भयानक गर्मी में कैसे रखें अपनी कार का ख्‍याल

By Ashwani

पूरा देश इस समय भयानक गर्मी से बेहद ही परेशान है। गर्मी से बचने के लिये हम लाखों जतन करते रहते हैं यहां तक कि हम अपने स्‍वास्‍थ को लेकर भी काफी सचेत रहते हैं। लेकिन हम अपना और अपने परिवार का ख्‍याल तो रख सकते हैं, क्‍योंकि यदि हमे या फिर हमारे परिजनों को गर्मी से कोई परेशानी होती है तो वो हमें इस बात की जानकारी दे देते हैं।

जरूर देखें • इन रोचक खबरों को पढ़ आप हैरान हो जायेंगे

लेकिन उनका क्‍या जो निर्जीव हैं, जो आपसे कुछ बोल नहीं सकते। जी हां, हम बात कर रहें हैं उन चीजों की जिनमें जान नहीं होती। यानी की हमारे घर के उपकरण, वस्‍तु या फिर हमारी खुद की कार। इन पर भी गर्मी का बुरा प्रभाव पड़ता है, और इन्‍हें भी गर्मी से बचाने की उतनी ही जरूरत होती है जितनी की हमें खुद को। आज हम आपको अपने इस लेख में ये बतायेंगे कि आप गर्मी में अपनी कार को कैसे बेहतर रख सकते हैं।

तो गर्मी में ऐसे रहेगी आपकी कार

तो गर्मी में ऐसे रहेगी आपकी कार "कूल"

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्लिक करें और जानियें कैसे आप अपनी कार की देखभाल इस भयानक गर्मी में कर सकते हैं।

1 • कूलैंट

1 • कूलैंट

कूलैंट सिस्‍टम कार का सबसे अभिन्‍न अंग होता है। लांग ड्राइव या फिर भयानक गर्मी के समय इसका स्‍तर काफी उंचा हो जाता है जिससे कि आपकी कार गर्म हो जाती है। यदि आपकी कार का कूलैंट सिस्‍टम ठीक प्रकार से कार्य नहीं करेगा तो आपकी कार ओवर हीट हो जायेगी और इससे इंजन के सीज होने का भी खतरा बना रहता है। तो गर्मी के समय जब आपकी कार गर्म हो रही हो तो आप अपनी कार के रेडिएटर कैप को खोल दें, ध्‍यान दें कि इस समय कार का इंजन ओवर हीट न हो नहीं तो आप जल सकते हैं।

2 • एअर कंडिशनर

2 • एअर कंडिशनर

एअर कंडिशनर गर्मी के मौसम में प्रयोग किया जाने वाला सबसे बेहतर उपकरण होता है। ये आपकी कार को आपके अनुसार ठंडा बनाये रखता है। लेकिन समयानुसार इसकी जांच और सर्विसिंग कराते रहें ताकी आपको गर्मी से निजात मिल सके। क्‍योंकि एसी खुद बहुत ज्‍यादा गर्मी को रीलिज करता है।

3 • ब्रेक

3 • ब्रेक

ब्रेक किसी भी वाहन का सबसे महत्‍वपूर्ण पार्ट में से एक होता है, और इसकी महत्‍वता और भी बढ़ जाती है जब आप लांग ड्राइव पे होते हैं। जी हां, गर्मी में ब्रेक के ग्रीफ हीट होकर जल्‍दी से घिस जाते हैं। जिसके कारण जब आप ब्रेक अप्‍लाई करते हैं तो आपकी कार रूकने के लिये ज्‍यादा समय लेती है। आपको गर्मी के शुरूआत में ही अपने ब्रेक पैड की जांच कर लेनी चाहिये।

4 • कार की पार्किंग

4 • कार की पार्किंग

गर्मी के मौसम में कार की पार्किंग को विशेष ध्‍यान में रखकर करना चाहिये। प्रयास करना चाहिये आप अपनी कार किसी गैराज, पार्किंग लॉट या फिर शेड के नीचे करें। यदि आपको ऐसी कोई जगह नहीं मिलती है तो आप अपनी कार को किसी पेड़ के छाये में भी खड़ी कर सकते हैं। देर तक धूप में खड़ी रहने के बाद तत्‍काल कार के एसी को ऑन न करें कुछ देर तक विंडो को नीचे करके चलायें फिर कार के एसी को ऑन करें।

5 • इंजन ऑयल

5 • इंजन ऑयल

ऑयल यानी की मोबिल, आपकी कार के इंजन की जान होती है। जी हां, जितना बेहतर आपका मोबिल होगा उतनी ही बेहतर आपके कार की लाईफ होगी। समय-समय पर कार के इंजन ऑयल को चेक करें और उसे बदलते रहें। सिंथेटिक ऑयल आपके कार के लिये बेहतर होगा।

6 • टॉयर

6 • टॉयर

गर्मी के मौसम में कार के पहियों को विशेष ध्‍यान रखना बेहद ही जरूरी होता है। क्‍योंकि भीषण गर्मी के चलते आपके पहियों की हवा निकलना एक सामान्‍य प्रक्रिया है। इसलिये समय-समय पर कार के पहियों के प्रेशर की जांज जरूर करायें।

7 • वाइपर

7 • वाइपर

कार के वाइपर की देख-रेख गर्मी के मौसम में, ये पढ़कर आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा। लेकिन ये सच है कि, इनकी देखभाल भी बेहद ही जरूरी होती है। क्‍योंकि भयानक गर्मी के कारण वाइपर के रबर हीट होकर टूट जाते हैं। गर्मी में वाइपर का प्रयोग भी कम होता है इसलिये एक ही अवस्‍था में पड़े रहने के कारण ये हालत होती है। इसलिये समय-समय पर वाइपर का प्रयोग करते रहें और उनका ध्‍यान रखें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Taking care of your car is very important thing. Here we are giving some tips about how to you can keep your car cool in heavy summer? Check out car care tips in summer season through pictures.
Story first published: Monday, June 1, 2015, 14:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X