खबर काम की: जानिए, कार पॉलिस और वैक्स में क्या है अंतर?

आज के समय में कार पर वैक्स के प्रयोग का चलन तेजी से बढ़ रहा है। यहां तक की कुछ लोगों का ये भी मानना है कि कार की बॉडी पर वैक्स का प्रयोग करने से उसके स्क्रैच आदि भी नदारद हो जाते हैं।

हर कोई चाहता है कि उसकी कार हमेशा नई नवेली बनी रहे और चमचमाती रहे। हममें से बहुतायत लोग कार की चमक को बरकरार रखने के लिए तमाम तरह के जतन करते रहते हैं। कार की सर्विसिंग के बाद उस पर पॉलिस का प्रयोग करना या फिर उसकी बॉडी पर वैक्स का इस्तेमाल करना। इस तरह के कई उपायों को कर के कार के बॉडी पेंट को सुरक्षित और चमकदार बनाने की कोशिश की जाती है। लेकिन बहुतायत लोग कार को पॉलिस और वैक्स के बीच अंतर नहीं जानते हैं। या फिर वो कीमत के चलते दोनों में से किसी एक का चयन करते हैं। इसके अलावा कुछ लोग कार की बॉडी पर पॉलिस और वैक्स दोनों का ही प्रयोग करते रहते हैं।

खबर काम की: जानिए, कार पॉलिस और वैक्स में क्या है अंतर?

आज के समय में कार पर वैक्स के प्रयोग का चलन तेजी से बढ़ रहा है। यहां तक की कुछ लोगों का ये भी मानना है कि कार की बॉडी पर वैक्स का प्रयोग करने से उसके स्क्रैच आदि भी नदारद हो जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि, ऐसा बिलकुल नहीं है। वैक्स कार के बॉडी पर लगे स्क्रैच को स्थाई रूप से हटा नहीं सकता है। ये बात दिगर है कि कुछ वक्त के लिए स्क्रैच दिखना बंद हो जाता है। लेकिन जैसे ही कार की बॉडी धूप या पानी के संपर्क में दुबारा आती है वो स्क्रैच फिर से नुमाया हो जाता है। आज हम आपको अपने इस लेख में कार के पॉलिस और वैक्स के बीच अंतर के बारे में बतायेंगे। इसके साथ आपको ये भी बतायेंगे कि दोनों का अलग अलग प्रयोग कब करना चाहिए। ताकि आप अपनी कार की चमक को हमेशा बरकरार रख सकें।

खबर काम की: जानिए, कार पॉलिस और वैक्स में क्या है अंतर?

कार पॉलिस और कार वैक्स में अंतर:

दरअसल, कार वैक्स एक नेल पॉलिस की तरह काम करता है। आप सोच रहे होंगे कि भला इसके आखिरी में पॉलिस शब्द का प्रयोग क्यों किया गया है। इसल में वैक्स नेल पॉलिस की तरफ काम करता है। जिस तरह से नेल पॉलिस उं​गलियों पर एक महीन परत बना देता है ताकि उंगलियां खुबसूरत भी दिखें और साथ ही ये महीन परत उसकी सुरक्षा भी करता है। ठीक वैसे ही कार वैक्स भी बॉडी पर एक लेयर तैयार करता है। आज के समय में वैक्स में इस तरह के यूवी कैमिकल का प्रयोग किया जा रहा है जो कि कार की बॉडी पेंट को धूल और धूप से भी बचाती हैं। कई बार ऐसा होता है कि आप अपनी कार को खुले आसामान के नीचे खड़ी करने को मजबूर होते हैं। ऐसी दशा में कार की बॉडी पर प्रयोग किया गया वैक्स इसके बॉडी पेंट को सुरक्षित रखता है।

खबर काम की: जानिए, कार पॉलिस और वैक्स में क्या है अंतर?

वहीं कार पॉलिस बॉडी के पेंट को एक नई चमक प्रदान करता है। आज कल बाजार में कुछ ऐसे पॉलिस भी मौजूद हैं जो कि बॉडी पर लगने वाले छोटे मोटे स्क्रैच को भी दूर कर देते हैं। आपको बता दें कि, पॉलिस का प्रयोग कार की बॉडी पर उस वक्त करना चाहिए जब कार की बॉडी पेंट धुमिल होने लगे या फिर उसकी चमक खत्म होने लगे। अब आपको कार वैक्स और पॉलिस के बीच फर्क समझ में आ गया होगा।

खबर काम की: जानिए, कार पॉलिस और वैक्स में क्या है अंतर?

कब करें किसका प्रयोग:

ये बात समझना भी बेहद ही जरूरी होता है कि आपको अपनी कार पर वैक्स और पॉलिस का प्रयोग कब करना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले अपनी कार को धुलें और उसे सुखने दें। जब आपकी कार की बॉडी पूरी तरह से सूख जाये तो अपनी हथेलियों को कार की बॉडी पर स्पर्श करायें। यदि बॉडी बिलकुल स्मूथ महसूस हो तो आपकी कार पर केवल वैक्स करने की जरूरत है।

खबर काम की: जानिए, कार पॉलिस और वैक्स में क्या है अंतर?

इसके लिए आप कार के मैनुअल में दिये गए निर्देशों के अनुसार वैक्स अप्लाई करना होगा और फिर मुलायम सूती कपड़े से वैक्स को बॉडी से पोछ देना होगा। इसके अलावा यदि आपकी कार की बॉडी पर थोड़ा फम्बल या फिर खुरदुरापन महसूस हो तो आपको अपनी कार पर पॉलिस करने की जरूरत होती है। पॉलिस करने के बाद आप अपनी कार पर वैक्स का इस्तेमा​ल कर सकते हैं।

खबर काम की: जानिए, कार पॉलिस और वैक्स में क्या है अंतर?

कॉम्बो प्रोडक्ट्स:

आज कल बाजार में कॉम्बो प्रोडक्ट्स का चलन खास पर देखने को मिल रहा है। ज्यादातर कंपनियां कॉम्बो प्रोडक्ट्स के नाम आपको वैक्स और पॉलिस दोनों का काम्बीनेशन बेच रही हैं। इसके लिए सेल्समैन आपको तमाम तरह की दलीलें भी दे सकता है। लेकिन इस कॉम्बो प्रोडक्ट्स को खरीदने से पहले इस बात की तस्दीक कर लें कि आखिर में आप जिस प्रोडक्ट को खरीद रहे हैं क्या उसी की आपको जरूरत है। इसके लिए आप प्रोडक्ट के बॉटल या ​बॉक्स पर भी डिटेल में पढ़ सकते हैं। यदि आपको लगता है कि ये सही उत्पाद है तभी उसका चयन करें।

खबर काम की: जानिए, कार पॉलिस और वैक्स में क्या है अंतर?

कैसे चमकायें अपनी कार:

  • सबसे पहले अपनी कार को पानी से धुलें और बॉडी पर लगे धूल मिट्टी आदि को ठीक ढंग से साफ करें।
  • इसके बाद आप अपनी कार पर हल्के सैंपू का प्रयोग करें, भूल कर भी डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें।
  • कार को अच्छी तरह से धुलने के बाद उसे छोड़ दें और सुखने दें।
  • कार की बॉडी के पानी को सुखाने के लिए किसी भी प्रकार के कपड़े आदि का इस्तेमाल न करें, धैर्य रखें और उसे सुखने दें।
  • सुखने के बाद कार की सतह की जांच अपने हथेलियों से करें और यदि आपको लगता है तो पॉलिस या फिर वैक्स का प्रयोग करें।
  • यदि बॉडी खुरदरी नजर आ रही है या फिर कोई हिस्सा ​डल दिख रहा है तो वहां पर पॉलिस का प्रयोग करें।
  • पॉलिस का प्रयोग करने के बाद हल्के हाथों से सुती पकड़े से उसे साफ करें।
  • इसके बाद कार की बॉडी पर वैक्स का प्रयोग करें और फिर उसे सुखने के बाद सुती कपड़े से साफ कर दें।
  • सबसे आखिर में बिलकुल साफ सुती कपड़े का प्रयोग बॉडी पर चमक लाने के लिए करें।
  • खबर काम की: जानिए, कार पॉलिस और वैक्स में क्या है अंतर?

    निष्कर्ष:

    पॉलिस आपकी कार के बॉडी को एक कोटिंग करता है जो कि बॉडी में बिलकुल नई जैसी चमक के साथ साथ बॉडी सरफेस पर लगे किसी स्क्रैच आदि को भी दूर करता है। लेकिन यदि इसके प्रयोग के बाद भी आपकी कार की बॉडी में वो चमक वापस नहीं आती है तो समझ लीजिए कि आपकी कार को दुबारा पेंट करवाने की जरूरत है। वहीं वैक्स आपकी कार की स्मूथ बॉडी सरफेस को एक लेयर से सुरक्षित रखता है।

    खबर काम की: जानिए, कार पॉलिस और वैक्स में क्या है अंतर?

    हालांकि यदि आप अपनी कार को ज्यादा देर तक सीधे धूप के संपर्क में रखते हैं तो ये पिघलकर आपकी कार की बॉडी से हट भी जाता है। तो कोशिश करें कि आप अपनी कार को ज्यादा से ज्यादा छांव में रखें इससे आपकी कार का बॉडी पेंट भी डल होने से बचेगा। डॉर्क कलॅर जैसे, रेड, ब्लैक, ग्रील, ब्लू इत्यादि की कारों में ये समस्या ज्यादा देखी जाती है। इन रंगों की कारों का पेंट जल्दी डल पड़ जाता है।

    खबर काम की: जानिए, कार पॉलिस और वैक्स में क्या है अंतर?

    उम्मीद है कि आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। आप कार पॉलिस और वैक्स में अंतर समझ गये होंगे। यदि आपके जेहन में ऐसा ही कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं। हम एक लेख के माध्यम से आपके प्रश्नों का जवाब देंगे।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टिप्‍स #tips
English summary
Car Wax Vs Polish Differences. Read in Hindi.
Story first published: Monday, December 24, 2018, 18:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X