पेट्रोल की कीमत से हैं परेशान तो करें कार पूलिंग

हाल ही में पेट्रोल की कीमत में हुए इजाफें न कार शौकीनों की शौक पर ग्रहण सा लगा दिया है। जिनके पास कार नहीं है वो कार खरीदने से डर रहें है और जिनके पास मौजूद है वो कार से फर्राटा भरने से। लेकिन एक तरीका है जिससे आप अपनी कार से सड़क पर फर्राटा भी भर सकतें है और आपको पेट्रोल की चिंता भी नहीं करनी होगी।

ड्राइवस्‍पार्क टीम आपको सदैव अपने टिप्‍स से आपकी मदद करता है। इस बार भी हमने आपके लिए कुछ खास सोचा है ताकि आपकी जेब पर पेट्रोल में लगी आग का थोड़ा कम असर पड़े। आप सोच रहें होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा तरीका है जिससे पेट्रोल प्राइज हाइक से मुक्ति पाया जा सकता है। हम आपकी इस शंका अभी दूर किये देतें है। आप अपनी यात्रा को कार पूलिंग के माध्‍यम से किफायती बना सकतें है। जी हां कार पूलिंग का नाम सुनकर आप थोड़ा सशंकित हुए होंगे। आइयें जानतें है कि आखिर कार पूलिंग है क्‍या।


क्‍या है कार पूलिंग:

कार पूलिंग एक ऐसी व्‍यवस्‍था है जिसके माध्‍यम से आप अपने यात्रा के रूट में कुछ और लोगों को भी शामिल कर सकतें है और यात्रा के दौरान पेट्रोल आदि पर आने वाले खर्च को आपस में शेयर कर अपनी यात्रा को बेहतरी और किफायती बना सकतें है। निश्‍चय ही कार पूलिंग को करने से आपकी जेब पर पड़ने वाली पेट्रोल की मार थोड़ी हल्‍की हो जायेगी।

क्‍या करना होगा कार पूलिंग के लिए।

कार पूलिंग के लिए आपको अपनी यात्रा से यानी कि यदि आपको कल कहीं जाना है तो इसके बारें में आप हमारे वेबसाईट क्लिक डॉट इन, (click.in) पर अपनी यात्रा कार विवरण जैसे कि निकलने की जगह और पहुंचने की जगह के बारें में बताना होगा साथ ही आप इस पर फेसबुक आदि की ही तरह अपना विवरण और अपना संपर्क नंबर पोस्‍ट कर सकतें है।

उसके बाद उस रूट से जाने वाले अन्‍य लोग आपकी उस पोस्‍ट को पढ़कर जो लोग भी उस रूट पर अगले दिन जाना चाहेंगे आपसे संपर्क करेंगे और आपकी यात्रा के बीच में आपके साथ हो लेंगे। इसके बाद आप उनके साथ मिलकर अपने पेट्रोल की खर्च को शेयर कर सकते है। इस तरह से आप पेट्रोल की इस महंगाई के दौर में भी किफायती यात्रा का मजा ले सकतें है। कार पूलिंग की इस व्‍यवस्‍था में आप अपनी कार के अलांवा अपनी बाइक को भी बखूबी शामिल कर सकतें है।

अपनी यात्रा के बारें में रजिस्‍टर करने के लिए यहां क्लिक करें।
कार पूलिंग क्लिक डॉट इन, (click.in)

आप इस दौरान यदि अपने पोस्‍ट आदि के बारें में कोई सीधी जानकारी हासिल करना चाहतें हैं तो इसके लिए आप इस नंबर पर (080-67150880) संपर्क कर सकतें है। इस नंबर पर आपको कार पूलिंग के बारें में पूरी जानकारी और अन्‍य परेशानियों का भी निवारण किया जायेगा। आपको हमारा यह लेख कैसा लगा? साथ ही आपको क्‍या लगता है कि कार पूलिंग पेट्रोल की इस आग से हमें निजात दिला पायेगा? अपनी राय हमे नीचे दिये कमेंट बॉक्‍स में जरूर दें। आपके महत्‍वपूर्ण राय की हमे प्रतिक्षा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Don't worry about petrol price hike. Carpooling is one such option where you can share your car/bike ride with other commuters traveling in the same route on a cost sharing basis.
Story first published: Sunday, May 27, 2012, 17:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X