Monsoon Car Care Tips: मानूसन में इन उपायों को अपना कर बचें सड़क हादसों से

भारत में बारिश का मौसम जल्द ही शुरू होने वाला है तथा अक्सर देखा जाता है कि इस मौसम में बहुत सड़क हादसे होते है। इसलिए हम अपने पाठकों के लिए कुछ उपाए लेकर आये है जिनका प्रयोग करके किसी भी प्रकार की घटना को टाल सकते है।

आइये जानते है क्या है उपाय:

मानूसन कार बाइक केयर सड़क हादसों से बचने के उपाय

1. वाहन की कराएं सर्विस - चाहे बाइक हो या कार मानसून के पहले अपने वाहन की अच्छी तरह से चेकिंग करा ले ताकि आने वाले दिनों में किसी प्रकार की समस्यां का सामना ना करना पड़े तथा बरसात से पहले वाहन सही अवस्था में हो।

मानूसन कार बाइक केयर सड़क हादसों से बचने के उपाय

हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों के लिए 20 जुलाई तक फ्री मानसून चेकअप कैंप का आयोजन किया है। जिसमें ग्राहकों को पूरी तरह से मुफ्त में वाहन की सर्विस चेकअप कराने का मौका दिया जा रहा है। समय समय पर कंपनिया इस तरह के ऑफर लाती रहती है।

मानूसन कार बाइक केयर सड़क हादसों से बचने के उपाय

2. बेहतर टायर - कार व बाइक के टायर को एक बार मानसून में बाहर निकलने से जरूर चेक कर लें अगर टायर घिस चुके है तथा ग्रिप बनानें में दिक्क्त कर रही है तो उसे तुरंत ही बदल दे। अक्सर बारिश के बाद वाहन के फिसलने का खतरा बना रहता है।

मानूसन कार बाइक केयर सड़क हादसों से बचने के उपाय

3. गति रखें धीमी - अगर आप घर या ऑफिस से निकलने वाले है और बारिश हुई है तो कार व बाइक को धीमी जाती से चलाये तथा वाहन पर अपना नियंत्रण बनायें रखें ताकि किसी भी परिस्थिति में वाहन को संभाला जा सके।

मानूसन कार बाइक केयर सड़क हादसों से बचने के उपाय

अक्सर देखा गया है कि लोग हड़बड़ी में होने के कारण वाहन तेज गति से चलाने लग जाते है तथा वाहन पर अपना नियंत्रण खो देते है और यह कारण बड़ी दुर्घटना का नतीजा बन जाता है। इसलिए बारिश के बाद कार व बाइक चलाते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखें।

मानूसन कार बाइक केयर सड़क हादसों से बचने के उपाय

4. क्वालटी वाला हो हेल्मेट - बाइक चलाते समय हेल्मेट जरूर पहनना चाहिए लेकिन बारिश के मौसम में और भी आवश्यक हो जाता है। लेकिन सिर्फ हेल्मेट होना जरूरी नहीं है, वह बेहतर क्वालिटी का ISI मार्क वाला हेल्मेट होना चाहिए ताकि किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।

मानूसन कार बाइक केयर सड़क हादसों से बचने के उपाय

इसके साथ ही बारिश के समय हेल्मेट पर अक्सर फॉग जम जाती है तथा इसके लिए जरूरी है कि एंटी फॉग वाले हेल्मेट का प्रयोग किया जाए या अतिरिक्त उपकरण हेल्मेट में लगाया जाए। जिससे वाहन चलाने के समय साफ और बेहतर दिखाई देगा।

मानूसन कार बाइक केयर सड़क हादसों से बचने के उपाय

5. ब्रेक पर दे ध्यान - कार व बाइक के ब्रेक बारिश के दिनों के लिए अवश्य ठीक करा ले ताकि कहीं भी अचानक ब्रेक लगाने पर कोई दुर्घटना ना हों। बरसात ब्रेक में पानी चला जाता है जिस वजह से ब्रेक के खराब होने का खतरा बना रहता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Car and Bike Precaution Before Riding in Monsoon. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X