क्या आपकी कार में सनरूफ होना जरूरी है, ये लेख आपके विचार बदल देगा

सनरूफ जहां आपको अपनी तरफ आकर्षित करता है वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं जिन पर शायद लोगों की नजरें नहीं पड़ती हैं। तो यदि आप भी किसी ऐसी कार के मालिक हैं जिसमें सनरूफ है।

आज के समय में कारों में सनरूफ का चलन तेजी से बढ़ रहा है। सड़क पर दौड़ती कार के सनरूफ को खोलकर उसके बीच में खड़े होना और हवा में अपनी बाहें फैलाना शायद हर युवा को बहुत ही ज्यादा आ​कर्षित करता है। हर कोई चाहता है कि उसकी कार में भी सनरूफ जैसा फीचर हो।

क्या आपकी कार में सनरूफ होना जरूरी है, ये लेख आपके विचार बदल देगा

लेकिन सनरूफ जहां आपको अपनी तरफ आकर्षित करता है वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं जिन पर शायद लोगों की नजरें नहीं पड़ती हैं। तो यदि आप भी किसी ऐसी कार के मालिक हैं जिसमें सनरूफ है या फिर ऐसी कार की लालसा रखते हैं जिसमें ये ​फीचर विध्यमान हो तो एक बार इस लेख को जरूर पढ़ें और स्वयं विचार करें कि, क्या वाकई में आपको सनरूफ की जरूरत है।

क्या आपकी कार में सनरूफ होना जरूरी है, ये लेख आपके विचार बदल देगा

शुरूआती दौर में ये फीचर केवल लग्जरी और महंगी कारों में ही देखने को मिलता था लेकिन समय के साथ सनरूफ का प्रयोग वाहन निर्माता कंपनियां कम कीमत वाली कारों में भी करने लगीं। इसके पीछे एकमात्र कारण था कि ग्राहकों को ये फीचर बहुत पसंद आता है। हालांकि वाहन निर्माता कंपनियों को इसके लिए कुछ खास मेहनत मशक्कत की जरूरत भी नहीं पड़ी उन्होनें अपने मौजूदा मॉडलों में थोड़ा सा बदलाव कर इस फीचर को अपनी कारों में जोड़ दिया और ग्राहकों के बीच पेश कर दिया।

क्या आपकी कार में सनरूफ होना जरूरी है, ये लेख आपके विचार बदल देगा

यदि सनरूफ के प्रयोग के बारे में सोचा जाये तो इसके लिए एक बेहद ही खास मौसम की जरूरत होती है। यानी ऐसा मौसम जब न तो ज्यादा गर्मी हो न सर्दी और न ही बरसात। अब ऐसा मौसम देश के हर हिस्से में मिलना बहुत ही मुश्किल है। आप कभी भी नहीं चाहेंगे कि, भीषण गर्मी में आप खुद को कार की बंद एसी से बाहर निकालकर कड़ी धूप में सनरूफ का आनंद लें।

क्या आपकी कार में सनरूफ होना जरूरी है, ये लेख आपके विचार बदल देगा

वहीं सनरूफ के बार बार प्रयोग करने से इनकी ​फीटिंग्स में भी गैप आने लगता है जिसके कारण कार के भीतर चल रहा एसी पूरी तरह से कार को ठंडा नहीं कर पाता है। चूकीं सनरूफ फ्रंट रो के सीधे उपर होता है तो एसी कार के भीतर जितनी कूलिंग करता है वो ठंडी हवा सनरूफ के उस गैप के रास्ते सीधे बाहर निकल जाती है। ऐसे में कार की कूलिंग पर भी असर पड़ता है।

क्या आपकी कार में सनरूफ होना जरूरी है, ये लेख आपके विचार बदल देगा

वहीं यदि आपका सनरूफ पूरी तरह से पैक है तब भी ये कार के कूलिंग को प्रभावित करता है इसके अलावा ये भीषण गर्मी में कार के भीतर बैठे लोगों के स्वास्थ पर भी बुरा असर डालता है। दरअसल भीषण गर्मी के समय लोग कार के भीतर एसी का तापमान कम कर देते हैं ताकि कार के भीतर का माहौल जल्द से जल्द ठंडा हो सके। वहीं सनरूफ से होकर आने वाली धूप कार के फ्रंट रो में बैठे लोगों के सिर पर सीधे पड़ती है। अब आप स्वयं ही इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि, आपके शरीर का हर हिस्सा ठंडे माहौल में रहता है लेकिन आपका सिर सीधे धूप के संपर्क में आता है इसका सीधा असर आपके स्वास्थ पर पड़ता है।

क्या आपकी कार में सनरूफ होना जरूरी है, ये लेख आपके विचार बदल देगा

इसके अलावा तेज ठंड या फिर बारिश के मौसम में तो आप कत्तई भी सनरूफ का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। क्योंकि इन दोनों मौसम में न तो आप ठंडी हवा को कार के भीतर आना पसंद करेंगे और न ही बरसात का पानी। आप सनरूफ का असली आनंद केवल तभी ले सकते हैं जब मौसम सुहाना हो और आप इस बात ​की तस्दीक स्वयं कर सकते हैं कि, ग्लोबल वार्मिंग के इस दौर में सुहाना मौसम किसी कोरी कल्पना से कम नहीं है।

क्या आपकी कार में सनरूफ होना जरूरी है, ये लेख आपके विचार बदल देगा

कार की सुरक्षा में सेंध:

बहुत लोग इस बात पर गौर नहीं करते हैं लेकिन सनरूफ आपकी कार की मजबूती को ही कम कर देता है। दरअसल कार की बॉडी को चारो तरफ से मजबूत मेटेल से पैक किया जाता है। लेकिन रूफ पर इतना बड़ा होल कार के टॉप को कहीं न कहीं कमजोर कर देता है। जिसके कारण किसी भी आपात स्थिती में यानी कि, दुर्घटना वाली स्थिती में आपकी कार के टक्कर होने पर कार की मजबूती का प्रतिशत कम हो जाता है।

क्या आपकी कार में सनरूफ होना जरूरी है, ये लेख आपके विचार बदल देगा

बेवजह की आवाज:

सनरूफ को जब कंपनी द्वारा लगाया जाता है तो वो इसे रबर की कॉर्नर सील से पैक करते हैं। जो कि समय के साथ गर्मी, बरसात और सर्दी का मौसम झेलने के बाद कमजोर होने लगता है और ये रबर सील खराब हो जाता है। लेकिन बहुतायत लोग इस बात पर ध्यान नहीं दे पाते हैं जिसके कारण सनरूफ कि किनारों पर गैप बनने लगता है। जिसके कारण जब आप कार ड्राइव कर रहे होते हैं तो रफ्तार की वजह से हवा से पैदा होने वाली आवाज और बाहर से आने वाली आवाज भी कार के भीतर बैठे लोगों को परेशान करती है।

क्या आपकी कार में सनरूफ होना जरूरी है, ये लेख आपके विचार बदल देगा

आप इस बात का अंदाजा स्वयं लगा सकते हैं कि, जब आप सड़क पर रफ्तार में वाहन चला रहे होते हैं उस वक्त यदि कार का कोई विंडो थोड़ा सा भी खुला रहता है तो हवा के टकराव से जो आवाज पैदा होती है वो कहीं न कहीं कार के बैठे सभी लोगों को परेशान करती है। विशेषकर कार चालक इस आवाज से ज्यादा डिस्ट्रैक्ट होता है।

क्या आपकी कार में सनरूफ होना जरूरी है, ये लेख आपके विचार बदल देगा

पानी का रिसाव:

सनरूफ से एक सबसे बड़ी समस्या पानी के रिसाव के रूप में देखने को मिलती है। सनरूफ के बार बार प्रयोग करने से जो गैप बनता है उस पर लोगों का ध्यान नहीं जा पाता है। जिसके कारण बरसात के मौसम में जब आप अपनी कार को सड़क पर लेकर निकलते हैं तो बेवजह पानी का रिसाव सनरूफ के इस गैप से होता है। हालांकि ऐसा नहीं है कि, इसे ठीक नहीं किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए आपको एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने की जरूरत होती है। जो कि महंगा भी है, कुछ मॉडल्स के सीलिंग रबर आसानी से मिल जाते हैं लेकिन कुछ मॉडलों में पूरे सनरूफ को ही बदलना पड़ता है। ऐसे में आपकी जेब पर बेवजह बोझ बढ़ता है।

क्या आपकी कार में सनरूफ होना जरूरी है, ये लेख आपके विचार बदल देगा

रिसेल वैल्यू पर पड़ता है असर:

आज के समय में जब भी कोई पुरानी कार खरीदता है तो वो कार के हर हिस्से को बहुत ही बारिकी से देखता है। लेकिन ऐसे में यदि आप अपनी सनरूफ वाली कार को बेचने के लिए कार के खरीदार को दिखाते हैं तो उसके दिमाग में सबसे पहले सनरूफ को चेक करना आता है। यदि आपकी सनरूफ में गैप है या उसके किनारों पर जंग लगी होती है तो ये आपकी कार की कीमत को कम करने के लिए काफी है। शायद ही कोई ऐसा होगा जो ऐसी कार खरीदे जिसके छत पर ही जंग लगी हो, क्योंकि जंग किसी भी धातु की सबसे बड़ी दुश्मन होती है।

क्या आपकी कार में सनरूफ होना जरूरी है, ये लेख आपके विचार बदल देगा

इसमें कोई दो राय नहीं है कि सनरूफ कार को एक बेहतर और लग्जरी लुक देता है। इसके अलावा सनरूफ से दुनिया को भागते हुए देखना भी सबको बेहद लुभाता है। लेकिन इससे होने वाले नुकसानों को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसलिए यदि आप भी कोई सनरूफ वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इस लेख पर एक बार विचार जरूर कर लें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Earlier adorning luxury cars, even mainstream manufacturers have to offer sunroofs now owing to customers demanding for one. Hold your thoughts for a minute and think, do you really need one?
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X