इंजन किल स्विच से बरती लापरवाही तो बाइक में आएगी ये खराबी , यहां जानें कैसे

आजकल की किफायती मॉडर्न बाइक्स में भी कंपनियां इंजन किल स्विच दे रही है। आमतौर पर मोटरसाइकिलों में इंजन किल स्विच हैंडल के दायीं ओर दिया जाता है। यह एक छोटा का बटन होता है जिसे दबाकर इंजन को बंद किया जा सकता है। अगर बाइक में इंजन किल स्विच है तो आपको बाइक से चाबी निकाल कर इंजन बंद करने की जरूरत नहीं होती और यह इंजन को बंद और चालू करने की प्रक्रिया को आसान बना देता है। हालांकि, अगर आप इसका ठीक से इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इससे बाइक के इंजन को नुकसान भी पहुंच सकता है।

इंजन किल स्विच से बरती लापरवाही तो बाइक में आएगी ये खराबी, यहां जानें कैसे

गलत इस्तेमाल किया तो ये होगा बाइक का हाल

इंजन किल स्विच बाइक को चलाना आसान बना देता है। अगर आप बाइक चलाना सीख रहे हैं तो उस समय यह किल स्विच बाइक को बंद और चालू करने में आपकी सहायता करता है। इंजन किल स्विच बाइक के इग्निशन काॅयल से समपर्क को काट देता है जिससे इंजन बंद हो जाता है। किलस्विच का लगातार उपयोग करने से बाइक या इंजन पर भी प्रभाव नहीं पड़ता है। हालांकि, कुछ मामलों में इसके गलत इस्तेमाल से बाइक में खराबी आ सकती है।

इंजन किल स्विच से बरती लापरवाही तो बाइक में आएगी ये खराबी, यहां जानें कैसे

इंजन किल स्विच को बार-बार दबाने से यह बाइक की परफॉर्मेंस पर असर डालता है। अगर चलती बाइक में भी किल स्विच को दबाकर इंजन बंद कर दिया जाए तो इससे भी इंजन पर प्रभाव पड़ता है। अगर बार-बार ऐसा किया जाए तो इंजन स्टार्टर खराब हो सकता है और बैटरी भी समय से पहले खराब हो सकती है।

इंजन किल स्विच से बरती लापरवाही तो बाइक में आएगी ये खराबी, यहां जानें कैसे

हालांकि ऐसा करने पर बाइक में तुरंत कोई प्रभाव नहीं पड़ता लेकिन लंबे समय के बाद बाइक की परफॉर्मेंस कम होने लगती है और कुछ उपकरण खराब होने लगते हैं।

इंजन किल स्विच से बरती लापरवाही तो बाइक में आएगी ये खराबी, यहां जानें कैसे

किल स्विच का ऐसे करें इस्तेमाल

  • चलती बाइक में इंजन किल स्विच का इस्तेमाल करने से बचें। जब बाइक रुक जाए तब स्विच दबाकर इंजन बंद करें।
  • कोशिश करें कि आप अपने अंगूठे से किल स्विच को दबाएं। इससे आप बिना हैंडल से हाथ उठाए इग्निशन बंद कर सकते हैं।
  • बाइक का एक्सीडेंट होने की स्थिति में इंजन किल स्विच को दबाकर इग्निशन बंद किया जा सकता है और इंजन को नुकसान से बचाया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टिप्स #tips
English summary
Engine kill switch how to use it correctly details
Story first published: Saturday, January 22, 2022, 17:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X