इन घरेलु नुस्‍खों से चमाचम साफ करें अपनी कार

By Ashwani

चमचमाती कार भला किसे नहीं पसंद है। हर कोई चाहता है कि, उसकी प्‍यारी कार हमेशा एक दम नई नवेली दिखे। लेकिन रंगों से लक-दक कार का होना इतना आसान नहीं है। जी हां, कार मालिक बनना अलग बात है और कार को मेंटेन करना अलग। लेकिन जब भी कोई आपकी कार को देखकर आपके मेंटेनेंस की तारिफ करता होगा तो आपको दिल से खुशी होती होगी।

लेकिन कई बार कार की सफाई आदि के लिये आपको अपनी जेब ढिली करनी पड़ जाती है। लेकिन क्‍या आपने कभी सोचा है कि आपके घर में ही कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं, जिनकी मदद से आप अपनी कार को साफ कर नई नवेली बना सकते हैं। यदि नहीं तो आइये हम आपको तस्‍वीरों के माध्‍यम से उन घरेलु नुस्‍खों के बारें में बतातें हैं, जिनके प्रयोग से आपकी कार चमचमा उठेगी।

Clean Your Car With These Household Items

तस्‍वीरों के माध्‍यम से उन घरेलु नुस्‍खों के बारें में जानिये, जिनके प्रयोग से आपकी कार चमचमा उठेगी।

हेयर कंडिशनर

हेयर कंडिशनर

हेयर कंडिशनर न केवल आपके बालों को साफ करता है, बल्कि आपकी कार को भी नई चमक प्रदान कर सकता है। आमतौर पर हर घर में हेअर इंडिशनर का इस्‍तेमाल होता है तो इसका मिलना भी मुश्कि‍ल नहीं है। कंडिशनर को अपनी पानी में घुलायें और कार हल्‍के सूती कपड़े से लगायें ध्‍यान रखें कि कपड़ा हार्ड ना हो नहीं तो स्‍क्रैच का डर रहेगा।

कोला से करें गहरी सफाई

कोला से करें गहरी सफाई

कोला भी बेहद ही उपयोगी है, जी हां, यह गर्मी में आपकी प्‍यास बुझाने के साथ ही कार के विंडशिल्‍ड (सीसे) को नई चमक प्रदान करेगा। बारिश के बाद विंडशिल्‍ड पर धूल की एक परत जमने का डर होता है जो कि काफी गहरा होता है। आप घर में मौजूद कोला को विंडशिल्‍ड पर गिरायें और हल्‍के कपड़े से उसे साफ करें, दाग आसानी से हट जायेंगे।

वोडका

वोडका

वैसे तो वोडका सिर्फ शामें गुलजार करने के लिये प्रयोग में लाई जाती है। लेकिन यह आपकी कार को भी नई चमक प्रदान कर सकती है। हर कार में वाईपर में पानी डालने के लिये एक रिजरवॉयर यानी की छोटा सा टैंक होता है। उसमें आम तौर पर पानी ही प्रयोग किया जाता है लेकिन इस बार आप कुछ अलग करें। आप एक जग में 4 कप पानी, 3 कप वोडका और 2 चम्‍मच लिक्‍वीड डिटरजेंट मिक्‍स करें। ध्‍यान रखें कि लिक्‍वीड डिटर्जेंट का ही इस्‍तेमाल करें। मिश्रण को पूरी तरह मिक्‍स करने के बाद रिजरवॉयर यानी की वाईपर टैंक में डालें। जब भी आप वाईपर से वॉटर थ्रो यूज करेंगे य‍ह मिश्रण विंड शिल्‍ड पर आयेगा और आपके कार के सीसे को नई चमक प्रदान करेगा।

विंडो क्‍लीनर

विंडो क्‍लीनर

कार के हेडलाईट का चमकना कार की खुबसूरती में चार चांद लगा देता है। आप घर में रखे विंडो क्‍लीनर का प्रयोग कार के हेडलाईट पर करें और मुलायम सूती कपड़े से साफ करें। कार की हेडलाईट चमचमा उठेगी।

बेबी वाईप्‍स

बेबी वाईप्‍स

आपको यह पढ़कर थोड़ी हैरानी हो रही होगी कि भला

बेबी वाईप्‍स कार को कैसे साफ कर सकता है। लेकिन यह बहुत ही आसान और बेहतरीन तरीका है। बेबी वाईप्‍स से आप अपनी कार के विंडो को साफ करें। क्‍योंकि यह काफी सॉफ्ट होता है तो इससे विंडो पर स्‍क्रैच पड़ने का भी डर नहीं रहेगा।

वाईपर ब्‍लेड की सफाई

वाईपर ब्‍लेड की सफाई

वाईपर का ब्‍लेड जब गंदा हो जाता है, तो विंडशिल्‍ड पर उसके प्रयोग के दौरान निसान पड़ने का डर रहता है। आप इसके लिये कप के एक चौथाई हिस्‍से (1/4) में घरेलु अमोनियम लें और उसमें एक चौथाई कप पानी मिक्‍स करें। मिश्रण तैयार होने के बाद वाईपर के ब्‍लेड को सावधानी पूर्वक उठाकर कपड़े में मिश्रण लेकर ब्‍लेड के दोनों तरफ लगायें। उसके कुछ देर के बाद एक साफ कपड़े से वाईपर को साफ कर दें।

घरेलु अमोनियम का सही प्रयोग

घरेलु अमोनियम का सही प्रयोग

आप एक चौथाई कप घरेलु अमोनियम लें, और उसमें (1/4) कप पानी मिक्‍स करें। इस मिश्रण को आप किसी टाईट कैप वाले बॉटल में भरें और कार में रख लेवें। जब भी आपका विंड शिल्‍ड या फिर विंडो गंदा हो आप इस मिश्रण को उन पर लगायें और सूखने के बाद सॉफ्ट कपड़े से आसानी से साफ करें।

बेकिंग सोडा बनेगा कार क्लीनर

बेकिंग सोडा बनेगा कार क्लीनर

बेकिंग सोडा किसी भी घर में आसानी से मिलने वाली वस्‍तु है। आप (1/4) कप बेकिंग सोडा लें, (1/4) कप लिक्‍वीड डिशवाशिंग (बर्तन धोने वाला) लें, और दोनों को एक जग पानी में मिक्‍स कर दें। उसके बाद इस मिश्रण को एक खाली बॉटल में भर कर अच्‍छी तरह मिश्रण बनायें और बाद में प्रयोग के लिये रखें। यह आपके लिये कार क्‍लीनर का काम करेगा। जब आपकी कार गंदी हो तो इस मिश्रण में से 2 जग पानी में एक कप मिश्रण डालकर इसका प्रयोग कार पर करें। इस दौरान हल्‍के गुनगुने पानी का प्रयोग करें।

वेनिगर (सिरका) से सफाई

वेनिगर (सिरका) से सफाई

सिरका भी आज कल हर घर में मिलना बहुत ही आसान है। आप बस एक बॉल्‍टी पानी लें, और उसमें लगभग आधा बॉटल सिरका मिक्‍स करें और मिश्रण तैयार करें। उसके बाद आप इस मिश्रण का प्रयोग कार के विंडो, विंडशिल्‍ड, और के भीतर सीट पर कर सकते हैं। आपको बता दें कि, सिरके की गंध तेज होती है तो आपको अपनी कार को थोड़ी देर बाहर हवा में खुला रखना होता ताकि गंध निकल सके। इसके बाद कपड़े से साफ करें। विंडशिल्‍ड और विंडो को साफ करने के लिये न्‍यूज पेपर यानी की अखबार का प्रयोग करें।

कार की वैक्‍सींग करें

कार की वैक्‍सींग करें

आप इसके लिये 3 गैलन पानी लें, उसमें 1 कप मिट्टी का तेल डालकर मिश्रण तैयार करें। इसके बाद स्‍पंज से इस मिश्रण को कार की बॉडी पर लगायें और सुखने के बाद सॉफ्ट सूती कपड़े से उसे पोछ कर साफ कर लें। इससे आपकी कार की वैटसींग आसानी से हो जायेगी।

गर्म गाड़ी को न करें साफ

गर्म गाड़ी को न करें साफ

जब आप किसी ड्राइव से आये हों या फिर आपकी कार बहुत देर से धूप में खड़ी हो तो उस दौरान कार की सफाई ना करें। इससे कोई फायदा नहीं होगा। कार को ऐसी जगह पार्क करें जहां, का वातारण सामान्‍य हो ठंडा हो। कार के ठंडे होने के बाद ही आप कार को साफ करें। इससे पानी या फिर मिश्रण आदि का धब्‍बा कार पर रुकने का डर नहीं रहेगा।

पानी का प्रयोग, सूखे ना साफ करें

पानी का प्रयोग, सूखे ना साफ करें

जब आप इन घरेलु उत्‍पादों का प्रयोग सफाई के लिये करते हैं। तो एक साथ बड़े हिस्‍से के सफाई के दौरान मिश्रण तेजी से सूखने लगता है। इसलिये अपने साथ वॉटर स्‍प्रे जरूर रखें और उसका प्रयोग करते हुय मुलायम सूती कपडे से कार को साफ करें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
We list out some household items which can be used to wash your car. Be it from vinegar to banking soda these household items come handy.
Story first published: Friday, September 6, 2013, 15:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X