Driving Tips For New Drivers: नए ड्राईवर इन बातों को गाँठ बाँध कर रख लें, बहुत काम आएगी

आज हम नए ड्राईवरों के लिए कुछ टिप्स लेकर आये हैं जिन्हें उन्हें याद रखना बेहद जरुरी है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। नए ड्राईवर अक्सर जोश में होश खोकर तथा अनुभव की कमी से बड़ी गलतियाँ कर बैठते हैं और इसका बड़ा खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है, इससे बचने के लिए इन बातों को जानना जरूरी है।

आइये जानते हैं इनके बारें में:

Driving Tips For New Drivers: न्यू ड्राईवर ड्राइविंग टिप्स जानकारी

1. ट्रैफिक नियमों का पालन करें

ड्राइविंग लाइसेंस की परीक्षा के दौरान रोड साइन की जानकारी इसी करण से दी जाती है। ड्राइविंग सीखने के पहले व उस दौरान ट्रैफिक नियमों को अच्छे से याद कर लेना चाहिए तथा ड्राइविंग के दौरान हमेशा उनका उपयोग करना चाहिए। भारत जैसे अधिक वाहनों वाले देश में यह और भी जरूरी है।

Driving Tips For New Drivers: न्यू ड्राईवर ड्राइविंग टिप्स जानकारी

2. सीट बेल्ट पहनें

अक्सर यह देखा गया है कि शुरुआत समय में ड्राईवर सीट बेल्ट नहीं पहनते हैं जबकि बड़े हादसों में यह जान तक बचाने का काम करता है। इसके साथ ही अपने साथ पैसेंजर को भी सीट बेल्ट पहनने के लिए प्रेरित करना चाहिए। भारतीय अक्सर सीट बेल्ट नहीं पहनते हैं और उसे इधर-उधर लटका देते हैं।

Driving Tips For New Drivers: न्यू ड्राईवर ड्राइविंग टिप्स जानकारी

3. ध्यान भटकाने से बचने

ड्राइविंग के दौरान अपनी आँखे सड़क पर ही बनाये रखें। इस दौरान टेक्स्टिंग, खाने से, पीछे मुड़ कर दोस्तों से बात करने से बचे। दुर्घटना कुछ सेकंड के भीतर घट सकती है लेकिन अगर आप अपना ध्यान सड़क पर बनाये रखेंगे तो इसे टाल सकते हैं।

Driving Tips For New Drivers: न्यू ड्राईवर ड्राइविंग टिप्स जानकारी

4. एक्सेसरीज को जगह पर रखें

कई बार ऐसा होता है कि अनजाने में आप चीजों को गलत जगह पर रख देतें हैं और फिर ड्राइविंग के दौरान आपका ध्यान भटका देती है। अपनी चीजें हमेशा जगह पर रखें ताकि सभी मिरर से पीछे, साइड की गाड़ियों का सही व्यू मिल सके और आपको कोई परेशानी ना हो।

Driving Tips For New Drivers: न्यू ड्राईवर ड्राइविंग टिप्स जानकारी

5. मौसम का ध्यान रखें

बारिश, तेज हवा या बर्फ अदि ड्राइविंग को और भी मुश्किल बना देता है। ऐसे में अगर बारिश हो रही हैं तो हेडलाइट हमेशा ऑन रखें, धीरे चले तथा सामने की वाहनों से पर्याप्त दूरी बनाएं रखें। इसके अलावा अगर कंडीशन और भी खराब हैं तो सड़क से दूर रहना ही ठीक समझें।

Driving Tips For New Drivers: न्यू ड्राईवर ड्राइविंग टिप्स जानकारी

6. तैयार रहें

एक बड़ी गलती नए ड्राईवर अक्सर करते हैं कि वह अपने वाहन में जरुरी डॉक्यूमेंट नहीं रखते हैं जो कि ब्रेकडाउन, एक्सीडेंट या किसी अन्य इमरजेंसी के दौरान बहुत काम आती है। अपनी कार में हमेशा जरुरी कागजात तथा इमरजेंसी किट रखें।

Driving Tips For New Drivers: न्यू ड्राईवर ड्राइविंग टिप्स जानकारी

7. सामने वाहन से दूर रहें

किसी भी वाहन के बहुत ही नजदीक होने पर पीछे से टकराने के चांस बढ़ जाते हैं। ऐसे में आप तीन सेकंड रुल को याद रखें। सड़क पर आगे कोई भी विषय चुनें जैसे कोई साइन, पेड़ आदि, जैसे ही आपके सामने वाला वाहन उस विषय से गुजरता है आप धीरे से गिने, एक सेकंड, दो सेकंड, तीन सेकंड, अगर आप तीन गिनने से पहले ही उस विषय के पास पहुँच चुके हैं तो आप बहुत ही नजदीक चल रहे हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Driving Tips For New Drivers. Read in Hindi.
Story first published: Monday, October 19, 2020, 16:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X