जानिए: पुरानी कार खरीदना क्यों है 'फायदेमंद'

आज हम आपको अपने इस लेख में उन 5 मुख्य बातों के बारे में बतायेंगे कि, आखिर आपको पुरानी यानी की सेकेंड हैंड कार ही क्यों खरीदनी चाहिए।

कार का मालिक बनना अपने आप में एक सुखद अहसास होता है। हर कोई चाहता है कि, वो एक अदद कार मालिक हो और अपने सपनों की कार में सड़क पर फर्राटा भरते हुए वो सवारी करे। हालांकि, आज के समय में कार का मालिक बनना उतना मुश्किल नहीं है जितना कि पहले कभी हुआ करता था। आज के समय में बैंकों द्वारा बहुत सारे ऐसी योजनाओं को शुरू किया जा रहा है जिनकी मदद से आपको आसानी से व्हीकल लोन मिल सकता हैं। लेकिन महंगाई के इस दौर में कार के कर्ज के अलावा बहुत कुछ ऐसी इंसानी जरूरतें हैं जिनकी वजह से आम आदमी की जेब तंग ही रहती है।

जानिए: पुरानी कार खरीदना क्यों है 'फायदेमंद'

जब कोई नई कार नहीं खरीद पाता है तो फिर वो पुरानी यानी की सेकेंड हैंंड कार के बारे में सोचता है। भले ही कार पुरानी हो लेकिन उसका मालिक तो नया ही होता है। फिर हर महीने ईएमआई की झंझट से भी छुटकारा मिल जाता है और साथ ही जेब को थोड़ा कम ही ढ़ीला करना पड़ता है। वहीं हर साल नई कारों की बढ़ती कीमत के चलते काफी लोग सेकेंड हैंंड कारों की तरफ बढ़ रहे हैं देश भर में पुरानी कारों का बाजार भी तेजी से बढ़ रहा है।

तो आज हम आपको अपने इस लेख में उन 5 मुख्य बातों के बारे में बतायेंगे कि, आखिर आपको पुरानी यानी की सेकेंड हैंड कार ही क्यों खरीदनी चाहिए।

जानिए: पुरानी कार खरीदना क्यों है 'फायदेमंद'

कारण 1: पैसे बचत के साथ कार को अपग्रेड करना -

इसमें कोई दो राय नहीं है कि, जब आप पुरानी यानी की सेकेंड हैंड कार खरीदते हैं तो नई कार की कीमत के मुकाबले आपको कम पैसे खर्च करने पड़ते हैं। सेकेंड हैंड कार खरीदने का ये सबसे बड़ा और वाजीब कारण होता है। क्योंकि ज्यादातर लोग कम बजट के कारण ही सेकेंड हैंड कारों का चुनाव करते हैं। इसके अलावा आप सेकेंड हैंड कार को खरीदकर और कुछ पैसे खर्च कर उसे अपग्रेड कर सकते हैं जैसे कि, कुछ ऐसे फीचर्स को उसमें जोड़ सकते हैं जो कि उस मॉडल में उपलब्ध नहीं होता है।

जानिए: पुरानी कार खरीदना क्यों है 'फायदेमंद'

सेकेंड हैंड कार खरीदना कोई गलत बात नहीं होती है बस आपको सही चुनाव करना आना चाहिए। मसलन आप सेकेंड हैंड कार उन्हीं संस्थानों या फिर व्यक्ति से खरीदें जो भरोसे के लायक हो। यानी कि, वो आपको कार के मॉडल और कंडीशन के बारे में उचित जानकारी दें, न कि आपके साथ धोखा करें। यकीन मानिए नई नवेली कार भी एक बार शोरूम से बाहर आते ही उसकी कीमत में 8 से 10 प्रतिशत की कमी आ जाती है।

जानिए: पुरानी कार खरीदना क्यों है 'फायदेमंद'

एक उदाहरण के तौर पर आप फर्क देख सकते हैं। यदि आप मारुति सुजुकी स्विफ्ट एलएक्सआई की नई मॉडल दिल्ली के किसी शोरूम से खरीदते हैं तो वो कार आपको आॅनरोड तकरीबन 5, 28,057 रुपये की पड़ेगी। इसमें कार की एक्सशोरूम कीमत 4,71,613 + आरटीओ 18,948 रुपये + इंश्योरेंस 17,689 रुपये + अन्य खर्च 19,807 रुपये = कुल मिलाकर आपको 5,28,057 रुपये खर्च करने होंगे।

जानिए: पुरानी कार खरीदना क्यों है 'फायदेमंद'

वहीं यदि आप यही कार एक साल पुरानी मॉडल जो कि तकरीबन 12,000 किलोमीटर चली हो उसे खरीदते हैं तो आपको डीलर को लगभग 4,15,000 रुपये देने होंगे। इसके अलावा यदि यही कार आप सीधे कार के मालिक से खरीदते हैं तो आपको महज 3,85,000 रुपये ही देने होंगे। क्योंकि डीलर अपना कमीशन कार की कीमत में जोड़ता है। अब आप आसानी से नई और सेकेंड हैंड कार की कीमत के बीच फर्क देख सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी इच्छानुसान कुछ पैसे खर्च कर इस कार में उन फीचर्स को भी जोड़ सकते हैं जो कि इस फस्र्ट मॉडल में नहीं है।

जानिए: पुरानी कार खरीदना क्यों है 'फायदेमंद'

कारण 2: बेझिझक ड्रा​इविंग -

ये एक बेहद ही जरूरी और महत्वपूर्ण कारण होता है। हम भारतीयों की ये एक खास आदत होती है। जब हम नई नवेली कार खरीदतें हैं तो हम चाहते हैं कि वो हमेशा वैसी ही दिखे जैसी कि वो पहले दिन थी। लेकिन इस भीड़ में कई बार कार पर डेंट और स्क्रैच लगना लाजमी है। खासकर नई कार पर छोटा सा भी स्क्रैच, चांद पर दाग की तरह दिखता है जो कि आपकी झल्लाहट का भी कारण बनता है।

जानिए: पुरानी कार खरीदना क्यों है 'फायदेमंद'

लेकिन सेकेंड हैंड कार मालिक के लिए ये एक आम बात होती है। हालांकि हम आपको ये सुझाव नहीं देंगे कि, आप गाड़ी को ठोकते हुए चलायें लेकिन नई कार के मुकाबले पुरानी कार को थोड़ा रफ ड्राइव किया जा सकता है। इस बाबत यदि कोई डेंट आपकी कार को लगता भी है तो वो आपके लिए कोई खास परेशानी का कारण नहीं बनेगा।

जानिए: पुरानी कार खरीदना क्यों है 'फायदेमंद'

कारण 3: बिना धोखे के वॉरंटी के साथ मिलती है कार -

सेकेंड हैंड कार खरीदते समय सबसे ज्यादा परेशानी वाली जो बात होती है वो है कि, कहीं आपके साथ धोखा न हो जाये। ऐसे ज्यादातर कार मालिकों से जब बात की गई तो उन्होनें बताया कि, वो इसी वजह से सेकेंड हैंड कार खरीदने से डरते हैं क्योंकि उन्हे ये डर लगता है कि, कहीं उनके साथ धोखा न हो जाये।

जानिए: पुरानी कार खरीदना क्यों है 'फायदेमंद'

तो आपको बता दें कि, आज के समय में बहुत सी ऐसी फर्म हैं जो कि सर्टिफाई यानी की पूर्णतया सत्य दस्तावेजों और पुख्ता प्रमाणों के साथ कारों की बिक्री कर रही है। जिनसे आप अपनी मनपसंद कार खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप कार के दस्तावेजों की पूर्णतया सत्यता की जांच भी करा सकते हैं। ये प्रमाणित डीलर होते हैं जो कि आपके साथ किसी भी प्रकार की कोई धोखाधड़ी नहीं करते हैं। तो आप बेफिक्र होकर इनसे कार खरीद सकते हैं।

जानिए: पुरानी कार खरीदना क्यों है 'फायदेमंद'

इसके अलावा ट्रू वैल्यू जैसी संस्थायें आपको कार की हिस्ट्री के बारे में भी पूरी डिटेल प्रदान करती है। मसलन कार की सर्विसिंग या फिर उसकी एक्सीडेंटल डिटेल या फिर इसके पहले कार के स्पेयर पार्ट्स में कोई परिवर्तन किया गया है या नहीं। इन सभी बातों की पूरी लिखित जानकारी प्रदान की जाती है। जिससे आप कार के बारे में पूरी तस्दीक कर सकते हैं।

जानिए: पुरानी कार खरीदना क्यों है 'फायदेमंद'

कारण 4: कम घटती है कीमत और होता है कम नुकसान -

जैसा कि, हमने उपर आपको बताया कि, शोरूम से बाहर आते ही कार की कीमत में तकरीबन 8 से 10 प्रतिशत तक की कमी आ जाती है। लेकिन सेकेंड हैंड कारों के साथ ऐसा​ बिलकुल भी नहीं होता है। चूकिं पुरानी कारों का अवमूल्यन यानी की कीमत में गिरावट कम होती है। जिसकी वजह से यदि भविष्य में आप अपनी पुरानी कार को बेचना चाहते हैं तो आपको ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। वहीं यदि आप नई कार के मालिक हैं और उसे 1 या 2 साल बाद बेचते हैं तो निश्चित तौर पर आपको ज्यादा नुकसान उठाना होगा। लेकिन पुरानी कार के साथ ऐसा नहीं होता है।

जानिए: पुरानी कार खरीदना क्यों है 'फायदेमंद'

कारण 5: कम कीमत में इंश्योरेंस -

पुरानी कार खरीदने का एक मुनाफा ये भी होता है कि, आपको अपनी कार का बीमा कराने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होते हैं। नई कार के मुकाबले कम कीमत में ही आपकी कार का बीमा हो जाता है। चूकिं बीमा की रकम कार की कीमत और उसके मॉडल पर निर्भर करती है।

जानिए: पुरानी कार खरीदना क्यों है 'फायदेमंद'

आपको बता दें कि, यदि आप 4,71,600 रुपये एक्स-शोरूम कीमत की नई कार खरीदते हैं तो आपको पहली बार तकरीबन 17,689 रुपये इंश्योरेंस में खर्च करने होते हैं। वहीं जैसे ही कार की कीमत कम और मॉडल पुराना होता है आपको इंश्योरेंस के लिए कम रुपये खर्च करने होते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
A used car in fact makes more sense for first time buyers upgrading from two-wheelers or public transportation, or for that matter, someone looking to buy a second set of wheels in the family. Now here’s five reasons clarifying why buying a used car instead of a new car is more sensible.
Story first published: Tuesday, June 19, 2018, 18:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X