सड़कों पर होने वाले 5 ऐसे फ्रॉड जिनके आप होते हैं हर रोज शिकार, जानिए कैसे बचें इनसे

जैसे ही आप सड़क पर आते हैं और आपके वाहन के साथ दुर्भाग्यवश कोई परेशानी हो जाती है तो आप घबरा जाते हैं। इस दौरान अपके दिमाग में जल्द से जल्द गंतव्य तक पहुंचने के ख्याल होते हैं।

जब आप घर से अपनी कार या बाइक लेकर निकलते हैं तो उस वक्त आपके मन में एक ही ख्याल रहता है कि आप बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। लेकिन जैसे ही आप सड़क पर आते हैं और आपके वाहन के साथ दुर्भाग्यवश कोई परेशानी हो जाती है तो आप घबरा जाते हैं। इस दौरान अपके दिमाग में जल्द से जल्द गंतव्य तक पहुंचने के ख्याल होते हैं और आप इसके लिए पैसे खर्च करने के लिए तैयार हो जाते हैं।

सड़कों पर होने वाले 5 ऐसे फ्रॉड जिनके आप होते हैं हर रोज शिकार, जानिए कैसे बचें इनसे

बस यही वो वक्त होता है जब एक सामान्य व्यक्ति सड़क पर होने वाले 5 ऐसे फ्रॉड का शिकार हो जाता है जिसका उसे पता भी नहीं चलता है। क्योंकि हमारे देश में परेशानी के समय लूटने वालों की संख्या बहुतायत है। वो सभी आपकी परेशानी को भांप जाते हैं और उसका फायदा उठाने के लिए बेवजह की बातें बनाते हैं और आप से पैसे ऐंठते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में सड़क पर होने वाले 5 ऐसे ही फ्रॉड के बारे में बतायेंगे जिनकी वजह से आप भी शिकार बनते हैं, तो आइये जानते हैं भारतीय सड़कों पर होने वाले टॉप 5 फ्रॉड के बारे में -

सड़कों पर होने वाले 5 ऐसे फ्रॉड जिनके आप होते हैं हर रोज शिकार, जानिए कैसे बचें इनसे

आपकी कार के टायर में कई पंचर हैं:

जब आप अपनी कार से ड्राइव कर रहे होते हैं और अचानक आपकी कार सड़क पर डगमगाने लगती है तो आप तत्काल अपनी कार के पहियों को चेक करते हैं और उस वक्त आपको पता चलता है कि आपकी कार का टायर पंचर हो गया है। ये एक सामान्य सी होने वाली घटना है जो कि, आमतौर पर हर चालक के साथ होती है। जब आप नजदीकी पंचर वाले के पास पहुंचते हैं तो वो आपको बेफिक्र होने की बात कहते हुए कहता है कि वो मिनटों में ही आपके कार के पहियों को ठीक कर देगा।

सड़कों पर होने वाले 5 ऐसे फ्रॉड जिनके आप होते हैं हर रोज शिकार, जानिए कैसे बचें इनसे

दरअसल वो आपकी परेशानी को भांपते हुए फ्रॉड के जाल बिछाता है और आपके कार के टायर को चेक करते हुए कहता है कि पहियों में एक से ज्यादा पंचर है। इस दौरान आप उसकी बातों पर भरोसा कर लेते हैं और एक पंचर के बजाय कई पंचर के दाम देने को तैयार हो जाते हैं। इतना ही नहीं वो ऐसे मौके पर एक पंचर के लिए ज्यादा पैसों की भी मांग करता है क्योंकि वो इस बात को भांप चुका होता है कि, आप जल्दी में है और परेशान हैं।

सड़कों पर होने वाले 5 ऐसे फ्रॉड जिनके आप होते हैं हर रोज शिकार, जानिए कैसे बचें इनसे

कैसे बचें इस फ्रॉड से -

इससे बचने के कई तरीके हैं लेकिन यदि आपको लगता है कि, आपकी कार हवा भरने के बाद कुछ दूरी तक चल सकती है और आप ऐसी जगह पर पहुंच सकते हैं जहां पर कोई विश्वसनीय दुकान हो तो ऐसे में आप रोड़ साइड पर पंचर बनवाने के बजाय वहां से केवल हवा भरवायें और आगे बढ़ें। इसके अलावा यदि आपको लगता है कि अगली दुकान या पेट्रोल पंप दूर है तो पहले तो आप घबराये नहीं। रोड़ साईड पंचर वाले की दुकान पर पहुंचने के बाद उसे पहियो में हवा भरने को कहें और जब वो दुकानदार कहे कि टायर पंचर है तब उसे टायर खोलने दें। इसके अलावा जब वो पंचर चेक कर रहा हो तो उस वक्त उसके काम पर ध्यान दें ताकि वो उतने ही पंचर बताये जितने की वाकई टायर में हो। इस तरह आप फ्रॉड से बच सकते हैं।

सड़कों पर होने वाले 5 ऐसे फ्रॉड जिनके आप होते हैं हर रोज शिकार, जानिए कैसे बचें इनसे

टायर का वॉल्व खराब हो गया है:

ये भी एक बेहद ही पुरानी फ्रॉड तरकीब होती है जिसका प्रयोग रोड़ साइड पर पंचर बनाने वाले करते हैं। जब आप सामान्य तौर पर अपनी कार के पहियों में हवा भरवाने के लिए जाते हैं तो वो हवा भरते समय वो दुकानदार कहता है कि टायर का वॉल्व खराब हो गया है। जिसके कारण टायरों में हवा नहीं भरी जा सकती है। इसके लिए वो दो एक नमूने भी आपके सामने कर के दिखाता है और कहता है कि वो टायर के वॉल्व को बदल देगा।

सड़कों पर होने वाले 5 ऐसे फ्रॉड जिनके आप होते हैं हर रोज शिकार, जानिए कैसे बचें इनसे

ध्यान रखिये ये रोड़ साइड की दुकाने होती हैं और यहां पर ओरिजनल स्पेयर पार्ट्स नहीं बेचे जाते हैं। ओरिजनल की ही तरह दिखने वाले सस्ते स्पेयर पार्ट को ये दुकानदार बड़े ही आसानी से बेच देते हैं। इसके लिए वो आपको कम कीमत का भी हवाला देते हैं इस दौरान आप दुकानदार को केवल हवा भरने के लिए कहिये और आगे बढ़िये।

सड़कों पर होने वाले 5 ऐसे फ्रॉड जिनके आप होते हैं हर रोज शिकार, जानिए कैसे बचें इनसे

कैसे बचें इस फ्रॉड से -

इस फ्रॉड से बचना कोई मुश्किल नहीं है बस दुकानदार की बातों में मत आइये और अपनी कार के टायरों में हवा भरवाने के बाद किसी विश्वसनीय दुकान पर पहुंच कर टायरों की जांच करवाइये। जब वहां पर भी वॉल्व खराब होने की बात सामने आये तो ओरिजनल पार्ट खरीदकर लगवायें। रोड़ साइड के दुकानदारों को पता होता है कि थोड़े से पैसों के लिए या फिर खराब वॉल्व के लिए कोई कार चालक दुबारा उनके पास पूछताछ करने नहीं आयेगा इसलिए वो आसानी से नकली सामानों की बिक्री करते हैं।

सड़कों पर होने वाले 5 ऐसे फ्रॉड जिनके आप होते हैं हर रोज शिकार, जानिए कैसे बचें इनसे

आपने मेरे दोस्त के पैरों पर कार चढ़ा दी:

आज कल ये फ्रॉड का नया तरीका निकला है जो बहुत तेजी से महानगरों में देखने को मिल रहा है। आये दिन सड़क पर आपको कुछ लोग इकट्ठा होकर बहस करते दिख जाते होंगे जहां पर कोई एक व्यक्ति सड़क पर पड़ा होता है और दूसरा उसका हिमायती बनते हुए किसी कार वाले से बहस करता है। दरअसल, आज कल कुछ लोग ऐसे भी फ्रॉड का शिकार बनते हैं। जब आप अपनी कार किसी सिग्नल के पास रोकने वाले होते हैं उसी वक्त कोई व्यक्ति आपके कार से आकर टकरा जाता है, इस दौरान आप तत्काल ब्रेक अप्लाई करते हैं। जब तक आप कार से बाहर निकलते हैं वो व्यक्ति सड़क पर गिर जाता है।

सड़कों पर होने वाले 5 ऐसे फ्रॉड जिनके आप होते हैं हर रोज शिकार, जानिए कैसे बचें इनसे

इसी बीच एक दूसरा व्यक्ति आता है और आपसे तल्ख तेवर में कहता है कि, 'आपने मेरे दोस्त के पैरों पर कार चढ़ा दी'। इस दौरान वो आपसे उलझते हुए पुलिस के पास ले जाने की धमकी भी देता है। ऐसे माहौल में बहुतायत लोग पुलिस के चक्कर से बचने के लिए सीधे पैसों की बात करने लगते हैं और मामले को तत्काल निपटाने के लिए पैसे के लेनदेन के लिए तैयार हो जाते हैं और बेवजह फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं।

सड़कों पर होने वाले 5 ऐसे फ्रॉड जिनके आप होते हैं हर रोज शिकार, जानिए कैसे बचें इनसे

इतना ही नहीं, कुछ ऐसे भी फ्रॉड होते हैं जो सिर्फ आपका ध्यान हटाने के लिए ऐसी वारदात को अंजाम देते हैं। किसी के सड़क पर गिरने के बाद आप जल्दबाजी में कार से बाहर निकल पड़ते हैं। इस दौरान दूसरा व्यक्ति आपसे उलझ कर आपका ध्यान बांटने की कोशिश करता है। इस समय आपको ये ख्याल नहीं रहता है कि आपकी कार में आपका मोबाइल, लैपटॉप, वॉलेट या फिर अन्य जरूरी सामान होते हैं। इसी बीच आपकी नजरें बचाकर इसी गिरोह का कोई व्यक्ति आपके कीमती सामनों पर अपना हाथ साफ कर देता है।

सड़कों पर होने वाले 5 ऐसे फ्रॉड जिनके आप होते हैं हर रोज शिकार, जानिए कैसे बचें इनसे

कैसे बचें ऐसे फ्रॉड से -

सबसे पहले तो इस बात का ख्याल रखें कि, आप अपनी जरूरी और कीमती सामान यू हीं कार के डैशबोर्ड, सीट आदि पर न रखें। यदि कोई ऐसा सामन है जिसकी जरूरत आपको तत्काल नहीं पड़ने वाली है तो उसे कार के डिग्गी में रखें। इसके अलावा कार के कुछ सामान आप कार की सीट के नीचें भी रख सकते हैं। मोबाइल या फिर वॉलेट कार से उतरते वक्त अपनी जेब में रख लें। जब आप कार से उतरें कार के विंडो और डोर को लॉक करना ना भूलें। यदि कोई व्यक्ति आपकी कार से घायल हो गया है तो उसे तत्काल हॉस्पिटल ले जाने की बात करें। ऐसे में यदि वो व्यक्ति फ्रॉड कर रहा होगा तो वो खुद जाने से इंकार करेगा इस दौरान घबरायें नहीं और स्थिती को सामान्य होने दें। थोड़ी ही देर में पुरा वाक्या आपको समझ में आ जायेगा। जल्दबाजी में पैसे की लेन देन की बात न करें और जरूरत पड़े तो फोन कर के अपने शुभचिंतकों को भी मौके पर बुलायें और तत्काल पुलिस को भी इस बात की सूचना दें।

सड़कों पर होने वाले 5 ऐसे फ्रॉड जिनके आप होते हैं हर रोज शिकार, जानिए कैसे बचें इनसे

हम आॅफिसर हैं, जांच करनी है अपनी कार की डिग्गी खोलिए:

जब कभी आप हाइवे से गुजरते हैं तो आपको टोल प्लाजा पर रूकना पड़ता है। इस दौरान जब आप अपनी कार में बैठकर टोल के लिए भुगतान कर रहे होते हैं उसी वक्त कुछ लोग आपके पास आते हैं और कहते हैं वो अधिकारी हैं और आपकी कार की जांच करना चाहते है इसलिए आप अपनी कार की डिग्गी खोलिए। बहुतायत लोग इसे सामान्य समझकर कार में बैठे ही अपनी डिग्गी खोल देते हैं और जब टोल नाके पर पेमेंट हो जाता है तो वो जांच करने वाले लोग कार की डिग्गी बंद कर देते हैं और कार चालक आगे बढ़ जाता है।

सड़कों पर होने वाले 5 ऐसे फ्रॉड जिनके आप होते हैं हर रोज शिकार, जानिए कैसे बचें इनसे

यही वो वक्त होता है जब आप एक बड़े फ्रॉड का शिकार बन चुके होते हैं। दरअसल आज कल हाइवे पर लूटेरों का एक गिरोह ऐसे भी काम कर रहा है जो कि कार चालक को उस वक्त रोकता है जब वो पेमेंट कर रहा होता है उसी वक्त वो कार की डिग्गी खोलने को कहते हैं और पीछे से डिग्गी में रखें कीमती सामान लेकर फरार हो जाते हैं।

सड़कों पर होने वाले 5 ऐसे फ्रॉड जिनके आप होते हैं हर रोज शिकार, जानिए कैसे बचें इनसे

कैसे बचें इस फ्रॉड से -

जब आपके साथ भी कुछ इसी प्रकार की घटना घटे तो सबसे पहले आपको रोकने वालों से कहें कि आपको बिल पेमेंट कर लेने दें। इसके बाद आप उनसे आईडी कार्ड दिखाने को कहिये। यदि वो आपको सही आईडी कार्ड दिखा देते हैं तभी आप अपनी कार को साइड में लगाइये और पुलिस वालों की मौजूदगी में अपनी कार के डिग्गी की जांच कराइये। आलस में कभी भी कार की सीट पर बैठे बैठे डिग्गी खोलने की गलती न करें। यदि आपको जरा सा भी शक हो तो तत्काल टोल प्लाजा पर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों को इस बात की जानकारी दीजिए।

सड़कों पर होने वाले 5 ऐसे फ्रॉड जिनके आप होते हैं हर रोज शिकार, जानिए कैसे बचें इनसे

पेट्रोल पंप पर धांधली:

ऐसा मामला लगभग हर किसी के साथ होता है और लोग इस फ्रॉड को भांप नहीं पाते हैं। ऐसा कई बार देखा जाता है कि आप जब अपने घर से निकलते हैं तो उस वक्त आप कार के फ्यूल पर ध्यान नहीं देते हैं। बीच रास्ते में जब आपकी कार फ्यूल खत्म होने का इंडिकेटर देती है उस वक्त आप किसी भी पेट्रोल पंप पर चले जाते हैं। शहर के भीतर कई ऐसे पेट्रोल पंप वाले होते हैं जो इस प्रकार की धांधली को अंजाम देते हैं।

सड़कों पर होने वाले 5 ऐसे फ्रॉड जिनके आप होते हैं हर रोज शिकार, जानिए कैसे बचें इनसे

इस दौरान कार चालक को पेट्रोल पंप पर डिस्ट्रैक्ट यानी की भ्रमित करने की कोशिश की जाती है। कुछ तेल भरने वाले चालक को बातों में उलझाते हैं ताकि उसका ध्यान फ्यूल मीटर से हटा सकें और कम तेल में ही कह दें उनकी तेल भरा जा चुका है। इतना ही नहीं कुछ अटेंडेंड जान बुझ कर पंप के फ्यूल मीटर के सामने आकर खड़े हो जाते हैं जिससे कार चालक मीटर में जीरो के इंडिकेटर को न देख सके। पेट्रोल पंप पर कुछ ऐसे लोग भी आपको मिल जाते हैं जो आपकी कार के विंड शिल्ड या विंडो पर कार को साफ करने के बहाने कपड़ा मारने लगते हैं ये वो सारी यंत्र होते हैं जिससे कि कार चालक को भ्रमित किया जा सकता है।

सड़कों पर होने वाले 5 ऐसे फ्रॉड जिनके आप होते हैं हर रोज शिकार, जानिए कैसे बचें इनसे

कैसे बचें ऐसे फ्रॉड से -

ध्यान रखिये कि जब भी आप अपने घर से निकलें तो सदैव उसी पेट्रोल पंप पर तेल भरवायें जहां से आप हमेशा फ्यूल लेते हैं। ऐसे राह चलते किसी भी पेट्रोल पंप तेल भरवाना खुद जाल में फंसने जैसा है। इसके अलावा पंप पर पहुंचने के बाद कोई भी दूसरा काम न करें जैसे कि, मोबाइल का प्रयोग आदि। फ्यूल पंप पर गाड़ी रोकने के बाद अटेंडेंड से बेवजह की बातें न करें और अपना ध्यान फ्यूल मीटर पर रखें कि तेल भरने से पहले वो शून्य पर है या नहीं। इसके बाद तेल भर जाने के बाद धनराशि और फ्यूल की मात्रा दोनों को एक बार जरूर देखें कोशिश करें कि फ्यूल के लिए रशीद जरूर लें।

सड़कों पर होने वाले 5 ऐसे फ्रॉड जिनके आप होते हैं हर रोज शिकार, जानिए कैसे बचें इनसे

इसके अलावा कुछ पेट्रोल पंप पर मिलावटी फ्यूल भी बेचा जाता है यदि आपकी कार कम माइलेज दे रही हो और आपकी कार सही हो तो आप पेट्रोल पंप पर फ्यूल की जांच भी करा सकते हैं। इसके लिए पंप पर बाकायदा मशीनरी भी होती है। यदि कुछ संदेह हो तो आप इस बात की शिकायत भी कर सकते हैं। इस बात का हमेशा ख्याल रखिये कि, सर्तकता ही बचाव है आप स्वयं जितना सजग रहेंगे ऐसे फ्रॉड से आप उतना ही ज्यादा बचेंगे।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। यदि कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपने विचार दे सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian roads are notorious for nasty surprises, right from mad nutters driving with reckless abandon to massive potholes and speed breakers that threaten to destroy cars whole. In this midst of this maelstrom, you also have to contend with scamsters out to loot you solid. Staying on alert each time you get behind the steering wheel should not just be limited to the traffic around you, but should also involve keeping guard against scamsters on Indian streets. CarToq lists out 5 common scams on Indian roads.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X