सीएनजी कारें माइलेज में हैं लाजवाब, लेकिन क्या इनकी खामियां जानते हैं आप?

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों की कार खरीदने के उत्साह को कम कर दिया है। हालांकि, सीएनजी ने हमें पेट्रोल और डीजल का विकल्प प्रदान किया है। सीएनजी की कीमत पेट्रोल और डीजल के मुकाबले काफी कम है इसलिए फ्यूल के तौर पर सीएनजी से कार चलना काफी कम खर्चीला होता है। आज के समय देश में सीएनजी से चलने वाली कारें हर जगह नजर आती हैं। सीएनजी के फायदे तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या इनके नुकसान के बारे में आपको पता है। अगर आप इसके नुकसान नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इनके नुकसानों के बारे में बता रहे हैं।

सीएनजी कारें माइलेज में हैं लाजवाब, लेकिन क्या इनकी खामियां जानते हैं आप?

स्पेस की कमी

सीएनजी कारों में सिलेंडर के लिए अधिक स्पेस की आवश्यकता होती है। आमतौर पर सीएनजी कारों में सिलेंडर को डिक्की या बूट स्पेस में लगाया जाता है, जिससे बूट स्पेस की कमी हो जाती है। इस वजह से कार में कम सामान आता है। अगर आप कार में ज्यादा सामान लेकर सफर करते हैं तो सीएनजी कार आपके लिए नहीं है।

सीएनजी कारें माइलेज में हैं लाजवाब, लेकिन क्या इनकी खामियां जानते हैं आप?

उपलब्धता की कमी

पेट्रोल-डीजल फ्यूल स्टेशन आपको हर छोटे-बड़े शहर या गांव-कस्बों में मिल जाएंगे, लेकिन देश में अभी भी सीएनजी स्टेशन्स की भारी कमी है। ऐसे में आप अगर शहर से बाहर जाते हैं या लंबे सफर पर जाने की प्लानिंग करते हैं, तो आपको पहले सीएनजी टैंक फुल करवाना जरूरी है। कई शहरों में सीएनजी नहीं मिलती है, जिसके कारण उपभोक्ता सिलेंडर को भरवा नहीं पाते हैं। यह एक कारण है कि सीएनजी सभी लोगों को पसंद नहीं आती है।

सीएनजी कारें माइलेज में हैं लाजवाब, लेकिन क्या इनकी खामियां जानते हैं आप?

परफॉर्मेंस में कमी

सीएनजी कार चलाने वाले लोगों की शिकायत रहती है कि कार मन मुताबिक परफॉर्मेंस नहीं देती है। यही कारण है कि सीएनजी कारें पेट्रोल से चलने वाली कारों के मुकाबले पीछे रह जाती हैं। सीएनजी कारों का एक्सेलरेशन पेट्रोल कारों की तुलना में कम होता है जिससे कार चलाते समय कम पॉवर होने का अहसास होता है।

सीएनजी कारें माइलेज में हैं लाजवाब, लेकिन क्या इनकी खामियां जानते हैं आप?

अगर आप पेट्रोल कार का इस्तेमाल करते हैं और सीएनजी में शिफ्ट कर रहे हैं तो आपको सीएनजी में कम पॉवर का अहसास होगा। सीएनजी कार का प्रदर्शन एक पेट्रोल कार के मुकाबले 10-20 फीसदी तक कम होता है।

सीएनजी कारें माइलेज में हैं लाजवाब, लेकिन क्या इनकी खामियां जानते हैं आप?

इंजन के साथ दिक्कतें

यदि आप सीएनजी पर स्विच कर रहे हैं तो आपको अपनी कार के सर्विस शेड्यूल के बारे में अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। इसका कारण यह है यह है कि पेट्रोल की तुलना में सीएनजी इंजन में इंजन फ्यूल और स्पार्क प्लग जल्दी खराब होता है। अगर आपके सीएनजी कार की रनिंग ज्यादा है तो आपको इंजन को लेकर अधिक सावधान रहने की जरूरत है।

सीएनजी कारें माइलेज में हैं लाजवाब, लेकिन क्या इनकी खामियां जानते हैं आप?

सर्विसिंग में लापरवाही करने पर इंजन को बड़ा नुकसान हो सकता है। आपकी कार कैसी चल रही है, इसपर आपको नजर रखना होगा। अगर आप सीएनजी कार चलते हैं तो आपको अपनी कार पर ज्यादा ध्यान देना होगा।

सीएनजी कारें माइलेज में हैं लाजवाब, लेकिन क्या इनकी खामियां जानते हैं आप?

कम रीसेल वैल्यू

सीएनजी कारों की रीसेल वैल्यू पेट्रोल-डीजल कारों की तुलना में कम होती है। अगर आपके कार में आफ्टरमार्केट सीएनजी किट लगा है और आप उसे डीलर के पास बेचने के लिए ले जाते हैं तो संभव है कि आपको कार की काफी कम रीसेल वैल्यू मिले। हालांकि, अगर आप सकेंड हैंड कार तलाश रहे हैं तो आपको सीएनजी कार पेट्रोल कार के मुकाबले कम कीमत में मिल सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टिप्स #tips
English summary
CNG cars disadvantages performance, space, availability and resale value details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 25, 2021, 17:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X