‍ करें। इसके अलावा वाहन को चलाने के दौरान भी नींद लगे तो उसे नजरअंदाज न करें। तत्‍काल वाहन को रोक कर वाहन से बाहर निकलें और कुछ देर तक खुली हवा में तेज सांस ले।

अंधेरे में इंडिकेटर का प्रयोग

अंधेरे में इंडिकेटर का प्रयोग

रात में वाहन को रोकते समय साईड मिरर का पूरा प्रयोग करें और कोई भी साइड लेने से पहने पीछे आने वालें वाहनों पर गौर करें। उसके बाद इंडिकेटर का प्रयोग करतें हुऐ धीमी गति में वाहन को बायीं तरफ रोकें। वाहन को पार्क करने के बाद वाहन का इंडिकेटर और अंदर की लाईट को चालू रखें।

न लेवें शॉर्ट-कट

न लेवें शॉर्ट-कट

रात में शॉर्ट कट आदि के चक्‍कर में ऐसे रास्‍तों का चुनाव न करें जिनके बारें में आपको जानकारी न हों। कोशिश करें की उन्‍ही रास्‍तों पर चलें जिनके बारें में आपको या फिर आपके साथ बैठे किसी व्‍यक्ति को अच्‍छी जानकारी हो।

खिड़कियों का भी पूरा ध्‍यान

खिड़कियों का भी पूरा ध्‍यान

यात्रा के दौरान यदि बहुत ज्‍यादा ठंड न हो तो चालक अपने विंडो को खुला रखे। जिससे आपके आस-पास या फिर ओवर टेक करने वालें वाहनों का आपको पूरा आभास होगा। यदि बाहर मौसम ज्‍यादा ठंडा हो तो दायीं तरफ की दोनों खिडकियों को थोडा सा खुला रखें। इस दौरान कार स्‍टीरियो सिस्‍टम की आवाज धीमीं ही रखें।

न करें शराब सेवन

न करें शराब सेवन

यात्रा के दौरान शराब आदी का सेवन कत्‍तई न करें, ऐसा करना सबसे खतरनाक होता है। दुनिया भर में रात के समय होने वाले हादसों में सबसे ज्‍यादा मामले शराब पीकर वाहन चलाने के कारण होतें है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Driving at night is wonderful, but it's dangerous also. If you are some one who likes to go on joy driving trips or night outs, please do follow some of the safe night driving tips below.
Story first published: Monday, January 14, 2013, 12:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X