कार को साफ करने के कुछ सस्ते, सरल और दिलचस्प घरेलू उपाय

By Abhishek Dubey

कौन नहीं चाहता की उसने जो लाखों रुपए खर्च करके कार खरीदी है वह हमेशा के लिए नई और चमचमाती रहे। कई लोग कार खरीदने के कुछ दिनों तक तो कार की रेगुलर साफ-सफाई और सर्विसिंग करवाते हैं पर जब कार पुरानी हो जाती है तो उसपर ध्यान नहीं देते। नतीजा उनकी कार समय से पहले पुरानी दिखने लगती है। लेकिन हम यहां आपको कुछ ऐसे सस्ते, सरल और दिलचस्प घरेलू उपाय बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप अपनी कार को नई जैसी चमका सकते हैं।

कार को चमकाना है तो अपनाएं ये टिप्स

पानी

पानी तो लगभग लगभग हर घर में आसानी से मिल जाता है। बहुत से लोग बस एक दो बाल्टी पानी लेकर पूरे कार की धुलाई कर लेते हैं। पर जरा सोचिए एक दो बाल्टी पानी में पुरे कार की सफाई कैसे हो सकती है। हम यहां पानी बर्बाद करने के बारे में नहीं कह रहे हैं पर कार की साइज के हिसाब से धोने के लिए अधिक पानी लगता है।

कार को चमकाना है तो अपनाएं ये टिप्स

पाइप को नल में लगाकर बाल्टी में पानी भर कर कार की सफाई करने से बेहतर है पानी की धार से कार को धुलना। बाल्टी में बार-बार स्पंज डालने से पानी गंदा हो जाता है और धूल के कण स्पंज में चिपक जाते हैं। लेकिन अगर आपके पास ये सुविधा नहीं है तो बाल्टी या किसी अन्य बर्तन में भी पानी भरकर कार धो सकते हैं।

कार को चमकाना है तो अपनाएं ये टिप्स

कड़ी धूप में न धुलें

कार को कभी भी कड़ी धूप में नहीं धोना चाहिए क्योंकि कड़ी धूप में कुछ देर तक रहने के बाद कार की बॉडी गर्म हो जाती है। इसके बाद अगर आप कार की धुलाई करते हैं तो बाहरी रंग खराब हो सकता है इसलिए कोशिश करें की कार को हमेशा छांव में ही धुलें।

कार को चमकाना है तो अपनाएं ये टिप्स

धूल-मिट्टी की सफाई

कार के बाहरी हिस्से पर जमी धूल को साफ करने के लिए कभी सूखे हुए कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल न करें। इससे आपकी कार पर स्क्रैच पड़ सकता है और कार की चमक भी जा सकती है। इसलिए कार को पानी से धुलना ज्यादा बेहतर है।

कार को चमकाना है तो अपनाएं ये टिप्स

शीशे पूरे बंद दें

कार को धोते वक्त ध्यान रहे कि सभी खिड़कियों के शीशे बंद हों। पानी अंदर जाने से इंटीरियर या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो सकते हैं।

कार को चमकाना है तो अपनाएं ये टिप्स

छत से करें शुरुआत

कार धोने की शुरुआत कभी भी छत से करनी चाहिए। पानी की धार हमेशा पहले ऊपर की तरफ से मारें फिर नीचे की तरफ ले जाएं। इससे साथ ही साफ हो चुकी जगह पर दोबारा गंदगी नहीं जमती।

कार को चमकाना है तो अपनाएं ये टिप्स

वॉशिंग पावडर का न करें इस्तेमाल

कार धोने के लिए कभी भी वॉशिंग पाउडर या वॉशिंग सोप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इनमें मौजूद हानिकारक रसायन आपकी कार के बाहरी रंग खराब कर सकते हैं।

कार को चमकाना है तो अपनाएं ये टिप्स

अक्सर देखा गया है कि कार धोने के लिए नॉर्मल शेम्पू का इ्तेमाल करते हैं कई बार ये शेम्पू भी कार की पेंट के लिए सही नही होते, कोशिश करें कि सफाई के लिए सिर्फ कारों के लिए बनाए गए खास शैम्पू का ही इस्तेमाल करें।

कार को चमकाना है तो अपनाएं ये टिप्स

इन कपड़ों का करें इस्तेमाल

कार धुलने के बाद उसे अच्छे तरीके से सुखाना बेहद जरुरी है, कयोंकि लंबे समय तक पानी की बूंदें रह जाने से भी कार का रंग खराब हो सकता है।

कार को चमकाना है तो अपनाएं ये टिप्स

कार को धुलने के बाद अतिरिक्त पानी साफ करने के लिए कॉटन की जगह बेबी वाइप या टेरी के तौलिये का प्रयोग करें। ये पानी को अच्छी तरह सोख लेगा और कार को जल्दी सूखने में मदद करेगा।

कार को चमकाना है तो अपनाएं ये टिप्स

ज्यादा जोर से न रगड़े

अपने कार की सफाई करते समय स्पंज या कपड़े को कार पर ज्यादा जोर से न रगड़ें और गोल-गोल न घुमाएं। कार को हमेशा हल्के हाथ से साफ करें। इससे आपकी कार पर स्क्रैच भी नहीं पड़ता और उसकी चमक भी बरकरार रहती है।

कार को चमकाना है तो अपनाएं ये टिप्स

छोटे-छोटे हिस्से में करें सफाई

कार की सफाई करते समय ध्यान रहे कि एक बार में कई हिस्सों की सफाई न करें। एक बार में पूरी कार साफ करने से शैंपू सूख जाता है। एक बार में एक हिस्से की अच्छी तरह सफाई करने के बाद ही दूसरे हिस्से की तरफ बढ़ें।

कार को चमकाना है तो अपनाएं ये टिप्स

विंडो क्लीनर

आप कार की हेडलाइट या टेललैंप साफ करने के लिए विंडो क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। विंडो क्लीनर को हेडलाइट पर स्प्रे करें और बेबी वाइप, मोजे या किसी सॉफ्ट कपड़े से पोंछ दें। आपकी हेडलाइट चमकने लगेगी।

कार को चमकाना है तो अपनाएं ये टिप्स

कोला से करें साफ

लंबी यात्रा या लंबे समय से पड़ी कार के सीसों पर पड़े दाग को साफ करने के लिए कोला को उसपर रब करें। आप देखेंगे बुलबुले के साथ दाग छुटने लगेगा। पर ध्यान रहे कि कोला कार की बॉडी पर नहीं पड़ना चाहिए, वरना ये कार के पेंट वर्क को खराब कर देंगे। कोशिश करें कि कोला का इस्तेमाल किसी एक्सपर्ट की देखरेक में ही करें तो ज्यादा बेहतर होगा।

कार को चमकाना है तो अपनाएं ये टिप्स

सर्विसिंग

अक्सर देखा गया है कि जब तक कार की फ्री मेंटेनेंस की डेट खत्म नहीं होती तब तक लोग कार को नियमित तौर पर सर्विसिंग करवाते हैं पर उसके बाद पैसे बचाने के चक्कर में सही तरीके से कार की देखभाल नहीं करते। आपकी कार की सेहत के लिए ये बिल्कुल ही खराब बात है।

कार को चमकाना है तो अपनाएं ये टिप्स

कार को नियमित तौर पर सर्विसिंग करवाना अति आवश्यक है। सर्विसिंग कराने से कार के सभी पार्ट्स की देखभाल हो जाती है। इसके साथ ही अगर कार में कोई समस्या है तो वह भी समय रहते पता चल जाती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #tips #off beat
English summary
Home Tips For Car Cleaning. Read full story in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X