Car Steering Fail: इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगा कार का स्टीयरिंग खराब, जानें 5 महत्वपूर्ण टिप्स

गाड़ी चलाते समय दुर्घटना से बचने के लिए हमेशा सतर्क रहना पड़ता है। गाड़ी चलाते समय आपको अपनी जिंदगी के साथ-साथ दूसरे की जिंदगी का भी ख्याल रखना होता है। ऐसे में आपकी एक छोटी सी गलती आपके साथ-साथ दूसरे की जान को भी खतरे में डाल सकती है। अक्सर हम सुनते हैं कि गाड़ी का स्टीयरिंग फेल होने की वजह से दुर्घटना हो गई। गाड़ी चलाते समय इस तरह की घटना न हो इसका आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए।

Car Steering Fail: इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगा कार का स्टीयरिंग खराब, जानें 5 महत्वपूर्ण टिप्स

कई बार गाड़ी चलाते समय अचानक स्टीयरिंग जाम हो जाता है जिससे ड्राइवर घबरा जाता है। अक्सर स्टीयरिंग के खराब होने से पहले आपको कुछ संकेत मिलने लगते हैं। ऐसे में आपको बिलकुल लापरवाही नहीं करनी चाहिए और जल्द से जल्द उसे ठीक करने का उपाय करना चाहिए। यहां हम आपको बताने वाले हैं कुछ खास टिप्स जिससे आप अपनी गाड़ी के स्टेयरिंग की गड़बड़ी का पहले ही पता लगा कर उसे समय पर ठीक करा सकते हैं। आइये जानते हैं-

Car Steering Fail: इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगा कार का स्टीयरिंग खराब, जानें 5 महत्वपूर्ण टिप्स

ऐसे पकड़ें स्टीयरिंग की गड़बड़ी-

1. गाड़ी मोड़ते वक्त स्टीयरिंग से आवाज आना

अगर स्टेरिंग व्हील मोड़ते समय आपको कुछ आवाज सुनाई दे तो यह अच्छा संकेत नहीं है। अगर कार का इग्निशन ऑन करते समय भी स्टीयरिंग के नीचे से कुछ खटकने की आवाज आए तो समझ जाएं की स्टीयरिंग में कुछ समस्या है। इसके अलावा अगर ब्रेक लगाते समय भी स्टीयरिंग से आवाज आए तो यह स्टीयरिंग की खराबी हो सकती है। ऐसे में आप उसे ठीक करवाने में जरा भी देरी न करें।

Car Steering Fail: इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगा कार का स्टीयरिंग खराब, जानें 5 महत्वपूर्ण टिप्स

2. स्टीयरिंग व्हील में हो तेज वाइब्रेशन

अगर गाड़ी चलाते समय या कार का इंजन चालू करते समय स्टीयरिंग में तेज वाइब्रेशन (कंपन) हो तो ये स्टीयरिंग के खराब होने के संकेत हो सकता है। इस स्थिति में गाड़ी चलाना बेहद खतरनाक हो सकता है। अक्सर ऐसी स्थित में स्टीयरिंग के अचानक जाम होने का खतरा बना रहता है। अगर आपकी कार में ऐसा कोई भी लक्षण दिखाई दे तो उसे सर्विस सेंटर में जाकर ठीक कराएं।

Car Steering Fail: इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगा कार का स्टीयरिंग खराब, जानें 5 महत्वपूर्ण टिप्स

3. हुड से आवाज आना

स्टीयरिंग व्हील का कनेक्शन हुड अंदर से होकर सामने के पहियों से जुड़ा होता है। ऐसे में अगर कार चलाते समय या इंजन शुरू करते समय हुड से आवाज आये तो एक बार इसकी जरूर जांच करें। हुड के अंदर से आने वाली किसी भी आवाज के संबंध में कोई भी लापरवाही न करें। कई बार कार के इंजन कम्पार्टमेंट में पेंच ढीले हो जाते हैं इस वजह से भी शोर शुरू हो जाता है।

Car Steering Fail: इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगा कार का स्टीयरिंग खराब, जानें 5 महत्वपूर्ण टिप्स

4. चेक करें स्टीयरिंग फ्लूइड

आपको स्टीयरिंग फ्लूइड की नियमित जाँच करनी चाहिए। कई बार स्टीयरिंग फ्लूइड कम होने या लीक होने पर स्टीयरिंग जाम हो जाता है। इसका पता तब चलता है जब आपको स्टीयरिंग को मोड़ने में ज्यादा ताकत लगाना पड़े या चलती गाड़ी में स्टीयरिंग अचानक सख्त हो जाए। इससे संकेत मिलता है कि स्टीयरिंग फ्लूइड लेवल कम है। स्टीयरिंग फ्लूइड लाल रंग का होता है अगर यह पुराना हो जाए तो यह काला हो जाता है।

Car Steering Fail: इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगा कार का स्टीयरिंग खराब, जानें 5 महत्वपूर्ण टिप्स

5. पहियों को मोड़ने में दिक्कत

अगर पहियों को मनमुताबिक मोड़ने में दिक्कत हो रही है तो समझ जाएं की गाड़ी का स्टीयरिंग फेल हो चुका है। स्टीयरिंग फ्लूइड कम होने पर या टायर में हवा का दबाव कम होने पर यह समस्या सामने आती है। ऐसे में जरूरी है की आप पहले टायर में हवा की जांच करें अगर इसके बाद भी समस्या ठीक न हो तो फिर कार को किसी मैकेनिक से ठीक करवाएं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टिप्स #tips
English summary
Five signs of steering failure in cars details
Story first published: Monday, October 18, 2021, 13:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X