इन आदतों को नहीं बदलेंगे तो जल्दी ही आपकी कार हो जाएगी कबाड़, जानें कैसे बढ़ाएं कार की लाइफ

एक कार का औसत जीवन आमतौर पर लगभग 12-15 वर्षों का होता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि कार को कैसे चलाया जा रहा है। कुछ कारें इससे भी अधिक समय तक चलती हैं, जबकि कुछ समय से पहले ही कबाड़ में तब्दील हो जाती हैं। कारों की समय पर देख रेख नहीं होने के कारण उनमे खराबी आने लगती है जिससे उन्हें ठीक करने का खर्च बढ़ता चला जाता है।

इन आदतों को नहीं बदलेंगे तो जल्दी ही आपकी कार हो जाएगी कबाड़, जानें कैसे बढ़ाएं कार की लाइफ

हममे से कई अपनी कार के साथ जाने अनजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिससे कार जल्दी ख़राब होने लगती है जिसके बाद हमें कार हटानी पड़ती है। हालांकि, कुछ आसान तरीकों को अपना कर कार को लंबे समय तक ठीक रखा जा सकता है और रिपेयर के भारी खर्च से भी निजात पाया जा सकता है।

इन आदतों को नहीं बदलेंगे तो जल्दी ही आपकी कार हो जाएगी कबाड़, जानें कैसे बढ़ाएं कार की लाइफ

1. मेंटेनेंस को नजरअंदाज करना

कार के जल्दी ख़राब होने का पहला कारण है सही समय पर मेंटेनेंस का आभाव। कई कार चालकों में मेंटेनेंस को टालने की आदत होती है जो उन्हें बाद में भारी पड़ती है। कार के कई पुर्जे काफी जटिल होते हैं जिनकी सही समय पर सर्विसिंग और मेंटेनेंस बेहद जरूरी है। समय पर कार सर्विस नहीं कराने पर इंजन, ब्रेक, बैटरी आदि से संबंधित कई परेशानियां आने लगती हैं।

इन आदतों को नहीं बदलेंगे तो जल्दी ही आपकी कार हो जाएगी कबाड़, जानें कैसे बढ़ाएं कार की लाइफ

2. आयल लाइट वार्निंग को नजरअंदाज करना

कई बार कार के इंजन में खराबी आ जाने से कार आयल लाइट वार्निंग का सिग्नल देने लगती है। इसका मुख्य कारण कार में इंजन आयल की कमी हो सकती है। कार अगर आयल सिग्नल दे तो स्टार्ट करने से पहले एक बार कार में इंजन आयल लेवल की जांच कर लें। इस तरह इंजन की लाइफ बनी रहेगी।

इन आदतों को नहीं बदलेंगे तो जल्दी ही आपकी कार हो जाएगी कबाड़, जानें कैसे बढ़ाएं कार की लाइफ

3. कम ईंधन में ड्राइव करना

आज कल की मॉडर्न कारें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ आती हैं। इसमें फ्यूल इंजेक्टर को प्रेशर से फ्यूल को इंजन में भेजने के लिए टैंक में पर्याप्त ईंधन का होना जरूरी है।

इन आदतों को नहीं बदलेंगे तो जल्दी ही आपकी कार हो जाएगी कबाड़, जानें कैसे बढ़ाएं कार की लाइफ

फ्यूल इंजेक्टेड गाड़ियों में यह सलाह दी जाती है कि ईंधन अगर तय लेवल से कम है तो गाड़ी नहीं चलाएं, इससे कार के इंजन में खराबी आने की संभावना बढ़ जाती है। कार ड्राइव करते समय टैंक में 1/4 ईंधन जरूर रखें।

इन आदतों को नहीं बदलेंगे तो जल्दी ही आपकी कार हो जाएगी कबाड़, जानें कैसे बढ़ाएं कार की लाइफ

4. कार में गलत ईंधन भरवाना

कार में गलत ईंधन डलवाने की समस्या नए कार चालकों के साथ आम है। कई बार तेल भरने वाले की गलती के कारण भी कार के टैंक में गलत ईंधन चला जाता है।

इन आदतों को नहीं बदलेंगे तो जल्दी ही आपकी कार हो जाएगी कबाड़, जानें कैसे बढ़ाएं कार की लाइफ

गलत ईंधन पर कार चलाने पर इंजन के सीज होने का खतरा बढ़ जाता है। इससे कार का इंजन को भारी नुकसान हो सकता है या इंजन हमेशा के लिए भी ख़राब भी हो सकती है। इस समस्या से बचने के लिए ध्यान रख कर सही ईंधन डलवाएं। अपनी कार के फ्यूल कैप के सामने पेट्रोल या डीजल का साइन भी लगाया जा सकता है।

इन आदतों को नहीं बदलेंगे तो जल्दी ही आपकी कार हो जाएगी कबाड़, जानें कैसे बढ़ाएं कार की लाइफ

5. कार को जंग से बचाएं

यह मायने नहीं रखता ही आपके पास मारुति की कार है या फरारी, जंग सभी तरह की कारों में लगता है। कार पुरानी होने पर उसमे जंग लगना शुरू हो जाता है। इससे बचने का सबसे उपयोगी तरीका है कि कार की समय-समय पर अच्छे से सफाई करें।

इन आदतों को नहीं बदलेंगे तो जल्दी ही आपकी कार हो जाएगी कबाड़, जानें कैसे बढ़ाएं कार की लाइफ

कार में अगर धूल-मिटटी अधिक जमती है तो उसकी तुरंत सफाई करें। कार की सफाई पानी से करें या ड्राई वाश से, कार की ऊपरी और निचले हिस्से का अच्छी तरह से साफ होना जरूरी है। कार के पुर्जे अच्छे से काम करें, इसके लिए लुब्रीकेंट का इस्तेमाल करना चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टिप्‍स #tips
English summary
Habits that make car age faster know how to keep car life long. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 23, 2021, 19:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X